Contents
National pollution control day 2020: राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस हर साल 2 दिसंबर को मनाया जाता है और यह दिन उन लोगों की याद में मनाया जाता है ज्न्हे हमने 2-3 दिसंबर 1984 की भोपाल गैस त्रासदी में गवा दिया | यह त्रासदी मिथाइल आइसोसाइनेट नामक जहरीली गैस के रिसाव के कारण हुई थी जिसके चलते काफी बड़ी सांख्य में लोगों की मृत्यु हो गयी थी |
इस दिन पर बहुत से लोग बैनर पर स्लोगन या quotes लिखकर नारे लगते है| इस दिन को मनाने का कारण आज के युथ को एक महत्वपूर्ण message देना है|
Quotes for national pollution control day
पर्यावरण वो हर एक चीज है जो मैं नहीं हूँ।
Click To Tweet
मैं ईश्वर को प्रकृति में, जानवरों में,
पक्षियों में और पर्यावरण में पा सकता हूँ |
Click To Tweet
जैसे-जैसे प्रकृति को नुकसान पहुँचता जायेगा, मनुष्य
की स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याएँ भी बढ़ती जाएँगी।
Click To Tweet
Inspirational quotes for pollution control day
इस दिन पर बहुत से स्कूल एवं विश्विद्यालय में essay और speech compatition होता है|
मानवजाति ने शायद पहले के कुल मानव इतिहास
की तुलना में 20 वीं सदी में पृथ्वी को अधिक नुकसान पहुँचाया है।
Click To Tweet
खुदा का शुक्र है कि इंसान उड़ नहीं सकते,
वर्ना आसमान और धरती दोनों को ही बर्वाद कर देते।
Click To Tweet
प्रकृति सभी जीवों की माँ है, इसलिए कोई भी जीव
प्रकृति से बड़ा नहीं हो सकता है। लेकिन मानव खुद को प्रकृति से बड़ा समझने लगा है।
Click To Tweet
December 2 pollution control day quotes
ये समय इलेक्ट्रिक कारों के लिए उपयुक्त है
– वास्तव में ये समय बेहद ज़रूरी है।
Click To Tweet
मैं टैक्स का विरोधी हूँ, लेकिन
मैं कार्बन टैक्स का समर्थन करता हूँ।
Click To Tweet
वह व्यक्ति जो कृत्रिम जीवन जीने का आदि हो चुका है
और प्रकृति से दूर हो चुका है। वह व्यक्ति कभी स्वस्थ्य नहीं रह सकता है।
Click To Tweet
हो सकता है आप मतदाताओं को बेवकूफ बना लें
पर आप वातावरण को बेवकूफ नहीं बना सकते।
Click To Tweet
National Pollution Control Day Photo
यह भयावह है कि पर्यावरण बचाने के
लिए हमें अपनी ही सरकार से लड़ना पड़ता है।
Click To Tweet
Pollution control day quotes
हवा और पानी, जंगल और जानवर को बचाने
वाली योजनाएं दरअसल इंसान को बचाने की योजनाएं हैं।
Click To Tweet
जलवायु परिवर्तन एक भयानक समस्या है, और इसे पूरी तरह
से हल करने की आवश्यकता है। यह एक बहुत बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।
Click To Tweet
quotes in hindi
सागर में हर एक बूँद मायने रखती है।
Click To Tweet
आर्थिक लाभ के लिए वर्षावन नष्ट करना कोई
भोजन पकाने के लिए किसी रेनेसेन्स पेंटिंग को जलाने की तरह है।
Click To Tweet
पक्षी पर्यावरण के संकेतक हैं। यदि वे खतरे में हैं
तो हम जानते हैं कि हम भी जल्द ही खतरे में होंगे।
Click To Tweet
मानव भी अजीब है, जो पहले पर्यावरण को नुकसान पहुँचाता
फिर पर्यावरण संरक्षण के लिए योजनाएँ बनाता है।
Click To Tweet
inspirational quotes
जबतक हरियाली है, तभी तक भविष्य है। जब
हरियाली नहीं होगी तो कोई भविष्य भी नहीं होगा।
Click To Tweet
पकृति पहले हमें चेतावनी देती है, और जब हम चेतावनी
के बाद भी नहीं सुधरते हैं… तो वह हमारा सर्वनाश कर देती है।
Click To Tweet
funny quotes
अगर मनुष्य उड़ सकता तो वह आसमान को भी प्रदूषित कर देता।
Click To Tweet
प्रकृति हमसे कुछ नहीं मांगती है, वह बस हमें देती
जाती है। लेकिन लालच करने पर वह हमें दंड भी देती है।
Click To Tweet
पेड़-पौधे हमें मुफ्त में ऑक्सिजन देते हैं, इसलिए ढेर सारे पड़े लगाओ।
क्योंकि जब एक गैस का सिलेंडर खरीदने में इतने पासे लगते हैं, तो सोचो अगर
ऑक्सिजन का सिलेंडर साँस लेने के लिए खरीदना पड़ेगा तो क्या होगा ?
Click To Tweet
December 2 national pollution control day quotes
आइये अब हम आपको national pollution control day awareness quotes, pollution control day special quotes, pollution control day short quotes, pollution control day quotes with images, pollution control day sayings quotes, आदि की जानकारी किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection जिसे आप अपने friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं|
पृथ्वी और प्रकृति आने वाली पीढ़ियों के धरोहर
होते हैं। और हमें दूसरों के धरोहर की रक्षा करनी चाहिए।
Click To Tweet
जबतक मानव अपना कर्तव्य नहीं समझेगा,
तबतक पर्यावरण पर खतरा मंडराता हीं रहेगा।
Click To Tweet
जो चीजें मधुमखियों को नुकसान पहुंचाती है,
वो मानव को भी नुकसान पहुंचाती है।
Click To Tweet