विदाई समारोह का अर्थ होता है फेयरवेल पार्टी या सेरेमनी| यह वह समय होता है जब किसी व्यक्ति के रिटायर होने या संगठन छोड़ने आदि के लिए एक पार्टी दी जाती है| आप भी चाहे तो अपने सीनियर, सहकर्मी, शिक्षक, अध्यापक, अफसर को फेयरवेल विश कर सकते हैं| इसलिए आज हम आपके सामने पेश करने वाले हैं Farewell Party Best Lines in Hindi, best wishes on retirement, farewell wishes, शिक्षक का विदाई समारोह, college farewell, vidai samaroh status, farewell speech in hindi आदि|
wishes on retirement from service – रिटायरमेंट के लिए बधाई संदेश
यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई हो रही आज आपकी विदाई हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना पुरी हो जीवन की हर कामना।। Click To Tweet
retirement wishes for dad – रिटायरमेंट की शुभकामनाये hindi
चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ हम आपकी याद कभी नहीं खोते तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे… इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।। Click To Tweet
retirement wishes for a friend – Retirement Wishes in Hindi For Seniors
happy retirement wishes – सेवानिवृत्ति पर बधाई संदेश
रिटायरमेंट का दिन वो दिन होता है, जब आप काम से लौटते हैं और अपनी प्रिय पत्नी से कहते हैं अब मै हमेशा तुम्हारी सेवा में हाजिर हूं।। Click To Tweet
Farewell Quotes in Hindi For Students
श्रेय इनका बड़ा, कुछ जो हम कर सके बेफिकर हो के अध्यन, गहन कर सके यूँ कदम दर कदम, मार्गदर्शन मिला मुश्किलें ढेर थीं, पर सहन कर सके। Click To Tweet
मै सोचता हु की रिटायरमेंट मतलब हमारी चिंता को दोगुना करना है। जिसमे हमें पहले काम की चिंता होती है और फिर काम ना होने की चिंता होती है। Click To Tweet
Sevanivritti Par Badhai Sandesh
लोग आते हैं जाते हैं हर जगह नई यादें बनाते हैं आज तुम भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी।। Click To Tweet
best wishes on retirement
कई लोगों के लिए रिटायरमेंट, उनके निजी विकास का समय होता है, जिसमें वे पूरी तरह से आजाद होते हैं। Click To Tweet
words for retirement wishes – Retirement Message in Hindi
retirement wishes messages – सेवानिवृत्ति पर शायरी
ये रब ही जाने कि क्या क्या, ख़्याल अब होगा ये तय है मन में सभी के, सवाल अब होगा आप तो जान की मानिंद, हैं हम सबके लिये आप के बिन यहाँ सभी का, हाल क्या होगा।। Click To Tweet
कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गए जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा… जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए।। Click To Tweet
Retirement Wishes Quotes in Hindi
यादों की लड़ी सी है छाई आज विदाई की घड़ी है आई हम दे रहे मन से तुम्हे दुआओं के साथ शुभ विदाई।। Click To Tweet
Retirement Wishes Shayari in Hindi
थे कदम के निशां, बेहिचक चल पड़े थामते आये हैं, हम अगर गिर पड़े जिनसे सीखा उन्हें, कैसे कर दें विदा क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े। Click To Tweet
आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं आपको हम विदा, आज कर दें मगर सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं। Click To Tweet
रिटायरमेंट बधाई संदेश
सेवानिवृत्ति का मतलब आपके सक्रिय जीवन का अंत नहीं है, बल्कि आप वह सभी चीजें कर सकते हैं, जो आप करना चाहते हैं।। Click To Tweet
Happy Retirement Message In Hindi
रिटायरमेंट विशेस इन हिंदी
विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसै छोड़ जाना की हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना।। Click To Tweet
Happy Retirement Status In Hindi
इक शुरुआत सी, ख़ुशनुमा हो गई मिल के चलने की रुत सी, यहाँ हो गई जीत जाने की लौं, आपसे जो मिली वो धुवाँ बन उठी, आसमाँ हो गई। Click To Tweet
भगवान के आशीर्वाद से आपकी सभी व्यक्तिगत आकांक्षाएं पूरी हों। आप अपने समय का आनंद लें! जितना हो सके अपने सपनों को जियो। हैप्पी रिटायरमेंट। Click To Tweet
रिटायरमेंट की शुभकामनाएं शायरी
आप जितना कठिन काम करते हैं, उतना ही कठिन इसका आत्मसमर्पण करना है।। Click To Tweet
retirement wishes for teacher in hindi
retirement wishes for coworker – रिटायरमेंट पर शुभकामनाएं
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ, शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।। Click To Tweet
Retirement Quotes in Hindi
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है दिन भी है बेचैन, साँसे थम आई है देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन… होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है।। Click To Tweet
नहीं मिला देने को कुछ खास क्योंकि है ही नही इस दुनिया में कुछ ऐसा जो रहे हमेशा साथ इसलिए देते हैं शुभकामनाएँ दुनिया की सारी हमेशा सफलताओं और खुशियों से झोली भरी रहे तुम्हारी।। Click To Tweet
retirement wishes for colleague
अब मुझ को रुख़्सत होना है अब मेरा हार-सिंघार करो क्यूँ देर लगाती हो सखियो जल्दी से मुझे तय्यार करो।। Click To Tweet
retirement wishes for friend – विदाई समारोह शायरी
रिटायरमेंट के बाद अगर हमारे बच्चे हमें अच्छी तरह से रखते हैं तो वास्तव में जीवन में सुख ही सुख होता है।। Click To Tweet
रिटायरमेंट शायरी इन हिंदी – retirement wishes hindi
हमने मांगा था साथ उनका वो जुदाई का गम दे गए हम यादों के सहारे जी लेते वो भूल जाने की कसम दे गए।। Click To Tweet
तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी तुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगी कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त… रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।। Click To Tweet
retirement wishes sayings
याद है अब तक तुझ से बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझे तू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजल।। Click To Tweet
Vidai Shayri Hindi
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।। Click To Tweet
है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला, पर है खुशी का साथ… है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात। Click To Tweet
retirement wishes for father – विदाई की शायरी
आप के साथ सब, प्रश्न हल हो गये आप थे तो, हवा सारे छल हो गये हम अकेले चले तो, बहुत खार थे आप के साथ राहों में, गुल हो गये। Click To Tweet
शिक्षक सेवानिवृत्ति पर बधाई संदेश
कुछ लोग इस तरह असर कर जाते हैं, टूटे हुए शीशों मे भी खूब नज़र आते हैं मिलते तो हैं पल भर के लिए, मगर दिल में हमेसा के लिए उतर जाते हैं। Click To Tweet
उस गली ने सुन के सब्र किया, जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं Click To Tweet
retirement message
मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है इसको ख़ुशी से निभाते रहो कब किससे दिल मिल जाए राहों में दोस्त बनाते रहो Click To Tweet
best wishes for retirement
भोर गमगीन होकर खबर लाई है दिन भी बेचैन है, धूप घबराई है आपको हम विदाई दे दे, मगर दिल सुबकने लगा, आंख भर आई है। Click To Tweet
colleague retirement wishes
विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे है शुभकामना हमारी जीवन में खुशियाँ ही पाओगे।। Click To Tweet
retirement well wishes
आप जैसा बड़प्पन किसी और में नहीं आप बातो जैसा भोलापन किसी और में नहीं आपको आज हम विदा कर रहे हैं मगर आपके काम जैसे ईमानदारी किसी और में नहीं Click To Tweet
retirement wishes for boss
तेरी मंजिल तेरा हौसला आजमाएगी तेरे सपनो को तेरी आँखों से हटाएगी कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त… रास्ते की ठोकर ही तुझे चलना सिखाएगी। Click To Tweet
retirement day wishes
हमारी हर परेशानी को समझा अपना, पूरी शिद्दत के साथ पूरा कराया हर सपना, रिटायरमेंट की बधाई हो पापा, आपको आपकी तरह ही मुझे भी, किसी काम में कभी ना थमना। Click To Tweet
Retirement Kavita in Hindi
हमारे विद्यालय के आँगन में खिलता हुआ गुलाब हो आप हमारे अंधियारे जीवन में ज्ञान का दीपक हो आप। Click To Tweet
retirement short wishes
हम सब बच्चे थे नादान पढ़ने में नहीं था ध्यान हमारी भूलो को माफ करके दे दिया विद्या का ज्ञान। Click To Tweet
template for retirement wishes
अपनी अनमोल शिक्षा को खेल खेल से हमें सिखाया। संस्कारों का पाठ पढ़ाया। सही गलत का ज्ञान कराया। Click To Tweet
retirement wishes quotes
हमारे निराश हारे मन में आत्मविश्वास जगा दिया मंजिल तक पहुंचाने का रास्ता हमें दिखा दिया। Click To Tweet
short funny retirement wishes
हमारे द्वारा retirement wishes in tamil, kannada, marathi, in english, malayalam for whatsapp and facebook शायरी, मेसेज, समझ collection, कोट्स, स्टेटस, विश (wishes), उद्धरण, कविता, boss ki vidai wishes hindi, wishes , poem, एसएमएस, साहरी, sayaree, उद्धरण, messages, msg, मैसेज, एसएमएस हिंदी फॉण्ट, टाइटिल, boss ke liye vidai wishes hindi, विदाई समारोह गीत, Status for Farewell, Messages, Status, Quotes आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं|
टीचर जी हमारे आँगन को छोड़कर जा रहे हो आप जीवन में सदा खुश रहो यही है हमारी प्रभू से आस अपनी खुशबू से महकातो रहो सबकी बगिया को आप। Click To Tweet