Uttar Pradesh Sadhu Pension Yojana 2022-23| Apply Online

Uttar Pradesh Sadhu Pension Yojana

हमारे देश में साधु-संतों को सामान की दॄष्टि से देखा जाता है | जैसा की हम जानते ही हैं की देश में गरीबी अब भी बरकरार है और साधु-संतों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है क्यंकि एक तो वैसे ही इनका जीवन इतना कठिन होता है ऊपर से बढ़ती महंगाई के चलते इन्हे बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है | इन्ही परिस्थतियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के वृद्ध लोगों व किसानों के साथ-साथ साधू-संतों को भी पेंशन देने के लिए “उत्तर प्रदेश साधू पेंशन योजना” की शुरुआत की है | आइये आपको इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं|

UP Sadhu Pension yojana

राज्य के साधु-संतों को पेंशन प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना की शुरुआत की गयी जिसके अंतर्गत प्रतिमाह साधु-संतों को 400 से 500 रूपए की राशि पेंशन के तौर पर प्रदान कराई जाएगी | उत्तर प्रदेश सरकार कई प्रकार की सरकारी योजना को आम जनता के लाभ के लिए शुरू करती है जैसे की up laptop yojana| पेंशन द्वारा मिली राशि से साधु-संतों को अपना जीवन यापन करने में सहायता मिलेगी जिसका लाभ केवल 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के साधु-संत ही उठा सकते हैं | इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य राज्य के वृद्ध व अक्षम साधु-संतों को सहायता प्रदान करना है जिससे उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े और वह सही से अपना गुजरा कर सकें |योजना में नामंकन कराने के लिए 21 जनवरी से 30 जनवरी 2020 तक शिविर भी लगाए जाएंगे |

यूपी साधु पेंशन योजना पात्रता

  • आवेदक की उम्र 60 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक साधु-संत होना चाहिए |
Uttar Pradesh Sadhu Pension Yojana1

उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना | Online Apply

ऊपर हमने आपको योगी साधु पेंशन योजना, UP Sadhu Pension Scheme, उप्र साधु पेंशन योजना, साधु पेंशन यूपी 2020 आदि की जानकारी दी है जिसे आप अपने दोस्तों, परिजनों व सोशल मीडिया के साथ साझा कर सकते हैं |

योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न निर्देशों का पालन करें-

  • सबसे पहले दिए गए link पर क्लिक करें |
  • अब ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुल कर आएगा |
  • फॉर्म सभी पूछी गयी जानकारी को ध्यान पूर्वक पड़ें व भरें |
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें |
  • आपका फॉर्म भरा हुआ माना जाएगा |

आप इस योजना के लिए आवेदन सरकार द्वारा लगाए गए शिवरों में भी जाकर करा सकते हैं |

2020 update

About the author

admin