Sorry Messages in Hindi – I Am Sorry Sms – Sorry Sms in Hindi for Girlfriend

Sorry sms in hindi

I’m Sorry Messages : हमारी Life में अनेकों बार ऐसा हो जाता है कि हम सभी बहुत बार जाने अनजाने में अपने Sister, Brother या अपने Parents का दिल दुख देते है। इसलिए आज हम Sorry Romantic Messages, Sorry Messages for Love और Sorry Break up Messages लाये है और जब आपका Crush, BF या आपकी Mom हमसे रूठ जाये तो उनको मनाने के लिए यह Sorry Sweet Messages और Sorry Cute Messages आपके बहुत काम आने वाले है।

जिन्हें आप to Friends, to GF, to Boss और to Her के साथ for Sir, for Teachers आदि को Send कर उनसे FORGIVE ME SMS के जरिये माफ़ी मांग सकते है। कुछ लोग Sorry Card Messages को for Not Attending Wedding और Sorry Text Messages 1000 Times के लिए Use करते है। आप Sorry Love Messages को Internet पर in Telugu, in Marathi, in Tamil और in Malayalam भाषा में भी देख सकते है। इसके साथ ही इस Formal Sorry को किसी की On Death के लिए इस्तेमाल भी कर सकते है or you can use For Whatsapp.

Sorry SMS for Boyfriend

भूल से भूल को भुला दो जरा, आशिक आपके है गले से लगा लो जरा, फिर ना करेंगे नराज़ आपको, अब तो थोडा मुस्कुरा दो जरा, सॉरी बेबी….!!@ Share on X खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो, देर हो गयी याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो, सॉरी डार्लिंग…!!@ Share on X दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया, रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया, हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा, हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया….!!@ Share on X आज एक वादा करते हैं तुमसे, मेरे लिए अब कोई नहीं ज्यादा है तुमसे, माफ़ कर दो जो रुसवा किया तुमको, गलती हमारी थी जो खुद से जुड़ा किया तुमको, i am sorry dear….!!@ Share on X तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी, तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी, क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर, जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी….!!@ Share on X हमारा तुमपे कोई हक तो नहीं है, फिर भी ये ज़रूर कहना चाहेंगे, हमारी ज़िन्दगी तुम मांगलो, मगर प्लीज उदास मत रहा करो, कीप स्मिलिंग…!!@ Share on X उसकी खुशियों के लिए लड़ें थे दुनियाँ से आज वो ही हमसे खफ़ा बैठे हैं क्या गुनाह हो गया हैं हमसे हम सर झुकायें सजा पाने बैठे हैं Share on X

Sorry Messages for Best Friend

देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से, मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है| न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता, जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता| Share on X चुप रहते है हम की कोई खफा ना हो जाये, हमसे कोई रुसवा ना हो जाये, बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है, डर लगता है कही वो भी जुदा ना हो जाये, अगर मैंने कुछ गलती कि हो तो माफ़ कर दो….!!@ Share on X बेशक इजाज़त है आपको रूठ जाने की, हमे तो आदत है मनाने की, अगर आप नहीं माने तो, हम परेशान कर देंगे मिस कॉल से सताने की, चलो अब रूठना-मनाना बंद करो|| Share on X पलभर में टूट जाये वो कसम नहीं, तुम्हे भूल जाये वो हम नहीं, तुम रूठी रहो इस बात में दम नहीं, तुम मनाने से न मनो इतने बुरे हम भी नहीं, i am sorry DEAR….!!@ Share on X ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्तों ज़रूर रहेगी, पास रहे ना रहे यादें ज़रूर रहेगी, अपनी ज़िन्दगी में हमेशा हस्ते रहना, क्यूंकि आपकी हसी में एक मुस्कान मेरी रहेगी, सॉरी हर्ट करने के लिए….!!@ Share on X इश्क ने हमे रोने भी नहीं दिया, गम ने हमे हसने भी नहीं दिया, रूठ के जब याद आये तुम्हारी तो, नींद ने भी हमारा साथ छोर दिया और हमे सोने नहीं दिया, सॉरी माय डार्लिंग….!!@ Share on X

Sorry Messages Images

Sorry Messages for Best Friend

Sorry SMS for Boyfriend

Sorry Messages for Girlfriend

नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे, अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे, कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते, गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते Share on X जान है मुझे ज़िन्दगी से प्यारी, जान के लिए कर दू कुर्बान कुछ भी, जान के लिये तोड़ दू यारी तुम्हारी, अब तो मान जाओ मनाने से, क्यूंकि तुम्ही हो जान हमारी i am sorry darling….!!@ Share on X पलभर में टूट जाये वो कसम नहीं, तुम्हे भूल जाये वो हम नहीं, तुम रूठी रहो इस बात में दम नहीं, तुम मनाने से न मनो इतने बुरे हम भी नहीं, i am sorry डिअर….!!@ Share on X खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो, देर हो गयी याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो। Share on X कभी सपने को भी दिल से लगाया करो, किसी के ख्वाबों में आया-जाया करो, जब भी जी हो कि कोई तुम्हें भी मनाये, बस हमें याद करके रूठ जाया करो। Share on X दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते है, जन्नतो में भी फूल खीला करते हैं, हमको काटा समझ कर छोर ना देना, काटा ही फूल की हिफाजत किया करते हैं, चलो अब माफ़ कर दो, i am sorry….!!@ Share on X

Sorry Messages for Husband

हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया, आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया, हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में, क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया Share on X हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें, कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए, हो सकता है तरस आ भी जाये आपको, पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये। Share on X दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया, रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया, हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा, हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया। Share on X निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी, आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी, माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की, लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी Share on X तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी, तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी, क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर, जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी। Share on X Galti hoi humes maan humne liya Galat hum the jaan humne liya Ab na karenge kuch aisa jo bura lage apko Ab ye dil me thaan humne liya.. I Am Sorry Dear Share on X

Sorry Messages for Wife

Is tarha humara imtehaan na lijiye, Yo khafaa hone ki wajha to bataa dijiye, Kar do maaf ager koi bhool hoi humse Aise baat na kar ke hume saza na dijiye. Share on X दिल उदास हैं तेरे चले जाने से हो सके तो मुसाफ़िर तू लौट आ तेरे क़दमों में सर झुकाये खड़े हैं हम तू बस एक बार सजा तो सुना जा Share on X इस कदर हमसे रूठ ना जाइये माना गलती हुई हैं हमसे पर ऐसे खामोश ना हो जाइये जो दोगे सजा होगी क़ुबूल हमें Share on X Bhool se bhool hoi bhoola do zara, Aashiq apke hai gale se laga lo zara, Fir na karege naraaz apko Ab to thoda muskura do zara. Share on X माना भूल हो गई हैं हमसे पर इस तरह रूठों ना मेरे सनम एक बार नज़रे उठा कर देखों हमें हम दौबारा ना करेंगे, ये खता, हैं कसम Share on X वो गुस्से में दूर से ही निहारा करते हैं क्या बात हैं जाने क्यूँ इतने खफ़ा लगते हैं कोई खता हुई हमसे तो बख्श दीजिये हम तो हर वक्त आप ही को याद किया करते हैं Share on X चाँद तो हमसे दूर हैं हम तो तेरे नूर पर फ़िदा हैं ना जाने तू रूठा क्यूँ हैं हमसे फिर भी सजा पाने खड़े हैं कबसे Share on X रूठ कर हमसे यूँ दूर जा बैठे हैं कहीं उनकी यादें सता रही हैं हमें हर वक्त यहीं कोई उनसे हमारी खता तो पूछ आइये हम सर झुकाये इंतजार में बैठे हैं यही Share on X

Sorry Messages in English

It Takes a Strong Person To Say Sorry. And An Ever Stronger Person To Forgive. Share on X I Know How Angry You Are & What You Must Be Going Through So I Hope, You Know How Sorry I Am For All That Happens Between Us. Please Forgive Me... Share on X A Teacher Asked: What is Forgiveness? A Little Girl Gave This Lovly Reply: It's The Wonderful Smell That a Flower Gives When It Is Being Crushed My Life. Share on X We Love Ourself Even After Making So Many Mistakes. Then How Can We Hate Others For Their Small Mistakes? Strange But True...! So Make Habit of Forgiving. Share on X I Dont Forgive People Cause I m Weak I Forgive Them Cause I m Strong Enough To Understand People Make Mistakes. Share on X Sometimes the Measure Of Friendship Isn't Ur Ability To Not Harm But Ur Capacity To Forgive Things Done To U & Ask Forgiveness For Ur Own Mistakes. Share on X Forgiveness… When It is Not Given in the Right Time or When It is Not Asked in the Right Time, You will Miss Something Precious in Your Life. Share on X Sometimes... You Forgive People Simply Because... You Still Want Them in Your Life. Share on X I've Committed a Sign To Make You Sad, And Am Realizing That Am Very Bad, So, Plz Forgive Me To Lessen The Grief, Ur Forgiveness Will Led To a Relief. Share on X I Forgave Your Broken Promises, I Forgave You From The Start. But One Thing I Won't Forgive, Is Your Breaking Of My Heart. Share on X

About the author

admin