हर भाई के लिए उसकी बहिन बहुत ख़ास होती है, अगर वह छोटी होती है तो भाई उसका पिता के समान ध्यान रखता है और अगर बड़ी बहन होती है तो वह अपने छोटे भाई का माँ की तरह ध्यान रखती है | यह रिश्ता ही इतना कोमल और पवित्र होता है इसमें प्रेम बना ही प्रेम व लगाव बना ही रहता है | बचपन से भाई-बहन साथ पलते बढ़ते हैं तो वह एक दुसरे की आदतों और मन को अच्छे से समझ लेते हैं और कोई परेशानी आने पर एक-दुसरे का ध्यान भी रखते हैं | आइये हम आपको बहन के लिए कही जाने वाली कुछ शायरियों के बारे में जानकारी देते हैं |
Sister shayari in hindi
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे
आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना.
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं
Miss u sister shayari
वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना,वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी ‘बहन’ जो अलग हो सबसे,
उस ख़ुदा ने दे दी एक प्यारी सी ‘बहन’
और कहा – सम्भालों ये ‘अनमोल’ हैं सबसे
Shayari image
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यारी कभी कम नही होता
ख़ुशकिस्मत होती हैं वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्तें में इतना प्यार होता हैं |
Shayari in english
“Sisters function as safety nets in a chaotic
world simply by being there for each other.”
You may be as different as the sun and the moon,
but the same blood flows through both your hearts.
You need her, as she needs you

Shayari facebook
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता ,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है ,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
सिस्टर शायरी हिंदी
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं, अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं Click To Tweet ईश्वर हर जगह नहीं हो सकतेइसलिए उन्होंने माँ बनाईऔर माँ हर वक्त हमारे साथ नही हो सकतीइसलिए उन्होनें बहना बनाई Click To TweetSister ki shayari
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना Click To Tweet वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलनावो माँ का डांटना,वो पापा का लाड-प्यारपर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास हैवो है मेरी प्यारी बहन का प्यार Click To Tweetshayari pic
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,एक हज़ारों में मेरी बहना हैं Click To Tweet ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें,फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें Click To Tweetबहन भाई की शायरी
कभी टप टप आंसू बहातीतो कभी मंद मंद ही मुस्काती।दिल की बड़ी ही नेक है, सच कहूँतो मेरी बहना लाखों में एक है। Click To Tweet ए रब मेरी दुआओं में असर इतना रहेमेरी बहिन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहेअगर वो कभी हो अँधेरे में तो उसका हमसफ़र उसके साथ रहे।सदा उसके प्यार का दिया मेरी बहिन की राँहो में जला रहे Click To Tweetबहन के लिए दुआ शायरी
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ,तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,आज मैं सर को झुकाऊ Click To Tweet दर्द हो जो उसे कभी, टूट जाता हूँ मैं,खुशी में उसकी, फूला नहीं समाता हूँ मैं।आँखें नम ना हों तेरी कभी,चलता रहे हमारा प्यार यूँ ही।दुआ माँग, करता हूँ रब से ये पुकार,मिले हर जन्म में मेरी बहना मुझे, हर बार। Click To Tweetबहन के लिये शायरी
बहन है मेरी सबसे प्यारीघर पर सबकी राज दुलारीसबको लगती है ये प्यारी Click To Tweet चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो।कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो। Click To Tweetबहन की विदाई शायरी
आज दिन बहुत खास हैं,बहन के लिए कुछ मेरे पास है,उसके सुकून के खातिर ओ बहना.तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं | Click To Tweet बहन का प्यार जुदाई से कम नहीं होताअगर वो दूर भी जाए तो ग़म नहीं होता Click To Tweetबहन पर शायरी
रिश्तों में रुपयों का दखल अब आये न,क्या दिया क्या पाया मन न भरमाये,प्यार से बड़ा जग में और कुछ नहीं है होता,बहना को भाई और बहन को ना कभी भुलाये Click To Tweet चंदन की लकड़ी फूलों का हारअगस्त का महीना सावन की फुहारभैया की कलाई बहन का प्यारमुबारक हो आपको रक्षा-बंधनका त्यौहार। Click To Tweetबहन की शायरी
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओजो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओराखी के त्यौहार है, भईया जल्दी आओअपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ Click To Tweet रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधनमाथे पर चमके चावल रोली और चन्दनप्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारीदेख इसे छलक उठीं आँखों भर आया मन Click To Tweetऊपर हमने आपको sister shayari in urdu, marathi, download, behan shayari image, brother and sister shayari in english, sister ke liye shayari in hindi, gujarati, bewafa sister shayari, सिस्टर शायरी इन हिंदी आदि की जजनकारी दी है जिसे आप अपने दोस्तों, परिजनों व सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं |