पतंजलि सिम कार्ड कैसे प्राप्त करें – How to Get Patanjali Sim Card Free – Apply Online

How to Get Patanjali Sim Card Free

जैसे की हम सब भली भाति ही जानते है की पतंजलि भारत की पहली ऐसी स्वदेशी कंपनी है जिसने भारत के अंदर 2016 से 2017 तक 10,216 करोड़ की सालाना कमाई की थी| यह कंपनी आज के समय में भारत की सबसे बड़ी स्वदेशी कंपनी बन गई है जिसने लगभग 60% उत्पादकों को बनाकर भारत के अंदर कम कीमत पर बचती है| मई 2018 के महीने में 28 तारिक को पतंजलि के निर्माता बाबा रामदेव ने पतंजलि को टेलीकॉम सेक्टर में भी कदम रखने का निर्णय लिया है| आज के इस पोस्ट में हम आपको patanjali sim card price, पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड ऑनलाइन अप्लाई, patanjali sim card photo, patanjali bsnl sim card आदि की जानकारी देंगे|

Swadeshi Samriddhi Sim Card

भारत में पहली बार पतंजिल के निर्माता योग गुरु बाबा रामदेव ने BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) के साथ मिलकर टेलिकॉम सेक्टर में भारत के हित में योगदान देने का फैसला किया है| 28 मई को बाबा रामदेव ने पतंजलि 5G सिम लॉन्च करने का फैसला किया है जो की सीधा सीधा भारत में चलने वाली सभी टेलीकॉम कमपनी को टक्कर देने में शक्षम हो| पतंजलि ने जो सिम कार्ड लॉन्च किया है उसको स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड का नाम दिया है|इस कदम को लेने के पीछे पतंजलि का एक ही मकसत है ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देना और विदेशी उत्पाद को काम इस्तेमाल करना|

कुछ लोग patanjali sim launch date, patanjali share price, patanjali sim card buy online, patanjali sim buy online, patanjali sim card online, patanjali online bsnl, patanjali bsnl sim card, bsnl patanjali sim, bsnl sim card, patanjali bsnl, patanjali sim card launch, buy patanjali sim card, patanjali sim card plan, patanjali sim plan, patanjali sim card launch date, patanjali app, patanjali sim card photo, patanjali sim offer, आदि से सम्बंधित जानकारी चाहते है| अगर आप भी उन्ही लोगो में से एक है तो इस पोस्ट की मदद से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है|

Patanjali Sim Card Price In India

पतंजलि सिम कार्ड कैसे प्राप्त करें

इस रिचार्ज पैक में, ग्राहकों को अनलिमिटेड मुफ्त सुविधा मिलेगी जिनका वे आसानी से लाभ उठा सकते है । इसके अलावा, यह सिम भी रोमिंग मुक्त होगी। न केवल इस रिचार्ज पैक में, प्रत्येक दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा बल्कि 100 एसएमएस मुफ्त सीमित समय तक उपलब्ध होंगे। समृद्धि के साथ, ग्राहक को 2.5 लाख चिकित्सा और 5 लाख जीवन बीमा भी मिलेगा। बीएसएनएल के अनुसार, 144 रुपये के रिचार्ज के लिए, 30 दिनों के रिचार्ज की वैधता सीमा, 792 रुपये का रिचार्ज, 180 दिनों की वैधता सीमा , जबकि 1584 रुपये की रिचार्ज सीमा में 1 वर्ष की वैधता सीमा होगी। इनमें से किसी भी योजना को लेने पर, उपयोगकर्ताओं को रिचार्ज की वैधता सीमा तक निःशुल्क वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी| साथ ही Petrol Pump ke Liye Loan Apply Kaise kare भी देखें

Patanjali Swadeshi Samriddhi Card Apply Online

जैसा की हम सब जानते ही है की इसी के साथ साथ पतंजलि ने अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट भी लांच की है जो की patanjaliayurved.net है| आपको बताना चाहेंगे की पतंजलि के सिम को अप्लाई करने की सुविधा फिलहाल के लिए सिर्फ पतंजलि के एम्प्लाइज को ही है| वे चाहे तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है या फिर किसी भी BSNL के ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर अपने पतंजलि कार्ड की मदद से आवश्यक डॉक्यूमेंट जमा करके सिम प्राप्त कर सकते है| जैसे ही यह योजना सफल हो जएगी तो पतंजलि सिम अन्य उपभोगताओ के लिए भी अवलेबल हो जाएगी|

About the author

admin