Contents
- 1 Urdu Shayari About Love
- 2 Urdu Sad Shayri
- 3 Urdu Shayari in Hindi
- 4 Urdu Shayari Image
- 5 Urdu Shayari on Dosti
- 6 Romantic Urdu Shayari
- 7 Urdu Shayari on Mohabbat
- 8 Urdu Shayari in English
- 9 Urdu Shayari by Allama Iqbal
- 10 Sher o Shayari in Urdu
- 11 Urdu Shayari Funny
- 12 Urdu Shayari Friendship
- 13 Urdu Shayari Status
- 14 Urdu Shayari for Friends
- 15 Urdu Shayari Mirza Ghalib
- 16 Urdu Shayari Bewafa
- 17 2 Line Urdu Shayari
- 18 Urdu Shayari for Teachers
उर्दू शायरियाँ शायरों की समृद्ध Tradition है और इसके अनेकों प्रकार है। अपने एहसास को अल्फाज़ों के एक समूह के जरिये २ पंक्तियों में व्यक्त कर देने हुनर को ही शायरी कहा जाता है। आज के वक्त में यह Cultures of South Asia का एक Important Part बन गया है। According to Naseer Turbi मीर अनीस, मिर्ज़ा ग़ालिब, मीर तकी मीर, जोश मलीहाबादी और अल्लामा इकबाल उर्दू के 5 मुख्य शायर/कवि है। जो कि Ishq, Comedy, Dard और Sad Love जैसे विषयों पर शायरियाँ लिखते थे।
आज हम इस Article में Latest Urdu Shayari on Life के जरिये आपके लिए Urdu Shayari Zindagi, Yaad Shayari in Urdu, Urdu Shayari Good Morning और Top Urdu Shayari on Maa , for Girlfriend पर कुछ बेहतरीन शायरियाँ प्रस्तुत कर रहे है। जिन्हे आप अपने Friends को for Birthday व् Dua देने के लिए shero shayari, image ke sath उन्हें send कर सकते है और आप इन्हे DP एवं Wallpaper के तौर पर Use कर सकते है।
Urdu Shayari About Love
आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है
भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है
- वसीम बरेलवी
Click To Tweet
दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं
- जिगर मुरादाबादी
Click To Tweet
हम भी क्या ज़िंदगी गुज़ार गए
दिल की बाज़ी लगा के हार गए
- दाग़ देहलवी
Click To Tweet
बक रहा हूँ जुनूँ में क्या क्या कुछ
कुछ न समझे ख़ुदा करे कोई
- मिर्ज़ा ग़ालिब
Click To Tweet
मेरे रोने की हक़ीक़त जिसमें थी
एक मुद्दत तक वो काग़ज़ नम रहा
- मीर
Click To Tweet
इस रास्ते के नाम लिखो एक शाम और
या इस में रौशनी का करो इंतिज़ाम और
- दुष्यंत कुमार
Click To Tweet
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते
- गुलज़ार
Click To Tweet
आज देखा है तुझ को देर के बाद
आज का दिन गुज़र न जाए कहीं
- नासिर काज़मी
Click To Tweet
कुछ फैसला तो हो कि किधर जाना चाहिए
पानी को अब तो सर से गुज़र जाना चाहिए
- परवीन शाकिर
Click To Tweet
Urdu Sad Shayri
वो दिल ही क्या तेरे मिलने की जो दुआ न करे
मैं तुझे भूल के ज़िंदा रहूं ख़ुदा न करे
- क़तील शिफ़ाई
Click To Tweet
आप की याद आती रही रात भर
चश्म-ए-नम मुस्कुराती रही रात भर
- मख़दूम मुहिउद्दीन
Click To Tweet
आँखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमाँ हो
नज़रों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है
- जाँ निसार अख़्तर
Click To Tweet
Urdu Shayari Judai
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा
- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
Click To Tweet
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से
- साहिर लुधियानवी
Click To Tweet
दर्द ऐसा है कि जी चाहे है ज़िंदा रहिए
ज़िंदगी ऐसी कि मर जाने को जी चाहे है
- कलीम आजिज़
Click To Tweet
और तो क्या था बेचने के लिए
अपनी आँखों के ख़्वाब बेचे हैं
- जौन एलिया
Click To Tweet
धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो
- निदा फ़ाज़ली
Click To Tweet
चाहिए ख़ुद पे यक़ीन-ए-कामिल
हौसला किस का बढ़ाता है कोई
- शकील बदायुनी
Click To Tweet
अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो
- मुनव्वर राना
Click To Tweet
मैं आज भी रखती हूँ अपने दोनों हाथो का ख्याल
न जाने उसने कौन सा हाथ पकड़ कर कहा होगा
मुझे तुम से मुहब्बत है ..!!
Click To Tweet
Urdu Shayari in Hindi
आसान नहीं है हमसे यूँ शायरी में जीत पाना …..
हम हर एक लफ्ज़ मोहब्बत में हार कर लिखते हैं .
Click To Tweet
हो सकती है मोहब्बत ज़िन्दगी में दोबारा भी
बस हौसला हो एक दफा फिर बर्बाद होने का
Click To Tweet
यादें उन्ही की आती हैं जिन से कुछ तालुक हो
हर शख्स मोहब्बत की नज़र से देखा नहीं जाता …
Click To Tweet
इतना आसान नहीं शहर-ऐ -मोहब्बत का पता
खुद भटकते हैं यहां राह बताने वाले …
Click To Tweet
मैं अश्क़ हूँ
मैं अश्क़ हूँ मेरी आँख तुम हो
मैं दिल हूँ मेरी धडकन तुम हो
मैं जिस्म हूँ मेरी रूह तुम हो
मैं जिंदा हूँ मेरी ज़िन्दगी तुम हो
मैं साया हूँ मेरी हक़ीक़त तुम हो
मैं आइना हूँ मेरी सूरत तुम हो
मैं सोच हूँ मेरी बात तुम हो
मैं मुकमल हूँ जब मेरे साथ तुम हो
मैं तुम मैं हूँ अब तुम ही हो , अब तुम ही हो
Click To Tweet
मोहब्बत की आग
करते है मोहब्बत और जताना भूल जाते है
पहले खफा होते हैं फिर मनना भूल जाते है
भूलना तो फितरत सी है ज़माने की
लगाकर आग मोहब्बत की बुझाना भूल जाते है
Click To Tweet
किस्मत
हम ने भी मोहब्बत की थी मगर
कुछ भी न मिला हसरत के सिवा
तुम ने भी हमें इलज़ाम दिया
क्या कहें इसे किस्मत के सिवा
Click To Tweet
मुहब्बत की जुबां
जुबां तो कह नहीं सकती , तम्हें एहसास तो होगा
मेरी आँखों को पढ़ लेना मुझे तुम से मुहब्बत है
Click To Tweet
Urdu Shayari Image

chandni raat badi…
Urdu Shayari on Dosti
उसे मोहब्बत कहते हैं
आसानी से कोई मिल जाये तो वो किस्मत का साथ है ,”दोस्तों ”
सब कुछ खो कर भी , जो न मिली उसे मोहब्बत कहते हैं .
Click To Tweet
मुहब्बत और दर्द
इस बहते दर्द को मत रोको
यह तो सजा है किसी के इंतज़ार की
लोग इन्हे आंसू कहे या दीवानगी
पर यह तो निशानी हैं किसी के प्यार की …!
Click To Tweet
मुहब्बत का अंजाम
प्यार का अंजाम कौन सोचता है ,
चाहने से पहले नियत कौन देखता है .
मुहब्बत है एक अँधा एहसास ,
करते हैं सब पर मुकाम कौन जानता है
Click To Tweet
मुहब्बत और ग़म
माना की तुम्हें मुझसे ज्यादा ग़म होगा ,
मगर रोने से यह ग़म कभी न काम होगा ,
जीत ही लेंगे दिल की नाकाम बाजियां हम ,
अगर मुहब्बत में हमारी दम होगा …
Click To Tweet
मुहब्बत के दीवाने
जिस बस में बैठी हो हसीनाएं
उस बस के सीसे चिटक ही जाते है
ड्राइवर चाहे जितनी तेज़ चलाये बस
दीवाने तो फिर भी लटक ही जाते है
Click To Tweet
मुहब्बत और किस्मत
किस्मत से अपनी मुझको हमेशा शिकायत रहेगी ,
जो न मिल सका उससे मुहब्बत रहेगी ,
कितने ही क्यों न आ जाएं रहो में ,
फिर भी दिल को उसी से चाहत रहेगी
Click To Tweet
गुरूर तो होना था उनको हमारी मोहब्बत की शिद्दत देख कर
मगर वो इस गरूर की सोच में हमारी कीमत भूल गए …
Click To Tweet
अजीब हालात होते हैं इस मुहब्बत में दिल के ,
उदास जब भी यार हो क़सूर अपना लगता है ..
Click To Tweet
मुझे छोड़ के वो खुश है तो शिकायत कैसी …!!
अब मैं उसे खुश भी न देख सकूँ तो मोहब्बत कैसी …!!
Click To Tweet
Romantic Urdu Shayari
क्या बुरा है के मैं मोहब्बत कर लूँ ,
लोग वैसे भी तो कहते हैं गुनहगार हूँ में ..
Click To Tweet
वो मेरी मोहब्बत से इंकार कर देता तो अच्छा होता ..,
.
ऐ दोस्त
.
वरना बर्बाद तो उसके इज़हार ने भी कर दिया
Click To Tweet
कहना ही पड़ा उसे यह खत पढ़कर हमारा …
कमबख्त की हर बात मोहब्बत से भरी है ….
Click To Tweet
हम ने आगोश-ऐ -मोहब्बत से ये सीखा है सबक ,
जिस को ज़िंदा नहीं रहना वो मुहब्बत कर ले …
Click To Tweet
क्या फर्क है दोस्ती और
मोहब्बत
में .. .. .. .. ..
.
.
रहते तो दोनों दिल में ही हैं
लेकिन ,
फर्क बस इतना है .. ..
.
.
बरसों बाद मिलने पर
मोहब्बत नज़र चुरा लेती है .. .. .. ..
और
दोस्ती ..
सीने से लगा लेती है ..!!
Click To Tweet
तुझी को पूछता रहा
बिछड़ के मुझ से , हलक़ को अज़ीज़ हो गया है तू ,
मुझे तो जो कोई भी मिला , तुझी को पूछता रहा
Click To Tweet
न जाने कौन
न जाने कौन सा आसब दिल में बसता है
के जो भी ठहरा वो आखिर मकान छोड़ गया …
Click To Tweet
मेरे दिल में
घर बना कर वो मेरे दिल में छोड़ गया है
न खुद रहता है न किसी और को बसने देता है
Click To Tweet
मेरे हम-सकूँ
मेरे हम-सकूँ का यह हुक्म था के कलाम उससे मैं कम करूँ ..
मेरे होंठ ऐसे सिले के फिर उसे मेरी चुप ने रुला दिया ……
Click To Tweet
Urdu Shayari on Mohabbat

tum chaho ya na chaho…
न आना तेरा
ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा
ऐसे आने से तो बेहतर था न आना तेरा
Click To Tweet
यह शब-ऐ-हिजर
यह शब-ऐ-हिजर तो साथी है मेरी बरसों से
जाओ सो जाओ सितारों के मैं ज़िंदा हूँ अभी
Click To Tweet
ज़रा ठहर जाओ
थकी थकी सी फ़िज़ाएं , बुझे बुझे से तारे
बड़ी उदास गहरी रातें है , ज़रा ठहर जाओ
Click To Tweet
दस्तक की तमन्ना
उजड़े हुए घर का मैं वो दरवाज़ा हूँ “मोहसिन”
दीमक की तरह खा गयी जिसे तेरी दस्तक की तमन्ना
Click To Tweet
बहलाया था दिल
मौजूद थी उदासी अभी पिछली रात की
बहलाया था दिल ज़रा सा के फिर रात हो गयी
Click To Tweet
वो कितना मेहरबान था
वो कितना मेहरबान था के हज़ारों ग़म दे गया “मोहसिन”
हम कितने खुदगर्ज निकले कुछ न दे सके “मुहब्बत ” के सिवा
Click To Tweet
पैग़ाम -ऐ -शौक
पैग़ाम -ऐ -शौक को इतना तवील मत करना ऐ “क़ासिद”
बस मुकतसर उन से कहना के आँखें तरस गयी हैं
Click To Tweet
यकीन दिल दो
तुम मेरे हो इस बात में कोई शक नहीं
तुम किसी और के नहीं होंगे इस बात का यकीन दिल दो
Click To Tweet
ख्वाहिशों का काफिला
ख्वाहिशों का काफिला भी अजीब ही है ग़ालिब
अक्सर वहीँ से गुज़रता है जहाँ रास्ता नहीं होता
हो चुकी ‘ग़ालिब’ बलायें सब तमाम
कोई , दिन , गैर ज़िंदगानी और है
अपने जी में हमने ठानी और है .
आतशे – दोज़ख में , यह गर्मी कहाँ ,
सोज़े -गुम्हा -ऐ -निहनी और है .
बारहन उनकी देखी हैं रंजिशें ,
पर कुछ अबके सिरगिरांनी और है .
दे के खत , मुहँ देखता है नामाबर ,
कुछ तो पैगामे जुबानी और है .
हो चुकी ‘ग़ालिब’, बलायें सब तमाम ,
एक मरगे -नागहानी और है .
Click To Tweet
Urdu Shayari in English
Somebody's memory has filled the wound
Now every breath is suspect
Click To Tweet
It can increase pain even more
Comfort the gals while you are
Click To Tweet
Wanted flowers but stones in hand,
We put stones in Agosh-e-Mohabbat ..
Click To Tweet
There should be no one like me foolish
Do what love says do not harm
Click To Tweet
God is found, humans are not found,
This thing is something that I have seen somewhere ..
Click To Tweet
Got up and kissed a few withered buds,
Neither did you celebrate like this - I have done it ..
Click To Tweet
Your days are passing by your innocent family
Neither Gila nor friends, nor complaint-e-zamana
Click To Tweet
In the courtyard of the emir, there is a shirir of richness,
Every time of theirs is also a skill in the past…
Click To Tweet
I am in your party
Do not change even after me Mojo-e-Guptagu
I'm gone yet i'm in your party
Click To Tweet
Merchant
You will be separated from me ..
You will be auctioned by the merchant ..
Click To Tweet
Tujhi ko puchta raha
Bichar ke mujh se, halaq ko aziz ho geya hai tu
Mujhe to jo koi mila, tujhi ko puchta raha
Click To Tweet
Na jane kaun
Na jane kaun sa aasaab dil mein basta hai
Ke jo bhi thehra wo aakhir makaan chod gaya
Click To Tweet
Urdu Shayari by Allama Iqbal
कोई दिन गर ज़िंदगानी और है
कोई दिन गर ज़िंदगानी और है
अपने जी में हमने ठानी और है
आतिश -ऐ -दोज़ख में ये गर्मी कहाँ
सोज़-ऐ -गम है निहानी और है
बारह देखीं हैं उन की रंजिशें ,
पर कुछ अब के सरगिरानी और है
देके खत मुँह देखता है नामाबर ,
कुछ तो पैगाम -ऐ -ज़बानी और है
हो चुकीं ‘ग़ालिब’ बलायें सब तमाम ,
एक मर्ग -ऐ -नागहानी और है .
Click To Tweet
फितरत -ऐ -इंसान
गुफ़्तुगू कीजिये के यह फितरत -ऐ -इंसान है “शाकेब”
जाले लग जाते हैं जब बंद मकान होता है
Click To Tweet
इश्क़ ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया
गैर ले महफ़िल में बोसे जाम के
हम रहें यूँ तश्ना-ऐ-लब पैगाम के
खत लिखेंगे गरचे मतलब कुछ न हो
हम तो आशिक़ हैं तुम्हारे नाम के
इश्क़ ने “ग़ालिब” निकम्मा कर दिया
वरना हम भी आदमी थे काम के
Click To Tweet
बाद मरने के मेरे
चंद तस्वीर-ऐ-बुताँ , चंद हसीनों के खतूत .
बाद मरने के मेरे घर से यह सामान निकला
Click To Tweet
दिया है दिल अगर
दिया है दिल अगर उस को , बशर है क्या कहिये
हुआ रक़ीब तो वो , नामाबर है , क्या कहिये
यह ज़िद की आज न आये और आये बिन न रहे
काजा से शिकवा हमें किस क़दर है , क्या कहिये
ज़ाहे -करिश्मा के यूँ दे रखा है हमको फरेब
की बिन कहे ही उन्हें सब खबर है , क्या कहिये
समझ के करते हैं बाजार में वो पुर्सिश -ऐ -हाल
की यह कहे की सर -ऐ -रहगुज़र है , क्या कहिये
तुम्हें नहीं है सर-ऐ-रिश्ता-ऐ-वफ़ा का ख्याल
हमारे हाथ में कुछ है , मगर है क्या कहिये
कहा है किस ने की “ग़ालिब ” बुरा नहीं लेकिन
सिवाय इसके की आशुफ़्तासार है क्या कहिये
Click To Tweet
दिल-ऐ -ग़म गुस्ताख़
फिर तेरे कूचे को जाता है ख्याल
दिल -ऐ -ग़म गुस्ताख़ मगर याद आया
कोई वीरानी सी वीरानी है .
दश्त को देख के घर याद आया
Click To Tweet
कोई दिन और
मैं उन्हें छेड़ूँ और कुछ न कहें
चल निकलते जो में पिए होते
क़हर हो या भला हो , जो कुछ हो
काश के तुम मेरे लिए होते
मेरी किस्मत में ग़म गर इतना था
दिल भी या रब कई दिए होते
आ ही जाता वो राह पर ‘ग़ालिब ’
कोई दिन और भी जिए होते
Click To Tweet
बज़्म-ऐ-ग़ैर
मेह वो क्यों बहुत पीते बज़्म-ऐ-ग़ैर में या रब
आज ही हुआ मंज़ूर उन को इम्तिहान अपना
मँज़र इक बुलंदी पर और हम बना सकते “ग़ालिब”
अर्श से इधर होता काश के माकन अपना
Click To Tweet
Sher o Shayari in Urdu

dil ke kone se…
हसरत दिल में है
सादगी पर उस के मर जाने की हसरत दिल में है
बस नहीं चलता की फिर खंजर काफ-ऐ-क़ातिल में है
देखना तक़रीर के लज़्ज़त की जो उसने कहा
मैंने यह जाना की गोया यह भी मेरे दिल में है
Click To Tweet
सारी उम्र
तोड़ा कुछ इस अदा से तालुक़ उस ने ग़ालिब
के सारी उम्र अपना क़सूर ढूँढ़ते रहे
Click To Tweet
साँस भी बेवफा
मैं नादान था जो वफ़ा को तलाश करता रहा ग़ालिब
यह न सोचा के एक दिन अपनी साँस भी बेवफा हो जाएगी
Click To Tweet
New Urdu Shayari About Life
जवाब
क़ासिद के आते -आते खत एक और लिख रखूँ
मैं जानता हूँ जो वो लिखेंगे जवाब में
Click To Tweet
इश्क़ में
बे-वजह नहीं रोता इश्क़ में कोई ग़ालिब
जिसे खुद से बढ़ कर चाहो वो रूलाता ज़रूर है
Click To Tweet
जन्नत की हकीकत
हमको मालूम है जन्नत की हकीकत लेकिन
दिल के खुश रखने को “ग़ालिब” यह ख्याल अच्छा है
Click To Tweet
शब-ओ-रोज़ तमाशा
बाजीचा-ऐ-अतफाल है दुनिया मेरे आगे
होता है शब-ओ-रोज़ तमाशा मेरे आगे
Click To Tweet
बेखुदी बेसबब नहीं ‘ग़ालिब
फिर उसी बेवफा पे मरते हैं
फिर वही ज़िन्दगी हमारी है
बेखुदी बेसबब नहीं ‘ग़ालिब’
कुछ तो है जिस की पर्दादारी है
Click To Tweet
कागज़ का लिबास
सबने पहना था बड़े शौक से कागज़ का लिबास
जिस कदर लोग थे बारिश में नहाने वाले
अदल के तुम न हमे आस दिलाओ
क़त्ल हो जाते हैं , ज़ंज़ीर हिलाने वाले
Click To Tweet
Urdu Shayari Funny
खुदा के वास्ते
खुदा के वास्ते पर्दा न रुख्सार से उठा ज़ालिम
कहीं ऐसा न हो जहाँ भी वही काफिर सनम निकले
Click To Tweet
वो निकले तो दिल निकले
ज़रा कर जोर सीने पर की तीर -ऐ-पुरसितम् निकले जो
वो निकले तो दिल निकले , जो दिल निकले तो दम निकले
Click To Tweet
तेरी दुआओं में असर
तेरी दुआओं में असर हो तो मस्जिद को हिला के दिखा
नहीं तो दो घूँट पी और मस्जिद को हिलता देख
Click To Tweet
लफ़्ज़ों की तरतीब
लफ़्ज़ों की तरतीब मुझे बांधनी नहीं आती “ग़ालिब”
हम तुम को याद करते हैं सीधी सी बात है
Click To Tweet
जिस काफिर पे दम निकले
मोहब्बत मैं नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का
उसी को देख कर जीते है जिस काफिर पे दम निकले
Click To Tweet
काफिर
दिल दिया जान के क्यों उसको वफादार , असद
ग़लती की के जो काफिर को मुस्लमान समझा
Click To Tweet
तमाशा
थी खबर गर्म के ग़ालिब के उड़ेंगे पुर्ज़े ,
देखने हम भी गए थे पर तमाशा न हुआ
Click To Tweet
तनहा
लाज़िम था के देखे मेरा रास्ता कोई दिन और
तनहा गए क्यों , अब रहो तनहा कोई दिन और
Click To Tweet
नज़ाकत
इस नज़ाकत का बुरा हो , वो भले हैं तो क्या
हाथ आएँ तो उन्हें हाथ लगाए न बने
कह सके कौन के यह जलवागरी किस की है
पर्दा छोड़ा है वो उस ने के उठाये न बने
Click To Tweet
Urdu Shayari Friendship
रक़ीब
कितने शिरीन हैं तेरे लब के रक़ीब
गालियां खा के बेमज़ा न हुआ
कुछ तो पढ़िए की लोग कहते हैं
आज ‘ग़ालिब ‘ गजलसारा न हुआ
Click To Tweet
मेरी वेहशत
इश्क़ मुझको नहीं वेहशत ही सही
मेरी वेहशत तेरी शोहरत ही सही
कटा कीजिए न तालुक हम से
कुछ नहीं है तो अदावत ही सही
Click To Tweet
तो धोखा खायें क्या
लाग् हो तो उसको हम समझे लगाव
जब न हो कुछ भी , तो धोखा खायें क्या
Click To Tweet
ग़ालिब
दिल से तेरी निगाह जिगर तक उतर गई
दोनों को एक अदा में रजामंद कर गई
मारा ज़माने ने ‘ग़ालिब’ तुम को
वो वलवले कहाँ , वो जवानी किधर गई
Click To Tweet
अपने खत को
हो लिए क्यों नामाबर के साथ -साथ
या रब ! अपने खत को हम पहुँचायें क्या
Click To Tweet
ऐसा भी कोई
“ग़ालिब ” बुरा न मान जो वैज बुरा कहे
ऐसा भी कोई है के सब अच्छा कहे जिसे
Click To Tweet
उल्फ़त ही क्यों न हो
उल्फ़त पैदा हुई है , कहते हैं , हर दर्द की दवा
यूं हो हो तो चेहरा -ऐ -गम उल्फ़त ही क्यों न हो .
Click To Tweet
आशिक़ का गरेबां
हैफ़ उस चार गिरह कपड़े की किस्मत ग़ालिब
जिस की किस्मत में हो आशिक़ का गरेबां होना
Click To Tweet
तमन्ना कोई दिन और
नादान हो जो कहते हो क्यों जीते हैं “ग़ालिब “
किस्मत मैं है मरने की तमन्ना कोई दिन और
Click To Tweet
Urdu Shayari Status
शमा
गम -ऐ -हस्ती का असद किस से हो जूझ मर्ज इलाज
शमा हर रंग मैं जलती है सहर होने तक ..
Click To Tweet
इश्क़
आया है मुझे बेकशी इश्क़ पे रोना ग़ालिब
किस का घर जलाएगा सैलाब भला मेरे बाद
Click To Tweet
जोश -ऐ -अश्क
ग़ालिब ‘ हमें न छेड़ की फिर जोश -ऐ -अश्क से
बैठे हैं हम तहय्या -ऐ -तूफ़ान किये हुए
Click To Tweet
‘ ग़ालिब ‘ कौन है
पूछते हैं वो की ‘ग़ालिब ‘ कौन है ?
कोई बतलाओ की हम बतलायें क्या
Click To Tweet
शब -ऐ -महताब
“ग़ालिब” छूटी शराब पर अब भी कभी कभी ,
पीता हूँ रोज़ -ऐ -अबरो शब -ऐ -महताब में
Click To Tweet
तग़ाफ़ुल-ऐ-ग़ालिब
करने गए थे उस से तग़ाफ़ुल का हम गिला
बस एक ही निगाह की बस ख़ाक हो गए
Click To Tweet
आरज़ू
रही न ताक़त -ऐ -गुफ्तार और अगर हो भी ,
तो किस उम्मीद पे कहिये के आरज़ू क्या है ..
Click To Tweet
दरो -ओ -दीवार – Mirza Galib
रात है ,सनाटा है , वहां कोई न होगा, ग़ालिब
चलो उन के दरो -ओ -दीवार चूम के आते हैं
Click To Tweet
खमा -ऐ -ग़ालिब
बहुत सही गम -ऐ -गति शराब कम क्या है
गुलाम -ऐ-साक़ी -ऐ -कौसर हूँ मुझको गम क्या है
तुम्हारी तर्ज़ -ओ -रवीश जानते हैं हम क्या है
रक़ीब पर है अगर लुत्फ़ तो सितम क्या है
सुख में खमा -ऐ -ग़ालिब की आतशफशनि
यकीन है हमको भी लेकिन अब उस में दम क्या है
Click To Tweet
Urdu Shayari for Friends

dil se khayal…
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत नहीं है ग़ालिब
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद
Click To Tweet
वफ़ा के ज़िक्र में ग़ालिब मुझे गुमाँ हुआ
वो दर्द इश्क़ वफाओं को खो चूका होगा ,
जो मेरे साथ मोहब्बत में हद -ऐ -जूनून तक था
वो खुद को वक़्त के पानी से धो चूका होगा ,
मेरी आवाज़ को जो साज़ कहा करता था
मेरी आहोँ को याद कर के सो चूका होगा ,
वो मेरा प्यार , तलब और मेरा चैन -ओ -क़रार
जफ़ा की हद में ज़माने का हो चूका होगा ,
तुम उसकी राह न देखो वो ग़ैर था साक़ी
भुला दो उसको वो ग़ैरों का हो चूका होगा !
Click To Tweet
क्या बने बात – Mirza Galib
नुक्ता चीन है , गम -ऐ -दिल उस को सुनाये न बने
क्या बने बात , जहाँ बात बनाये न बने
मैं बुलाता तो हूँ उस को , मगर ऐ जज़्बा -ऐ -दिल
उस पे बन जाये कुछ ऐसी , के बिन आये न बने
खेल समझा है , कहीं छोड़ न दे , भूल न जाये
काश ! यूँ भी हो के बिन मेरे सताए न बने
खेल समझा है , कहीं छोड़ न दे , भूल न जाये
Click To Tweet
काश ! यूँ भी हो के बिन मेरे सताए न बने
ग़ैर फिरता है लिए यूँ तेरे खत को कह अगर
कोई पूछे के ये क्या है , तो छुपाये न बने
इस नज़ाकत का बुरा हो , वो भले हैं , तो किया
हाथ आएं , तो उन्हें हाथ लगाये न बने
कह सकेगा कौन , ये जलवा गारी किस की है
पर्दा छोड़ा है वो उस ने के उठाये न बने
मौत की रह न देखूं ? के बिन आये न रहे
तुम को चाहूँ ? के न आओ , तो बुलाये न बने
इश्क़ पर ज़ोर नहीं , है ये वो आतिश ग़ालिब
के लगाये न लगे , और बुझाए न बने
Click To Tweet
उग रहा है दर-ओ -दीवार पे सब्ज़ा “ग़ालिब “
हम बयाबान में हैं और घर में बहार आई है ..
Click To Tweet
निकलना खुद से आदम का सुनते आये हैं लकिन
बहुत बेआबरू हो कर तेरे कूचे से हम निकले
Click To Tweet
यहाँ अब मेरे राज़दान और भी हैं
सितारों से आगे जहाँ और भी हैं
अभी इश्क़ के इम्तेहाँ और भी हैं
ताही ज़िंदगी से नहीं यह फिज़ाएँ
यहाँ सैंकड़ों कारवाँ और भी हैं
अगर खो गया एक नशेमन तो किया गम
मक़ामात-ऐ-आह-ओ-फ़िगन और भी हैं
तू शाहीन है , परवाज़ है काम तेरा
तेरे सामने आसमान और भी हैं
इसे रोज़-ओ-शब में उलझ कर न रह जा
कह तेरे ज़मान-ओ-मकाँ और भी हैं
गए दिन के तनहा था मैं अंजुमन में
यहाँ अब मेरे राज़दान और भी हैं
Click To Tweet
फूल की पती
फूल की पती से कट सकता है हीरे का जिगर
मर्दे नादाँ पर कलाम-ऐ-नरम-ऐ-नाज़ुक बेअसर
Click To Tweet
Urdu Shayari Mirza Ghalib

aisa kyun na dun…
अपनी फितरत में
अमल से ज़िन्दगी बनती है , जन्नत भी जहनुम भी
यह कहा की अपनी फितरत में न नूरी है न नारी है
Click To Tweet
जो लहू से तामीर हुए थे
देख कैसी क़यामत सी बरपा हुई है आशियानों पर इक़बाल
जो लहू से तामीर हुए थे , पानी से बह गए
Click To Tweet
हमराज़ बदल डालो
तस्कीन न हो जिस से वो राज़ बदल डालो
जो राज़ न रख पाए हमराज़ बदल डालो
तुम ने भी सुनी होगी बड़ी आम कहावत है
अंजाम का जो हो खतरा आग़ाज़ बदल डालो
पुर-सोज़ दिलों को जो मुस्कान न दे पाए
सुर ही न मिले जिस में वो साज़ बदल डालो
दुश्मन के इरादों को है ज़ाहिर अगर करना
तुम खेल वही खेलो अंदाज़ बदल डालो
ऐ दोस्त करो हिम्मत कुछ दूर सवेरा है
अगर चाहते हो मंज़िल तो परवाज़ बदल डालो
Click To Tweet
इश्क़ क़ातिल से
इश्क़ क़ातिल से भी मक़तूल से हमदर्दी भी
यह बता किस से मुहब्बत की जज़ा मांगेगा
सजदा ख़ालिक़ को भी इबलीस से याराना भी
हसर में किस से अक़ीदत का सिला मांगेगा
Click To Tweet
इक़बाल दुनिया तुझ से नाखुश है
बड़े इसरार पोशीदा हैं इस तनहा पसंदी में .
यह मत समझो के दीवाने जहनदीदा नहीं होते .
ताजुब क्या अगर इक़बाल दुनिया तुझ से नाखुश है
बहुत से लोग दुनिया में पसंददीदा नहीं होते .
Click To Tweet
बड़ा बे-अदब हूँ
तेरे इश्क़ की इन्तहा चाहता हूँ
मेरी सादगी देख क्या चाहता हूँ
भरी बज़्म में राज़ की बात कह दी
बड़ा बे-अदब हूँ , सज़ा चाहता हूँ
Click To Tweet
मुहब्बत की तमना है तो फिर वो वस्फ पैदा कर
जहाँ से इश्क़ चलता है वहां तक नाम पैदा कर
अगर सचा है इश्क़ में तू ऐ बानी आदम
निग़ाह -ऐ -इश्क़ पैदा कर
मैं तुझ को तुझसे ज़्यादा चाहूँगा
मगर शर्त ये है के अपने अंदर जुस्तजू तो पैदा कर
अगर न बदलू तेरी खातिर हर एक चीज़ तो कहना
तू अपनी आप में पहली अंडायज़ -ऐ -वफ़ा तो पैदा कर
Click To Tweet
आज फिर तेरी याद मुश्किल बना देगी
सोने से काबिल ही मुझे रुला देगी
आँख लग गई भले से तो डर है
कोई आवाज़ फिर मुझे जगा देगी
Click To Tweet
Urdu Shayari Bewafa
फूल को उड़ा ले गयी हवा
जब एक एक फूल को उड़ा ले गयी हवा
उस दिन बहार को मेरे घर का पता चला
Click To Tweet
जब उठा ले चले हमें चार लोग
उस दिन मेरे यार को मेरे प्यार का पता चला
Click To Tweet
दो जहाँ
है ज़िन्दगी के दो जहाँ
एक यह जहाँ एक वो जहाँ
Click To Tweet
इन दोनों जहाँ के दरम्यिान
बस फासला एक साँस का
Click To Tweet
जो चल रही तो यह जहाँ
जो रुक गई तो वो जहाँ
Click To Tweet
काश उन्हें भी कभी हमपे ऐतबार तो होता
काश उनका दिल इतना शख्त न होता ,
प्यार हमसे भी कभी उन्होंने किया होता ..
एक हम भी थे उनके चाहने वाले ,
काश उन्हें भी कभी हमपे ऐतबार तो होता ..
Click To Tweet
हमे तो मोहब्बत हो गयी
आप के साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी
आप से बात करते करते हमे आदत सी हो गयी
Click To Tweet
एक पल न मिलो बेचैनी सी लगती है
दोस्ती निभाते निभाते हमे तो मोहब्बत हो गयी
Click To Tweet
जिंदगी
ऐ जिंदगी मुझसे यूँ दग़ा न कर ,
मैं जिन्दा राहु ऐसी दुआ न कर ,
Click To Tweet
कोई छूता है उन्हें तो होती है जलन ,
ऐ हवा तू भी उन्हें छुआ न कर ..
Click To Tweet
मुझको अच्छा नहीं लगता
मुझको अच्छा नहीं लगता तेरा हर एक से मिलना ..
हर एक से मिलोगे तो आम हो जाओगे …
Click To Tweet
जान देने की इजाज़त
जान देने की इजाज़त भी नहीं देते हो
वरना मर जाएँ और मर के मना लें तुम को
Click To Tweet
2 Line Urdu Shayari
इस दौर की ज़ुल्मत में हर कल्बे परेशान को
वो दाग़े मुहब्बत दे जो चाँद को शर्मा दे
Click To Tweet
हंसी आती है मुझे हसरते इंसान पर
गुनाह करता है खुद और लानत भेजता है सैतान पर
Click To Tweet
मिटा दे अपनी हस्ती को अगर खुद मुर्तबा चाहे
की दाना खाक में मिलकर गुल ओ गुलज़ार बनता है
Click To Tweet
किसी के इश्क़ के हम-ओ-ख्याल थे हम भी कभी
गुजरे ज़माने में बहुत बा-कमाल थे हम भी कभी
Click To Tweet
Small Urdu Shayari
उसकी फितरत परिंदों सी थी मेरा मिज़ाज दरख़्तों जैसा
उसे उड़ जाना था और मुझे कायम ही रहना था
Click To Tweet
ढूंढ़ता फिरता हूँ ऐ इक़बाल अपने आप को
आप ही गोया मुसाफिर आप ही मंज़िल हूँ मैं
Click To Tweet
आसमान से दिल लगा बैठे
हुई हम से ये नादानी के तेरी महफ़िल में आ बैठे
हो के ज़मीन की खाक आसमान से दिल लगा बैठे
Click To Tweet
मिसल-ऐ-खुशबु
सुना है जिन की बातें मिसल-ऐ-खुशबु फैला जाती हैं
बहुत बिखरे हुए होते हैं ऐसे लोग अंदर से
Click To Tweet
वफ़ा
सारा शहर उस के “जनाज़े ” में था शरीक
” वफ़ा “निभाते नभते जो शख्स मर गया
Click To Tweet
Urdu Shayari for Teachers
कलंदर की वो बात
पानी पानी कर गयी मुझको कलंदर की वो बात
तू झुका जो ग़ैर के आगे न तन तेरा न मन तेरा
Click To Tweet
ऐ बेखबर
सौदागरी नहीं , यह इबादत खुदा की है
ऐ बेखबर ! जज़ा की तमन्ना भी छोड़ दे
Click To Tweet
ज़ख्मो से भर दिया सीना
किसी की याद ने ज़ख्मो से भर दिया सीना
हर एक सांस पर शक है के आखरी होगी
Click To Tweet
इक़रार -ऐ-मुहब्बत
इक़रार -ऐ-मुहब्बत ऐहदे-ऐ.वफ़ा सब झूठी सच्ची बातें हैं “इक़बाल”
हर शख्स खुदी की मस्ती में बस अपने खातिर जीता है
Click To Tweet
तेरी खिदमत के क़ाबिल
उम्र भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमत रही
मैं तेरी खिदमत के क़ाबिल जब हुआ तो तू चल बसी
Click To Tweet
दीदार -ऐ -यार
ज़माना आया है बे – हिजबी का , आम दीदार -ऐ -यार होगा ;
सकूत था पर्देदार जिसका वो राज़ अब आशकार होगा .
Click To Tweet
दर्द में इज़ाफ़ा
और भी कर देता है दर्द में इज़ाफ़ा
तेरे होते हुए गैरों का दिलासा देना
Click To Tweet
कोई ऐसा शख्स
जो पुकारता था हर घड़ी , जो जुड़ा था मुझसे लड़ी लड़ी
कोई ऐसा शख्स अगर कभी , मुझे भूल जाये तो क्या करूं
Click To Tweet
उम्र भर के साथ
उस मरहले को मौत भी कहते हैं दोस्तों
एक पल में टूट जाएँ जहाँ उम्र भर के साथ
Click To Tweet