बहुत बार ऐसा होता है की अनजाने में ही हम किसी अपने का दिन दुखा देते है पर उसका हमे अहसास नहीं होता| जब वे व्यक्ति आपकी लाइफ से हमेशा के लिए चला जाता है तो तब आपको अपनी गलती का पछतावा होता है| अगर आपसे कोई गलती हो तो माफ़ी मांगने में ही भलाई है इससे वे व्यक्ति आपकी गलती कोभूल जाता है| अगर आपका लाइफ पार्टनर या प्रेमी एवं प्रेमिका आपसे नाराज़ है और आप उससे माफ़ी माँगना चाहते है तो इस पोस्ट का इस्तेमाल करके माफ़ी मांग सकते है| आज के इस पोस्ट में हम आपको sorry shayari in hindi for girlfriend, sorry shayari in hindi font for girlfriend, sorry shayri in hindi for girlfriend, sorry shayari in hindi for gf, sorry shayari in hindi for girlfriend image, आदि की जानकारी देंगे|
Sorry Shayari In Hindi For Girlfriend
ये सॉरी शायरी व स्टेटस, संदेश, मेसेज समझ collection, माफी की शायरी, मेसेज, कोट्स, स्टेटस, Ishq Mein Mar Jana Shayari in Hindi, उद्धरण, एसएमएस, 2 Line Maut Shayari in Hindi, साहरी, sayaree अपनी जीएफ, यानी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड से सॉरी मांगने के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हैं| Couples, Him/her, Husband/Wife, Girlfriend/Boyfriend, GF/BF, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, प्रेमी, प्रेमिका, पति, पत्नी, दोस्त, या आदि के साथ फेसबुक, व्हाट्सप्प या अन्य किसी सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते हैं।
दुसरो को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो, जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो….!!@ Share on X खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो, देर हो गयी याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो, सॉरी डार्लिंग…!!@ Share on X देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से, मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है| न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता, जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता| Share on XSorry Shayari in Hindi For Girlfriend 140 Words
इन सॉरी की शायरी स्टेटस, Message, SMS, Quotes, WhatsApp Status, Sayings, Slogans किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection जिसे आप whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं|
Sorry Shayari For Gf in Hindi
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया, रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया, हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा, हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया….!!@ Share on X बेशक इजाज़त है आपको रूठ जाने की, हमे तो आदत है मनाने की, अगर आप नहीं माने तो, हम परेशान कर देंगे मिस कॉल से सताने की, चलो अब रूठना-मनाना बंद करो|| Share on X हमारा तुमपे कोई हक तो नहीं है, फिर भी ये ज़रूर कहना चाहेंगे, हमारी ज़िन्दगी तुम मांगलो, मगर प्लीज उदास मत रहा करो, कीप स्मिलिंग…!!@ Share on XSad Sorry Shayari in Hindi for Girlfriend
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी, तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी, क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर, जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी….!!@ Share on X ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्तों ज़रूर रहेगी, पास रहे ना रहे यादें ज़रूर रहेगी, अपनी ज़िन्दगी में हमेशा हस्ते रहना, क्यूंकि आपकी हसी में एक मुस्कान मेरी रहेगी, सॉरी हर्ट करने के लिए….!!@ Share on X इश्क ने हमे रोने भी नहीं दिया, गम ने हमे हसने भी नहीं दिया, रूठ के जब याद आये तुम्हारी तो, नींद ने भी हमारा साथ छोर दिया और हमे सोने नहीं दिया, सॉरी माय डार्लिंग….!!@ Share on XBest Sorry Shayari In Hindi For Girlfriend
पलभर में टूट जाये वो कसम नहीं, तुम्हे भूल जाये वो हम नहीं, तुम रूठी रहो इस बात में दम नहीं, तुम मनाने से न मनो इतने बुरे हम भी नहीं, i am sorry डिअर….!!@ Share on X पलभर में टूट जाये वो कसम नहीं, तुम्हे भूल जाये वो हम नहीं, तुम रूठी रहो इस बात में दम नहीं, तुम मनाने से न मनो इतने बुरे हम भी नहीं, i am sorry DEAR….!!@ Share on X दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते है, जन्नतो में भी फूल खीला करते हैं, हमको काटा समझ कर छोर ना देना, काटा ही फूल की हिफाजत किया करते हैं, चलो अब माफ़ कर दो, i am sorry….!!@ Share on XSorry Sms in Hindi for Girlfriend Shayari
जान है मुझे ज़िन्दगी से प्यारी, जान के लिए कर दू कुर्बान कुछ भी, जान के लिये तोड़ दू यारी तुम्हारी, अब तो मान जाओ मनाने से, क्यूंकि तुम्ही हो जान हमारी i am sorry darling….!!@ Share on X हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया, आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया, हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में, क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया Share on X नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे, अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे, कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते, गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते Share on XRomantic Sorry Shayari For Girlfriend in Hindi
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।
कभी सपने को भी दिल से लगाया करो,
किसी के ख्वाबों में आया-जाया करो,
जब भी जी हो कि कोई तुम्हें भी मनाये,
बस हमें याद करके रूठ जाया करो।
निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी,
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी,
माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की,
लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी
I Am Sorry Shayari for Girlfriend in Hindi
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।
Heart Touching Sorry Shayari in Hindi for Girlfriend
Bhool se bhool hoi bhoola do zara,
Aashiq apke hai gale se laga lo zara,
Fir na karege naraaz apko
Ab to thoda muskura do zara.
Galti hoi humes maan humne liya
Galat hum the jaan humne liya
Ab na karenge kuch aisa jo bura lage apko
Ab ye dil me thaan humne liya..
I Am Sorry Dear
Is tarha humara imtehaan na lijiye,
Yo khafaa hone ki wajha to bataa dijiye,
Kar do maaf ager koi bhool hoi humse
Aise baat na kar ke hume saza na dijiye.