Shayari ki diary | Shayri ki dayri

Shayri ki dayri

वैसे आजकल शायरी सुनने व सुनाने का जमाना तो नहीं रहा लेकिन आज भी कहीं न कहीं शायरी सुनने को मिल ही जाती है | लोग महफ़िल में, दोस्तों के लिए, किसी न किसी के ऊपर शायरी कर ही देते हैं | शायरी भी अलग-अलग तरह की होती हैं जैसे हसी-मजाक वाकई शायरी, ऐटिटूड शायरी, किसी ख़ास के लिए कही गयी शायरी और भी अन्य तरीके की शायरी | आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ शायरियों के बारे में |

शायरी की डायरी

कुछ मतलब के लिए ढूँढते हैं मुझको,
बिन मतलब जो आए तो क्या बात है,
कत्ल कर के तो सब ले जाएँगे दिल मेरा,
कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है |

बिन बात के ही रूठने की आदत है;
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है;
आप खुश रहें, मेरा क्या है;
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।

डायरी डाउनलोड

तकदीर के लिखे पर कभी सिकवा ना किया कर
तू इतना अकलमंद नहीं जो खुदा के इरादे समझ सके

जिनके जाने पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता है,
बस उनकी ही वजह से पूरी हिदुस्तान चैनसे सोता है |

Sad Sayri ki dayri

तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज़ दुनिया की
सब कुछ कबीले-ए-मरम्मत है एतबार के सिवा

जिसे तैरना सिखाओ, वही डुबाने को तैयार रहता हैं.
खुदगर्ज की बस्ती में, एहसान भी एक गुनाह हैं |

Shayari Ki Dayri

लम्हा लम्हा सांसें ख़तम हो रही हैं,
ज़िंदगी मौत के पहलू में सो रही है,
उस बेवफा से ना पूछो मेरी मौत की वजह,
वो तो ज़माने को दिखाने के लिए रो रही है |

dekhi jo nabz meri has kar bola wo haakim
ja jama le mahefil purane dosto ke saath
tere har marz ki dawa wahi hai

Shayri ki dayri love

Shayri ki dayri love

मेरी वफा के क़ाबिल नही हो तुम,
प्यार मिले ऐसे इन्सान नही हो तुम,
दिल क्या तुम पर ऐतबार करेगा,
प्यार मे धोखा दिया ऐसे बेवफा हो तुम

सुना है आज
उस की आँखों मे आसु आ गये.!!
वो बच्चो को सिखा रही थी की
मोहब्बत ऐसे लिखते है..

Diary hindi mai

मेरी चाहत नहीं बीती अभी कुछ नहीं बदला
अगर चाहो अगर समझो मेरी मनो लौट आओ अबी कुछ नहीं बदला |

जो हुकुम करता है, वो इल्तज़ा भी करता है,
आसमान कही झुका भी करता है,
और तू बेवफा है तो ये खबर भी सुन ले,
इन्तेज़ार मेरा कोई वहा भी करता है |

Shayari ki diary romantic

उल्फत में अक्सर ऐसा होता है,
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है,
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी,
हमसफर उनका कोई और होता है |

घर से बाहर कोलेज जाने के लिए वो नकाब मे निकली,
सारी गली उनके पीछे निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहबत से,
और हमारी ही तसवीर उनकी किताब से निकली

Shayri ki diary fb

में गया था सोच कर बात बचपन की होगी
दोस्त मुझे अपनी तरक्की सुनाने लग गए |

अपने खिलाफ बातें ख़ामोशी से सुन लो
यकीन मनो वक़्त बेहतरीन जवाब देगा

Meri Diary Sad Shayari

तुमने कहा था आँख भर कर देख लिया करो मुझे,
पर अब आँख भर आती है
और तुम नज़र नहीं आते हो

किस्मत और दिल की आपस में कभी नहीं बनती,
क्यूंकि जो दिल में होता है वो कभी किस्मत में नहीं होता है |

Shayri ki dayri sad

रग-रग में इस तरह से समा कर चले गये,
जैसे मुझ ही को मुझसे चुराकर चले गये,
आये थे मेरे दिल की प्यास बुझाने के वास्ते,
इक आग सी वो और लगा कर चले गये

समेट कर ले जाओ..
अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से..
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर..
इनकी ज़रूरत पड़ेगी

शायरी की डायरी इमेज

दिल के तड़पने का कुछ तो सबब है आख़िर
या दर्द ने करवट ली है या तुमने इधर देखा है |

लिखने वाले ने किया खूब लिखा है
ज़िन्दगी जब मायूस होती है
तभी तो महेसूस होती है |

Shayari ki diary love

ऊपर हमने आपको s k diary shayari images, in hindi, english, image, डायरी डाउनलोड इन हिंदी,Dear Diary Image, attitude, फोटो, Meri Dairy Se, attitude, shayari ki dayri आदि की जानकारी किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection जिसे आप अपने friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं|

ज़माने से नहीं, तन्हाई से डरते हैं,
प्यार से नहीं, रुसवाई से डरते हैं,
मिलने की उमंग है दिल में लेकिन,
मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरते हैं |

ye mareeje ishq ka haal hai ke ye zindagi bhi behaal hai
kabhi dard hai to dawa nahi jo dawa mili to sifa nahi

About the author

admin