देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण गवाने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस शहीद दिवस हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाता है | आज से 59 साल पहले 1959 में लद्दाख के एक दुर्गम क्षेत्र में देश की रक्षा करते हुए भारतीय पुलिस की एक छोटी टुकड़ी के जवानों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे तभी से हर साल देश के हर शहर के हर जिले में देश के शूरवीरों के सम्मान में यह दिन मनाया जाता है | आइये अब हम आपको राष्ट्रीय पुलिस शहीदी कोट्स २०१८, आदि में जानकारी hindi font, साहरी, स्टेटस, एसएमएस हिंदी फॉण्ट, हिंदी और उर्दू शायरी आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं|
पुलिस शहीद दिवस पर स्लोगन्स
आइये अब आपको भारतीय पुलिस शहीद दिवस कब मनाया जाता है, राष्ट्रीय पुलिस शहीद दिवस, Hindi Shayari on Indian Police Commemoration Day, पुलिस शहीद दिवस पर निबंध, Police Commemoration Day quotes inspirational, पुलिस शहीद दिवस पर भाषण, Police Commemoration Day Wishes in Hindi, आदि की जानकारी किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection जिसे आप relative, friends & family whatsapp groups, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं|
आओ झुक कर सलाम करे उनको, जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है, खुसनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है | Share on X ज़माने भर मे मिलते है आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों मे भी लिपट कर, सोने मे सिमटकर मरे है कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता | Share on X