Shala Darpan Staff Login

shala_darpan_portal_school_search

आज के समय में हर क्षेत्र में ऑनलाइन कार्य करना शुरू हो गया है। चाहे वह सरकारी क्षेत्र हो या प्राइवेट हो हर जगह ऑनलाइन कार्य होने लग गए हैं जिसकी वजह से समय एवं पैसों की बचत होती है। इसी वजह से लोगों को ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता भी नहीं होती एवं कम समय में उनका ज्यादा काम पूरा हो जाता है। इसी के साथ साथ ऑनलाइन कार्य के लिए मैं घर बैठे भी अपना काम आसानी से कर सकते हैं। जैसे कि हम लोग जानते हैं पहले ऑफलाइन काम कराने के लिए हमको लंबी लंबी लाइन में लगना पड़ता था एवं इसकी वजह से हमारे समय की बहुत बर्बादी होती थी लेकिन जब से सरकारी एवं प्राइवेट क्षेत्रों में ऑनलाइन कार्य होने चालू हो गए हैं उसके से हम घर बैठे बहुत सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। ऐसा ही है ऑनलाइन पोर्टल है जो कि राजस्थान सरकार द्वारा लागू किया गया है जिसमें कई प्रकार की सरकारी सुविधाएं एवं सेवाएं प्रदान कर रही हैं। इस पोर्टल का नाम है शाला दर्पण पोर्टल।

इस पोर्टल को secondary education department द्वारा लाइन्च किया था|आज के इस पोस्ट में हम आपको इस पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जैसे Shala darpan school login, shala darpan staff login page, teacher login, staff login, student login etc.। हम आपसे निवेदन करते हैं कि इस पोस्ट को अंत तक पढ़े जिसकी मदद से आप को इस पोर्टल के बारे में सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी एवं इस पोर्टल से जुड़ी सभी छोटी एवं बड़ी जानकारी एवं लाभ के बारे में आप जान पाएंगे।

शाला दर्पण स्टाफ लॉगिन – shala darpan staff login rajasthan

जैसा कि हम जानती हैं ऑनलाइन सुविधाओं की वजह से लोगों को एवं सरकार को भी बहुत फायदा होता है जिसकी वजह से कागजी कार्यवाही बहुत कम हो जाती है एवं इससे उनके समय की बचत भी होती है। पहले के समय में बहुत कागजी कार्यवाही होती थी जिससे पैसे एवं समय दोनों की बर्बादी होती थी लेकिन इस पोर्टल के माध्यम से लोगों को कोई भी सरकारी काम में बहुत आसानी होगी एवं इनसे उसका समय भी बचेगा। यही कारण है कि राजस्थान सरकार ने शाला दर्पण पोर्टल की शुरुआत करें जिसके माध्यम से राज्य के छात्र पेरेंट्स टीचर स्कूल एवं अन्य शिक्षा से संबंधित संस्थानों को कार्य करने में आसानी होगी। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको शाला दर्पण वेब पोर्टल की जानकारी देंगे। यदि आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं तो इस पोर्टल का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।

shala darpan integrated portal rajasthan @rajshaladarpan.nic.in Login

पोर्टल का नाम शाला दर्पण राजस्थान
शुरू किया गया राजस्थान सरकार द्वारा
विभाग Government of Rajasthan School Education Department
लाभार्थी राज्य के विद्यार्थी, शिक्षक, स्कूल कर्मचारी आदि
उद्देश्य राज्य के विद्यार्थी, शिक्षक, स्कूल कर्मचारी आदि को शिक्षा से सम्बन्धित सुविधा प्रदान करना
अधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in
महत्वपूर्ण लिंक Shaladarpan Staff Login

shala darpan portal login

यह एक ऑनलाइन पोर्टल है जो कि राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के लिए शुरू किया गया है। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शिक्षा से संबंधित सभी सेवाएं जैसे कि विद्यार्थी एवं विद्यार्थी के माता-पिता शिक्षक स्कूल के सभी कर्मचारी आधी इस पोर्टल का इस्तेमाल कर पाएंगे और इससे ऑनलाइन सुविधा आसानी से प्राप्त कर पाएंगे। जो कार्य करने के लिए इनको लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता था एवं बहुत समय बर्बाद करना पड़ता था इस पोर्टल के माध्यम से वह अब नहीं होगा यह घर बैठे भी इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। अर्थात इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के सभी सरकारी स्कूल के विद्यार्थी शिक्षा एवं कर्मचारियों से संबंधित जानकारी अपलोड करि जाएंगी जो कि वह ऑनलाइन चेक कर पाएंगे। अगर आप इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड है तो आप जब चाहे इस वेबसाइट पर जाकर जानकारी क्या कर सकते हैं एवं इस पोर्टल को पारदर्शी भी रखा गया है ताकि सभी शिक्षा से संबंधित सरकारी कार्य की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाए। पोर्टल के माध्यम से राज्य की शिक्षा प्रणाली में उन्नति एवं प्रगति आएगी

shala darpan login rajasthan उद्देश्य

  • जैसे कि हमने आपको ऊपर जानकारी प्रदान करी है कि यह portal ऑनलाइन पोर्टल है जो कि राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के लिए लॉन्च किया गया है जिससे छात्र शिक्षक स्कूल के कर्मचारी एकेडमिक आदि से संबंधित सभी जानकारी आसानी से प्रधान कारी जाएं।
  • इसके अलावा इस पोर्टल में शिक्षा विभाग से संबंधित सभी डाटा प्रधान कराया जाएगा जो कि आवश्यक है।
  • इससे सरकार शिक्षा विभाग से संबंधित सभी जानकारी पर नजर रखेगी एवं शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कार्य करती रहेगी।
  • इस पोर्टल के माध्यम से स्टूडेंट शिक्षक आदि का डाटा प्रदान कर आ जाएगा जो कि लाइव होगा

shala darpan school login का लाभ

  • शाला दर्पण पोर्टल कल आप सिर्फ राजस्थान के छात्र शिक्षक स्कूल कर्मचारी उठा पाएंगे।
  • इस पोर्टल में राजस्थान राज्य के सभी विद्यालयों एवं शिक्षकों और शिक्षा विभाग का सभी डाटा प्रदान किया जाएगा।
  • इस पोर्टल में शिक्षा विभाग से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होंगी। इस पोर्टल की मदद से शिक्षकों को ईमानदारी से काम करने में प्रोत्साहन मिलेगा।
  • इस पोर्टल के माध्यम से सरकार के पास प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों एवं स्कूलों की सभी जानकारी प्राप्त होगी जिससे वे शिक्षा नीति को बेहतर बनाने में कार्य कर सकें।
  • इस पोर्टल पर शिक्षा विभाग संबंधित सभी जानकारी एवं डाटा को मैनेज कर आ जाएगा।
  • इस पोर्टल में कोई भी नागरिक शिक्षा से संबंधित कोई भी डाटा प्राप्त कर सकता है।

Shaladarpan Download Formats

विद्यालय एसडीएमसी द्वारा 80जी प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने हेतु आवेदन के सम्बन्ध में प्रपत्र प्रपत्र 14 विद्यालय में क्लिक कार्यक्रम लागू करने के सम्बन्ध में प्रपत्र प्रपत्र 15
विद्यालय प्रोफाइल प्रपत्र 11 विद्यालय इंफ्रास्ट्रक्टर एवं सिविल कार्य सम्बन्धी प्रपत्र प्रपत्र 12
विद्यालय एवं संस्‍था प्रधान सूचना (विद्यालय बेसिक प्रोफाईल)प्रपत्र 1 विद्यार्थी विस्तृत विवरण अतिरिक्त सूचनाप्रपत्र 13
विद्यार्थी विस्तृत विवरण प्रपत्र प्रपत्र 9 विद्यालय समेकित सूचना प्रपत्र 2
बजट मद के अनुसार स्‍वीकृत पद आधारित विद्यालय कार्मिक विवरण प्रपत्र 3A विद्यालय के अन्‍य कार्मिकों का विवरण (मा.शि. विभाग के स्‍वीकृत पद के अलावा)प्रपत्र 3B
कक्षा/एवं वर्ग वार विद्यार्थी नामांकनप्रपत्र 4 कक्षावार विद्यार्थी प्रविष्टीप्रपत्र 5
विद्यालय हेतु संकायवार विषय चयनप्रपत्र 6  
11th -12th कक्षा/विद्यार्थी वार संकाय – ऐच्छिक विषय चयनप्रपत्र 7 विद्यालय में कंम्‍प्‍यूटर व इंटरनेट सुविधाप्रपत्र 8
“व्यक्तिगत विवरण प्रपत्र” (For all Education Department Employees)प्रपत्र 10 शिक्षक विस्तृत विवरण प्रोफाइल भरने के बारे में दिशानिर्देश

saladarpan school login

  • इसके लिए आपको सबसे पहले शाला दर्पण की अधिकारिक लॉगइन पोर्टल पर जाना होगा जिसका लिंक हमने नीचे दिया हुआ है।

shala darpan portal login

  • जैसी आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा जिसमें आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगइन पेज पर भेजा जाएगा जहां पर आपको अपना यूजरनेम पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और लॉगइन बटन पर क्लिक करना होगा।

shala darpan login

  • यह सब प्रक्रिया हो जाने के बाद आप सक्सेसफुल लॉगिन कर पाएंगे।

शाला दर्पण स्कूल सर्च – rajrmsa shala darpan school login

आप घर बैठे ही राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों की सूची की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए हम आपको नीचे एक प्रोसेस की जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप शाला दर्पण होटल पर अपनी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

  • सबसे पहले आपको शाला दर्पण की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको स्कूल इन राजस्थान के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

shala darpan portal school search

  • इसके बाद अगले पेज पर आपको सबसे पहले स्कूल टाइप करना होगा इसके बाद आपको अपने डिस्ट्रिक्ट एवं ब्लॉक का चयन करना होगा।

shala darpan school search

  • इसके बाद आपकी स्किन पर चयन किए गए ब्लॉक के सभी स्कूल की जानकारी लिस्ट के माध्यम से आपको प्राप्त हो जाएगी।

shala darpan portal search

  • इस प्रकार आप आसानी से राजस्थान के किसी भी स्कूल की जानकारी ले सकते हैं

शाला दर्शन स्कूल लॉगिन पेज सर्च कैसे करे?

यदि आप राजस्थान के किसी भी जिले एवं ब्लॉक के या एरिया के स्कूल की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो शाला दर्पण वेबसाइट की मदद से वह जानकारी आपको आसानी से मिल जाएगी इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा जिसमें आपको सिटीजन विंडो के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक सर्च बॉक्स आएगा जिसमें आपको ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको अपने स्कूल के एन आई सी कोड या पिन कोड को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसी आप यह प्रोसेस पावन कर लेंगे तो आपके सामने किसी भी स्कूल की ऑनलाइन डिटेल स्क्रीन पर शो हो जाएगी।

शाला darpan citizen suggestion

यदि आप इस पोर्टल के माध्यम से किसी भी प्रकार का सुझाव एवं सुधार देना चाहते हैं तो आप शाला दर्पण पोर्टल की मदद से नीचे दीदी प्रक्रिया को फॉलो करके अपना सजेशन यानी सुझाव सरकार के संसाधन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर सिटीजन नाम का एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

shala darpan citizen feedback process

  • इसके बाद आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट करा जाएगा जिसमें आपको सजेशंस फ्रॉम सिटीजन पर क्लिक करना होगा
  • इसमें आपको अपना नाम एवं मोबाइल नंबर ईमेल आईडी एवं टिप्पणी यानी सजेशन वरना होगा।
  • इसके बाद आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका सुझाव सबमिट हो जाएगा।

staff corner login shala darpan for leave

राजस्थान राज्य के सरकारी विश्वविद्यालय एवं स्कूल में शिक्षक की भूमि निभा रहे हैं एवं आप घर बैठे अवकाश के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस पोर्टल के माध्यम से आप आसानी से आवेदन कर पाएंगे इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा जिसकी मदद से आप ऑनलाइन अवकाश एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको राजस्थान शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप जैसी होम पेज पर पहुंचेंगे तो आपको स्टॉप विंडो पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको शाला दर्पण स्टाफ विंडो के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और लॉगइन बटन पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपको आधे घंटे पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक अवकाश हेतु आवेदन का विकल्प आएगा।
  • अवकाश हेतु आवेदन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आप से पूछें जानकारी होगी।
  • इसके बाद जैसे आप फॉर्म सबमिट करेंगे तो आप का अवकाश हेतु आवेदन की एप्लीकेशन सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगी।

shala darpan staff corner leave status check

यदि आपने राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल की मदद से अवकाश हेतु ऑनलाइन आवेदन करा है तो आप अपने अवकाश की स्थिति इसी पोर्टल के माध्यम से आसानी से जान सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स के मुताबिक प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको राजस्थान शाला दर्पण के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर आपको integrated shala darpan staff login का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको स्टाफ लॉगिन पर क्लिक करना होगा एवं अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • जैसी आप लॉगइन बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको अवकाश हेतु आवेदन के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब स्टेटस के ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति दिखाई दे जाएगी।

शाला दर्पण स्टाफ कॉर्नर लॉगिन – Shala Darpan Staff Corner Registration

यदि आप shala darpan staff login registration  के रूप में रजिस्टर करना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे द्वारा नीचे जो प्रक्रिया दी गई है उसका आपको पालन करना होगा जिससे आप आसानी से अपने आप को राजस्थान शाला दर्पण स्टाफ लॉगइन के लिए रजिस्टर कर पाएंगे।

  • सबसे पहले आपको राजस्थान शाला दर्पण के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर shala darpan staff login window के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्टर फॉर स्टाफ का एक ऑप्शन आएगा उसको सेलेक्ट करें।

shala darpan regsiter for staff

  • आपके सामने एक फॉर्म भर जाएगा जिसमें आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी जैसे कि आपका staff ID staff NIC SD ID staff name date of birth mobile number आदि से संबंधित जानकारी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको कंफर्म करना होगा सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर कोटि आएगा उसको बॉक्स में दर्ज करें।
  • इसके बाद आप का पंजीकरण पूरा हो जाएगा

rajshaladarpan.nic.in private school portal login

यदि आप राजस्थान के किसी प्राइवेट स्कूल का हिस्सा है तो हमारे द्वारा आपको नीचे कुछ टिप्स बताए गए हैं जिसके माध्यम से आप इस पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे। एवं इसके माध्यम से आप अपने स्कूल का पीएसपी कोड भी जान सकते हैं। यदि कोई छात्र ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो शाला दर्पण पोर्टल के द्वारा भी अपने प्राइवेट स्कूल में ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

  • सबसे पहले आपको शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको प्राइवेट स्कूल पोर्टल के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।

shalardarpan private school login

  • इसके बाद आपको एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • इसमें से आपको स्कूल लोगिन का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

shala darpan private school login

  • इसके बाद आपको अपने स्कूल का पीएचपी कोड एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा और लॉगइन करना होगा।
  • जैसे ही आप यह प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तो आप इस पोर्टल के लिए आसानी से लॉगिन हो जाएगा

राजस्थान में स्कूल

जिला मॉडल स्कूल आदर्श विद्यालय फेज १ आदर्श स्कूल फेज 2 आदर्श स्कूल फेज 3 व्यवसायिक – स्कूल आईसीटी स्कूल
अजमेर 4 44 94 144 44 481
अलवर 10 68 230 211 26 550
बांसवाड़ा 6 44 51 249 61 217
बरन 6 33 35 153 25 153
बाड़मेर 5 75 84 335 27 507
भरतपुर 0 50 120 204 20 239
भीलवाड़ा 1 1 60 78 246 33 320
बीकानेर 1 32 78 180 21 252
बूंदी 4 22 43 118 15 181
चितौड़गढ़ 10 52 49 189 17 194
चुरू 0 30 142 82 9 493
दौसा 4 24 107 102 20 176
धौलपुर 1 19 55 97 30 92
डूंगरपुर 5 19 81 191 90 203
गंगानगर 2 40 96 200 26 266
हनुमानगढ़ 0 35 115 101 38 301
जयपुर 2 74 289 169 36 565
जैसलमेर 3 15 17 108 13 63
Jalor 2 39 56 179 13 343
झालावाड़ 4 40 36 176 27 239
झुंझुनूं 0 40 195 66 13 495
जोधपुर 9 75 126 265 22 498
करौली 4 30 70 127 30 113
कोटा 0 22 42 90 22 223
नागौर 9 70 157 239 13 349
पाली 6 49 83 189 26 412
प्रतापगढ़ 1 24 28 113 19 94
राजसमंद 7 35 51 121 19 218
S.Madhopur 5 30 52 118 34 194
सीकर 0 39 224 79 1 1 351
सिरोही 2 25 30 107 33 184
टोंक 5 30 66 134 17 195
उदयपुर 6 51 112 382 55 350
संपूर्ण 134 1335 3092 5464 905

9511

FAQ

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल क्या है?

यह एक ऑनलाइन पोर्टल है जो कि राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के लिए शुरू किया गया है। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शिक्षा से संबंधित सभी सेवाएं जैसे कि विद्यार्थी एवं विद्यार्थी के माता-पिता शिक्षक स्कूल के सभी कर्मचारी आधी इस पोर्टल का इस्तेमाल कर पाएंगे और इससे ऑनलाइन सुविधा आसानी से प्राप्त कर पाएंगे।

शाला दर्पण पोर्टल पर कैसे लॉगिन करें?

आप शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन वेबसाइट एवं मोबाइल एप के जरिये लॉगिन कर सकते है| इसके लिए लॉगिन बटन पर क्लिक करे| इसके बाद आपको लॉगइन पेज पर भेजा जाएगा जहां पर आपको अपना यूजरनेम पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और लॉगइन बटन पर क्लिक करना होगा।

शाला दर्पण पोर्टल किस राज्य से संबधित है?

शाला दर्पण पोर्टल राजस्थान राज्य से सम्बंधित है| यह एक ऑनलाइन पोर्टल है जो कि राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के लिए शुरू किया गया है। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शिक्षा से संबंधित सभी सेवाएं जैसे कि विद्यार्थी एवं विद्यार्थी के माता-पिता शिक्षक स्कूल के सभी कर्मचारी आधी इस पोर्टल का इस्तेमाल कर पाएंगे और इससे ऑनलाइन सुविधा आसानी से प्राप्त कर पाएंगे।

शाला दर्पण पोर्टल पर किससे संबधित जानकारी दी जाती है?

इस पोर्टल में शिक्षा विभाग से संबंधित सभी डाटा प्रधान कराया जाएगा जो कि आवश्यक है।
इससे सरकार शिक्षा विभाग से संबंधित सभी जानकारी पर नजर रखेगी एवं शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कार्य करती रहेगी।
इस पोर्टल के माध्यम से स्टूडेंट शिक्षक आदि का डाटा प्रदान कर आ जाएगा जो कि लाइव होगा

About the author