PMVVY 2022-23 PMVVY Scheme Extension Last Date

PMVVY pension scheme extention

pmvvy extension: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2020 की जानकारी प्राप्त करे| pmvvy yojana की शुरुवात वर्ष 2017 के मई महीने में की गई थी, ये योजना भारत सरकार ने देश के वरिष्ट नागरिको के लाइ है। ये प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एक तरह का पेंशन योजना है । इस योजना के तहत 60 साल या उससे अधिक उम्र वाले जितने भी सीनियर सिटीजन हैं वो इस पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं ।

इस के तहत ज्यादा उम्र वाले सीनियर सिटीजन मासिक पेंशन का विकल्प चयन करते हैं तो उन्हें 10 साल तक 8 % का व्याज मिलेगा,इस योजना के तहत और कई सारे लाभ उठा सकते हैं, आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम बतायेंगे की pm vaya vandana yojana upsc, pmvvy disadvantages यदि है तो आपको हम इसी की जनकारी देंगे तो कृपया लास्ट तक पढ़े इस आर्टिकल को।

इस योजना के अंतर्गत pmvvy lic online in hindi form details की जानकारी ले सकते है| आपको बता दे की this cas yojana is extended. अगर आप eligibility स्तिथि में आते है तो application form को आप pdf में डाउनलोड कर सकते है|

pmvvy scheme details in hindi

what is pmvvy scheme? pmvvy in hindi and pradhan mantri vaya vandana yojana in hindi की जानकारी ले | दोस्तों प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एक पेंशन योजना हैं, ये योजना केंद्र सरकार ने लागू किया है लेकिन ये योजना LIC दूवारा चलाई जाती हैं। इस योजना तहत आप पहले अधिकतम 7.5 लाख निवेश कर सकते थे, लेकिन अब निवेश की सीमा बढ़ा दी गई हैं अब 7.5 लाख से बढ़ा कर 15 लाख कर दिया गया हैं।

pm vaya vandana yojana pension scheme योजना में सिर्फ निवेश करने के अमाउंट में बढ़ोतरी नहीं की गई, बल्कि साथ-साथ समय सीमा में भी बढ़ोतरी की गई है। पहले जो समय था 3 मई 2018 उसे बढ़ा कर 31 मार्च 2020 कर दिया गया हैं ।इस योजना के तहत हर सीनियर सिटीजन के नागरिक अधिकतम 15 लाख तक निवेश कर पाएंगे।

pmvvy yojana in hindi for senior citizens एक और लाभ है,यदि आपके परिवार में दो सीनियर सिटीजन वेक्टी हैं तो वो दोनों अलग-अलग 15 लाख -15 लाख निवेश कर सकते हैं, और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, और निवेश के साथ-साथ उन्हें बोनस का लाभ भी प्राप्त होगा। इस योजना के तहत जितने भी पेंशन धारक वाले लोग हैं उनका अधिकार है, कि वे निवेश के ब्याज को पेंशन के रूप में ले सकते हैं।

PMVVY Interest Rates

PM Vaya Vandana lic pension scheme

 

वय वंदना योजना आवश्यक दस्तावेज 

  • जो भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे भारत के किसी भी राज्य का निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक हैं, तब ही वो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
  • जो भी आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधार कार्ड का होना भी अति आवश्यक हैं, यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप जल्द से जल्द आधार कार्ड बनवा ले और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • पैन कार्ड भी लगेगा, इस योजना में आवेदन करने के लिए ।
  • यदि आप इस योजना में आवेदन कर रहे हैं तो आपका किसी भी बैंक में खाता हैं तो आपको उस खाता का पासबुक का फोटो कॉपी देना होगा । यदि किसी भी बैंक में आपका खाता नहीं है तो बिना देर किये आप खाता खुलवा सकते है और आवेदन कर सकते हैं ।
  • आवेदन करते समय आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा, otp verify करने के लिए और साथ में आपको अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो भी देना होगा।

pmvvy eligibility (पात्रता)

  • न्यूनतम आयु- 60 वर्ष
  • अधिकतम आयु- कोई सीमा नहीं
  • अवधि- 10 साल
  • निवेश सीमा- 15 लाख प्रति वरिष्ठ नागरिक
  • न्यूनतम पेंशन
    ₹1000 प्रति महीना
    ₹3000 प्रति तिमाही
    ₹6000 छमाही
    ₹12000 प्रतिवर्ष
  • अधिकतम पेंशन
    ₹12000 प्रति महीना
    ₹30000 प्रति तिमाही
    ₹60000 छमाही
    ₹120000 प्रतिवर्ष

LIC PMVVY PDF

lic pmvvy scheme online छूट (Loan faculty)

  • पॉलिसी के तहत 3 साल पूरा करने के बाद ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
  • आप इस पॉलिसी के तहत अधिकतर खरीदी मूल्य पर 75% राशि लोन ले सकते हैं ।
  • पॉलिसी के तहत देय पेंशन राशि से ऋण ब्याज वसूल किया जाएगा।
  • वित्तीय वर्ष 2016 17 में स्वीकृत ऋण के लिए लागू ब्याज की दर 10 परसेंट प्रतिवर्ष है।
  • ऋण ब्याज पॉलिसी के तहत पेंशन भुगतान की आवृत्ति अनुसार अर्जित होगा, यह पेंशन एक नियत तारीख वितरित होगी।

pmvvy pension scheme lic – पेंशन भुगतान(Pension payment)

यदि पॉलिसी धारक पूरे पॉलिसी अवधि यानी कि 10 साल तक जीवित रहता है, तो उसके द्वारा चुनी गई अवधि( मासिक, तिमाही, छमाही, वार्षिक) के अंत में पेंशन का भुगतान निम्नलिखित तरीकों से किया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत निवेश किए गए प्रत्येक ₹1000 पर,

  • मासिक प्रक्रिया में ₹80 का भुगतान किया जाएगा
  • तिमाही प्रक्रिया में ₹80.5 का भुगतान किया जाएगा
  • छमाही प्रक्रिया में ₹80.3 का भुगतान किया जाएगा
  • वार्षिक प्रक्रिया में ₹83 का भुगतान किया जाएगा

pmvvy online lic लाभ – pm vaya vandana scheme Benefits

pmmvy benefits इस प्रकार है|

1. मृत्यु लाभ

10 वर्ष की इस पॉलिसी के दौरान यदि पेंशनर की मृत्यु हो जाती है, तो लाभार्थी को उसका खरीद मूल्य वापस किया जाएगा।

2. परिपक्वता लाभ

10 वर्ष की इस पॉलिसी के अंत तक पेंशनर के जीवित रहने पर खरीद मूल्य पर पेंशनर को किस्त के साथ भुगतान किया जाएगा।

3. टैक्स लाभ

आयकर 1961 की धारा 80C के अंतर्गत इस योजना के तहत लाभार्थी की जमा की गई राशि, कर मुक्त होगी। और केवल अर्जित ब्याज पर ही आयकर देना होगा।

pmvvy apply online – pm vaya vandana yojana lic

1.) सबसे पहले आपको LIC के official website pmvvy login पे जाना होगा, जैसे ही आप ऑफिसियल site पे जाएंगे तो आपके सामने एक होमपेज ओपन होगा, वहां आपको Buy Now के बटन पर क्लिक करना होगा

lic pmvvy plan buy online

 

2.) जब होमपेज ओपन होगा तो आपको उसी में regiestration का एक टैब दिखाई देगा,आपको उस टैब पे क्लिक करना होगा।

3.)क्लिक करने के बाद आपके सामने regiestration फॉर्म खुल जाएगा, आपको यहां पर अपनी सारी जानकारी भर देनी है|

lic pmvvy form

 

4.) जैसे ही आप फॉर्म में पूछे गए पूरी जानकारी भर लेते हैं तो आपको फिर डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा। फिर आपको एक OTP  आएगा आपको उस OTP  को दर्ज कर देना

application form otp

 

5.) ओटीपी डालने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, आपको वहां पर NO को सिलेक्ट करके Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना।

previous policy

 

6.)  फिर इसके बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होती है, जहां आपको purchase option, pension mode, payment mode,  और amount का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। आपको इनको चयन करने के बाद calculate premium के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

application form details

 

7.)फिर इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालकर ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी, जिसके सफल होने पर आपको पॉलिसी नंबर दे दिया जाएगा। यह सभी जानकारी आपकी ईमेल आईडी पर दी जाएगी।

FAQ

  • Is Pmvvy available now?

PMVVY योजना केवल भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा ही पेश की जाती है। यह योजना 10 वर्षों के लिए निर्धारित दर पर पेंशन का गारंटीकृत भुगतान करती है। 2020 के अंतर्गत हाल ही मे इस योजना से जुड़ी नई गुइडेलीनेस जारी कड़ी गई है|

  • Can I invest in both SCSS and Pmvvy?

उदाहरण के लिए, यदि आप हर साल तीन लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो पांच साल में, आपने एससीएसएस में 15 लाख रुपये का निवसेश किए होंगे; आप इस योजना में अधिकतम निवेश कर सकते हैं। एससीएसएस और पीएमवीवीवाई मिलकर आपको 30 लाख रुपये तक निवेश करने में मदद कर सकते हैं

  • Is SCSS or Pmvvy better?

एससीएसएस के अंतर्गत आपको निवेश पर टैक्स बेनीफिट मिलता है जो की पीएमवीवीवाई मे उपलब्ध नहीं है|

  • Is LIC Pmvvy scheme extended?

हाल ही मे भारत के मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना की अवधि बढ़ाने की घोषणा कर दी है जिसके अंतर्गत आप इस योजना का लाभ March 31, 2023 तक उठा सकते है|

  • pmvvy vs scss?

आप सब एक बात को लेके भाऊत कन्फ्यूज़ रहते है की एससीएसएस और पीएमवीवीवाई मे से किस योजना मे अधिक लाभ है| एससीएसएस के साथ, आपको आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर लाभ मिलता है। हालांकि, पीएमवीवीवाई के तहत कोई कर लाभ नहीं है। POMIS में अर्जित ब्याज कर योग्य है। SCSS के साथ, आप अपने और अपने पति या पत्नी के नाम पर कुल मिलाकर 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं

2020 update

About the author