अपने घरों के आस-पास स्वछता बनाये रखना हमारा फ़र्ज़ भी है और कर्तव्य भी क्यूंकि सबसे पहले तो यह हमें बीमारियों से बचता है और दूसरा इससे हमारे घर के आस-पास की जगह साफ़ और सुंदर दिखती है | स्वछता बनाएं रखने की आदत हमे सबसे पहले खुद के अंदर लानी होगी और इसके लिए लोगों को जागरूक भी करना होगा, जिससे की वह भी बीमारियों से बच सकें और देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान भी दे सकें | आइये देखें स्वछता के ऊपर लिखे गए स्लोगन्स|
Best slogans on cleanliness
आसपास स्वच्छता रहेगी, कई प्रकार की बीमारियाँ घटेंगीं।
आवश्यक है स्वच्छता, जिससे कायम रहे आरोग्यता।
Slogans in hindi language
विकसित राष्ट्र की हो कल्पना,
स्वच्छता को होगा अपनाना।
स्वच्छता का रखिए धयान,
स्वछता से देश बनेगा महान।
स्वच्छता का प्रण करें, हर स्थान को हम स्वच्छ रखें ।
प्रदुषण से बचने के उपाय, स्वच्छता ही है जो काम में आये।
Slogans on environment cleanliness
स्वच्छता अपनाओ,
देश को विकास के पथ पर लाओ।
स्वच्छता अपनाओ,
देश को विकास के पथ पर लाओ।
Swachhta slogan in hindi
हम सबका यही सपना, स्वच्छ भारत हो अपना
साथी रे हाथ से हाथ मिलाना, गंदगी को दूर भगाना
जहा रहती है साफ़ सफाई, वही होती है अच्छे मन से पढाई
गंदगी को दूर भगाओ, भारत को स्वच्छ बनाओ
Cleanliness and hygiene
चलाओ जोरो से स्वच्छता अभियान, तभी तो बनेगा हमारा भारत महान
कदम से कदम मिलाना है भारत को स्वच्छ बनाना है |
Cleanliness slogan in Marathi
एकत्र स्वच्छ भारत बनविणे आहे
रोग पासून साफ साफ घ्या.
स्वच्छता के स्लोगन
सब रोगों की एक एक ही दवाई, हर तरफ रखो साफ़ सफाई
दवाई से नाता तोड़ो , सफाई से नाता जोड़ो
Slogan with pictures
सफाई से खुद को स्वच्छ बनाना है स्वछता
से पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाना है |
विकसित हो राष्ट्र हो हमारा,
स्वच्छ हो देश हमारा।
स्वच्छता पर स्लोगन
स्वच्छता का करें पालन, स्वच्छ हो हर घर आँगन।
स्वच्छ भारत में अपना योगदान दें, कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें।
स्वच्छता अभियान slogan
भारत में आई स्वच्छता की क्रांति, दूर होगी अन्य देशों की भ्रान्ति।
गांधीजी का था इरादा,
देशवासी करें स्वच्छता का वादा।
ऊपर हमने आपको cleanliness slogans for school, cleanliness slogans images, with pictures, slogan cleanliness environment, slogan in school, आदि की जानकारी दी है जिसे आप किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection जिसे आप अपने friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं |