National pollution control day 2020: राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस हर साल 2 दिसंबर को मनाया जाता है और यह दिन उन लोगों की याद में मनाया जाता है ज्न्हे हमने 2-3 दिसंबर 1984 की भोपाल गैस त्रासदी में गवा दिया | यह त्रासदी मिथाइल आइसोसाइनेट नामक जहरीली गैस के रिसाव के कारण हुई थी जिसके चलते काफी बड़ी सांख्य में लोगों की मृत्यु हो गयी थी |
इस दिन पर बहुत से लोग बैनर पर स्लोगन या quotes लिखकर नारे लगते है| इस दिन को मनाने का कारण आज के युथ को एक महत्वपूर्ण message देना है|
पेड़-पौधे हमें मुफ्त में ऑक्सिजन देते हैं, इसलिए ढेर सारे पड़े लगाओ।
क्योंकि जब एक गैस का सिलेंडर खरीदने में इतने पासे लगते हैं, तो सोचो अगर
ऑक्सिजन का सिलेंडर साँस लेने के लिए खरीदना पड़ेगा तो क्या होगा ?
आइये अब हम आपको national pollution control day awareness quotes, pollution control day special quotes, pollution control day short quotes, pollution control day quotes with images, pollution control day sayings quotes, आदि की जानकारी किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection जिसे आप अपने friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं|
पृथ्वी और प्रकृति आने वाली पीढ़ियों के धरोहर
होते हैं। और हमें दूसरों के धरोहर की रक्षा करनी चाहिए।