सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार 2022 -23 Loh Purush Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi

Loh Purush Sardar Vallabhbhai Patel Quotes

Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2022: वल्लभभाई पटेल भारत के एक राजनीतिक और सामाजिक नेता थे जिन्होंने भारत की आजादी के लिए देश के संघर्ष में एक प्रमुख भूमिका निभाई और बाद में एकजुट स्वतंत्र राष्ट्र में अपने महत्वपूर्ण रोल को निर्देशित किया। उन्हें भारत का आयरन मैन कहा जाता है और उन्हें अक्सर “सरदार” के रूप में संबोधित किया जाता था जिसका अर्थ है चीफ या लीडर| वल्लभभाई पटेल पहले से ही एक वकील के रूप में सफल अभ्यास कर चुके थे जब वह महात्मा गांधी के कार्य और दर्शन से प्रेरित थे। आज के इस पोस्ट में हम आपको सरदार वल्लभ भाई पटेल के नारे, सरदार वल्लभ भाई पटेल का नारा, सरदार पटेल के विचार,  सरदार पटेल विचार, सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रेरक प्रसंग, सरदार पटेल के अनमोल वचन, आदि की जानकारी hindi font, साहरी, स्टेटस, एसएमएस हिंदी फॉण्ट, हिंदी और उर्दू शायरी आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं|

सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार

आइये अब हम आपको द कलेक्टेड वर्क्स ऑफ़ सरदार वल्लभ भाई पटेल, सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रसंग, सरदार पटेल विचार, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल, सरदार पटेल पर कविता, सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति – Statue of Unity, sardar vallabhbhai patel famous quotes, सरदार वल्लभ भाई पटेल के नारे, sardar vallabhbhai patel quotes on unity, सरदार वल्लभ भाई पटेल पर निबंध, motivational quotes of sardar vallabhbhai patel, सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेरक प्रसंग, आदि की जानकारीकिसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection जिसे आप अपने friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं|

चरित्र के विकास से बुद्धि का विकास तो होही जाएगा और लोगों पर छाप तोहमारे चरित्र की ही पडती है। Click To Tweet किसी राष्ट्र के अंतर में स्वतन्त्रता की अग्नि जलजाने के बाद वह दमन से नहीं बुझाई जा सकतीस्वतन्त्रता-प्राप्ति के बाद भी यदि परतन्त्रता कीदुर्गन्ध आती रहे तो स्वतन्त्रता की सुगंध नहीं फैल सकती। Click To Tweet

Sardar vallabhbhai patel quotes in hindi

किसी तन्त्र या संस्थान की पुनपुर्न: निंदाकी जाए तो वह ढीठ बन जाता है और फिरसुधरने की बजाय निंदक की ही निंदा करने लगता है। Click To Tweet कायरता का बोझा दूसरे पड़ोसियों पर रहताहै अतः हमें मजबूत बनना चाहिए ताकिपड़ोसियों का काम सरल हो जाए। Click To Tweet

सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रेरक प्रसंग

काम करने में तो मजा ही तब आता है,जब उसमे मुसीबत होती है मुसीबत मेंकाम करना बहादुरों का काम है मर्दों काकाम है कायर तो मुसीबतों से डरते हैंलेकिन हम कायर नहीं हैं, हमें मुसीबतोंसे डरना नहीं चाहिये। Click To Tweet कल किये जाने वाले कर्म का विचार करते-करतेआज का कर्म भी बिगड़ जाएगा और आज केकर्म के बिना कल का कर्म भी नहीं होगा, अतःआज का कर्म कर लिया जाये तो कल का कर्म स्वत:हो जाएगा कल हमें कोई मदद देने वाला है, इसलिएआज बेठे रहे, तो आज भी बिगड़ जाएगा, और कल तो… Click To Tweet

सरदार पटेल के विचार

कर्तव्यनिष्ठ पुरूष कभी निराश नहीं होता अतःजब तक जीवित रहें और कर्तव्य करतेरहें तो इसमें पूरा आनन्द मिलेगा। Click To Tweet कठोर-से-कठोर हृदय को भी प्रेम से वश मेंकिया जा सकता है प्रेम तो प्रेम है माता कोभी अपना काना-कुबड़ा बच्चा भी सुंदरलगता है और वह उससे असीम प्रेम करती है। Click To Tweet

सरदार पटेल के अनमोल वचन

कठिन समय में कायर बहाना ढूढ़ते हैतो वही बहादुर व्यक्ति रास्ता खोजते है। Click To Tweet एकता के बिना जनशक्ति शक्ति नहीं है, जबतक उसे ठीक तरह से सामंजस्य में नालाया जाए और एकजुट ना किया जाए। Click To Tweet

Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti Quotes

उतावले उत्साह से बड़ा परिणाम निकलनेकी आशा नहीं रखनी चाहिये। Click To Tweet इस देश की मिट्टी में कुछ अलग ही बात है,जो इतनी कठिनाइयों के बावजूद हमेशामहान आत्माओं की भूमि रही हैं। Click To Tweet

सरदार वल्लभ भाई पटेल के अनमोल विचार

Sardar vallabhbhai patel quotes in hindi

इंसान जितने सम्मान के लायक हो, उतना हीउसका सम्मान करना चाहिये, उससे अधिकनहीं करना चाहिये नहीं तो उसके नीचे गिरने का डर रहता है। Click To Tweet आलस्य छोडिये और बेकार मत बैठिये क्योंकिहर समय काम करने वाला अपनी इन्द्रियोंको आसानी से वश में कर लेता है। Click To Tweet

सरदार वल्लभ भाई पटेल पर शायरी

आपके घर का प्रबंध दूसरों को सौंपा गयाहो तो यह कैसा लगता है- यह आपको सोचनाहै जब तक प्रबंध दूसरों के हाथ में है तबतक परतन्त्रता है और तब तक सुख नहीं। Click To Tweet आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है,इसलिए अपनी आँखों को क्रोध से लाल होनेदीजिये और अन्याय का मजबूत हाथों से सामना कीजिये। Click To Tweet

Sardar vallabhai patel quotes in telugu

మీ మంచితనం మీ మార్గం నిరోధిస్తుంది,అందువల్ల మీ కళ్ళు కోపంతో ఎరుపు రంగులోకి వస్తాయిఅన్యాయపు బలమైన చేతులతో ఇవ్వండి మరియు వ్యవహరించండి. Click To Tweet ఒక మాత్ర లేదా ఒక స్టిక్ చంపలేవు,గుండె లోపల నిజమైన విషయంఆత్మ ఏ ఆయుధం తాకే కాదు Click To Tweet

Sardar vallabhai patel quotes in english

Faith is of no avail in absence ofstrength. Faith and strength, bothare essential to accomplish any great work. Click To Tweet Even if we lose the wealth of thousands,and our life is sacrificed, we shouldkeep smiling and be cheerful keepingour faith in God and Truth. Click To Tweet

Sardar vallabhbhai patel quotes in gujarati

ગોળી અથવા લાકડીને મારી નાખી શકતા નથી,હૃદય અંદર વાસ્તવિક વસ્તુઆત્મા કોઈપણ હથિયારને સ્પર્શ કરી શકતું નથી Click To Tweet તમારી ભલાઈ તમારા માર્ગને અવરોધે છે,તેથી જ તમારી આંખો ગુસ્સાથી લાલ થઈ જાય છેઅન્યાયના મજબૂત હાથ આપો અને સોદો કરો. Click To Tweet

सरदार वल्लभ भाई पटेल सुविचार

आत्मा को गोली या लाठी नहीं मार सकती,
दिल के भीतर की असली चीज इस
आत्मा को कोई हथियार नहीं छू सकता।

अपने जीवन में हम जो कुछ कर पाते हैं,
वह कोई बड़ी बात नहीं, जिसके लिए हम
गुरुर कर सकें, क्योंकि जो कुछ हम करते हैं,
उसमे हमारा क्या भाग है? असल
में कराने वाला तो खुदा है।

2020 update

About the author

admin