Maafi ki Shayari: हमारी जीवन में सबसे मुश्किल चीजों में से एक यह है कि हमसे कोई नाराज़ हो जाए और हमें उनको हर हाल में मानना हो | इसके लिए लोग “I am Sorry” बोलते हैं पर यह इतना आसान नहीं है दोस्तों| बहुत से लोग कहते हैं, “मैं माफी चाहता हूँ” बिना सोचे और निराश्रित क्योंकि वे आगे बढ़ना चाहते हैं पर यह सही तरीका नहीं है आज हम आपको बताएंगे की किसी से माफ़ी कैसे मांगे| जानिये हमारे दिए हुए सॉरी मेसेज, समझ collection, कोट्स, स्टेटस, विश (wishes), उद्धरण, कविता, kavita, poem, एसएमएस, साहरी, sayaree, उद्धरण, messages, msg, एसएमएस हिंदी फॉण्ट Status for sorry आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं|
गलती शायरी
गलती की है तो माफ़ कर ,
मगर यूँ ना नजरअंदाज कर Share on X
धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं,
हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं,
आंसू निकल आये जब वो याद आ गए,
जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं Share on X
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है। Share on X
maaf karna shayari in hindi
इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजिये,
खफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजिये,
माफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खता,
पर याद न करके हमें सजा तो न दीजिये। Share on X
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से। Share on X
सॉरी शायरी हिंदी
साथ ही आप Sorry Love Shayari in Hindi for Girlfriend व 2 Line Maut Shayari in Hindi भी देख सकते हैं|
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना, हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना, दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं, पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना। Share on Xmaafi maang na pic shyari
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया। Share on X
माफ़ी मांगना और मनाना हिंदी शायरी
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते। Share on X
sorry wali shayari
निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी,
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी,
माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की,
लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी। Share on X
माफी मांगने के लिए शायरी
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे, अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे, कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते, गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते। Share on Xगलती की माफी माँगने के लिए शायरी
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया। Share on X
mafi dard shayari
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना। Share on X
Sorry Shayari for Girlfriend
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से। Share on X
Sorry Shayari for Boyfriend
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया। Share on X
रूठे यार को मनाने की शायरी
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए। Share on X
कभी सपने को भी दिल से लगाया करो,
किसी के ख्वाबों में आया-जाया करो,
जब भी जी हो कि कोई तुम्हें भी मनाये,
बस हमें याद करके रूठ जाया करो। Share on X
दोस्त से माफी मांगने वाला sms hindi me
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये। Share on X
कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे,
मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे,
नज़रें चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी,
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे। Share on X
रूठे दोस्त को मनाना शायरी
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी। Share on X
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया। Share on X
कोई गिला कोई शिकवा ना रहे आपसे;
यह आरज़ू है कि सिलसिला रहे आपसे;
बस इस बात की बड़ी उम्मीद है आपसे;
खफा ना होना अगर हम खफा रहें आपसे। Share on X
माफी की शायरी 2 लाइन
जब आप का दिल टुटाता है तौ दिल मैरा रौता है…
जब अंजानै सै कौई हमसै कासुर हौ जाता है, तौ यै दिल नासुर बन जाता है Share on X
ज़िंदगी सिर्फ चार दिन की दास्ताँ है
कहीं रूठने मनाने मे न निकल जाये Share on X
तुझे मनाऊँ कि अपनी अना की बात सुनूँ,
उलझ रहा है मेरे फ़ैसलों का रेशम फिर। Share on X
रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो,
बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है। Share on X
न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता। Share on X
कर दो मुआफ गर हुई कोई खता हमसे
अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे Share on X
हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना,..!
सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती, Share on X
माफी मांगने की शायरी
Sorry Shayari In Hindi इस प्रकार हैं|
Dekha Hai Aaj Mujhe Bhi Gusse Ki Najar Se,
Malum Nahi Aaj Woh Kis Kis Se Lade Hain.
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से,
मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है। Share on X
Na Teri Shaan Kam Hoti Na Rutba Hi Ghata Hota,
Jo Gusse Mein Kaha Tumne Wahi Hans Ke Kaha Hota.
न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता। Share on X
माफ करना शायरी
भूल उसीसे ही होती है जो कुछ करने की कोशिश करता है!
भूल को कबुल करना ही फूल है!
भूल जाओ कि हमसे कोई भूल नहीं होगी
और भूल होने पर सॉरी कहना मत भूलो
वरना छोटी सी भूल भी महँगी पड़ सकती है!!! Share on X
ग़लती इतनी भी बड़ी नहीं की हमने..
जो नाराज़ हो जाओ उम्रभर के लिए..
माना कि हम तेरे कोई नहीं..
पर तू मेरी सबकुछ ये भी तो किसी से छुपा नहीं.. प्लीज़ मान जाओ.. Share on X
माफ़ कर दो शायरी SMS
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी। Share on X
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये। Share on X
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से। Share on X
माफ करना शायरी
MAAFI Maangne Ka Ye Matlab Hargiz Nahi Hota Hai Ke Aap Ghalat Ho. Balke Iska Matlab Hai Ke Aap Apne Taaluq Ko Apni Anaa Se Ziyada Ehmiyat Dete Hain. Share on X
Samandar ki ret haaton mein samaai nahi jaati, Dilon ki mohabbat labon se bataai nahi jaati, ki jaati hai unse dosti, jinse dil ki koi baat chupaai nahi jaati. Share on X
माफ़ी शायरी
Maafi se baatein sulajhti nahi
Par takleefein kum ho jaati hai
Ukhde chehron aur dilon ke dard ko
Maafi hi toh manaati hai
I am sorry Share on X
Har galati ki maafi hoti hai
Khaas kar tab, jab ladki maafi paane ke liye
Raat bhar roti hai
Ab maaf bhi kar do please. Share on X
सोरी शायरी
आइये देखें रूठे को मनाने की शायरी, mafi mangna shayari, mafi magna sayeri
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से,
मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है। Share on X
माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते..,
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते..!! Share on X
माफी शायरी मराठी
Kitni jaldi mulaqat guzar jaati hai, Pyaas bujhti nahin barsaat guzar jaati hai. Apni yaadon se keh do is tarah na aaya kare, Neend aati nahi aur raat guzar jaati hai. Share on X
Jiski stupid si baatein lagti ho cute, Saccha lagta hai jiska har jhoot, Jiske saath ladte huye aa jaye smile, usey kehte hain friendship with style. Share on X