Mera Ration App Download – मेरा राशन ऐप डाउनलोड – Registration व use कैसे करे

मेरा राशन ऐप डाउनलोड

Mera Ration App Download: भारत सरकार ने हाल ही में मेरा राशन ऐप लॉन्च की है जोकि प्रवासी कामगारों को राशन प्रधान करवाएगी। मेरा राशन कार्ड एप को खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा लांच की गई है और यह सरकार की एक राष्ट्र एक राशन कार्ड (one nation one ration card app) सिस्टम पर आधारित है। इस ऐप की मदद से प्रवासी कामगार जोकि अलग-अलग राज्यों में काम करने जाते हैं कहीं से भी राशन प्राप्त कर सकते हैं। मेरा राशन ऐप की मदद से सरकार एवं नागरिक, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड सिस्टम का फायदा उठा सकते हैं। आइए जाने मेरा राशन कार्ड एप डाउनलोड कैसे करें?

मेरा राशन अप्प क्या है ?

भारत सरकार ने हमारे देश के नागरिकों को सुविधा प्रदान करवाने के लिए काफी सारी नई मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च करी हैं जैसे कि Bhashyam School AppShaala Siddhi। इसी फेहरिस्त में एक और बहुत ही खास मोबाइल ऐप लांच की गई है जिसका नाम है ‘Mera ration card App‘. सरकार के अनुसार नई राशन कार्ड एप से राशन कार्ड धारकों को काफी सुविधा जनक तरीके से राशन प्राप्त हो सकेगा। जो राशन कार्ड धारक एक जगह से दूसरी जगह पर कार्य की तलाश में जाते हैं उनके लिए भी यह ऐप काफी लाभदायक होगा। One Nation One Ration Card System की मदद से भारत सरकार 69 करोड़ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) लाभार्थियों को लाभ प्रदान करवाएगी। Mera ration App अभी सिर्फ एंड्राइड मोबाइल फोन उपभोक्ता ही डाउनलोड कर सकते हैं, हालांकि iOS पर भी यह ऐप जल्दी उपलब्ध होगी।

Mera Ration App Download

Mera ration mobile app की खासियत

मेरा राशन ऐप को राशन कार्ड धारकों के लाभ के लिए सरकार ने लॉन्च किया है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी निकटतम राशन की दुकान पर जाकर राशन प्राप्त कर सकते हैं वह सिर्फ एक क्लिक की मदद से अपनी नजदीकी राशन की दुकान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यही नहीं आपकी मदद से आप अपनी हाल ही की लेन-देन व अन्य जानकारी भी देख सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आप दो भाषा: हिंदी व अंग्रेजी में से चुनाव कर सकते हैं, आने वाले समय में ऐप में 14 भारतीय भाषाओं को जोड़ा जाएगा| इस अप्प की मदद से हमारे श्रमिक और मज़दूर भाई-बहनो को काफी लाभ मिलेगा|

विभाग का नाम उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय
योजना One Nation One Ration Card
ऐप का नाम मेरा राशन ऐप
Date of Release 15 March 2021
App Size 29 MB
Android Required 4.1 and Above
Official Website impds.nic.in
Contact Email central.aepds@nic.in

Mera Ration Card App Download

आइए जानते हैं मेरा राशन ऐप डाउनलोड कैसे करें?

  1. सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।
  2. अब सर्च बॉक्स में मेरा राशन दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करें।
  3. मेरा राशन ऐप पर क्लिक करके डाउनलोड बटन दबाएं और ऐप को डाउनलोड कर ले।
  4. कुछ ही समय में आप आपके फोन पर इंस्टॉल हो जाएगी।
  5. ऐप को खोलें और अपनी राशन कार्ड की जानकारी से खुद को पंजीकृत करें।

Mera ration app download apk

आप चाहे तो mera ration app link से भी सीधे मेरा रासन अप्प को download कर सकते हैं| Mera ration app download link पर click करें और Google play Store से सीधे app को अपने फ़ोन में download व install करें|

Mera ration mobile app download करने के लिए यहाँ click करें -> Click Here

Mera Rashan App का उपयोग का तरीका 

  • मेरा राशन मोबाइल ऐप सिर्फ एंड्राइड पर ही उपलब्ध है। सारे भारतीय नागरिक इस एप्लीकेशन पर खुद को रजिस्टर करके अपने निकटतम राशन कार्ड दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं।
  • Mera Rasan App की मदद से आप नजदीकी राशन की दुकान एवं बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण भी करा सकते हैं।
  • Mera Ration Card App आधार की मदद से लॉगिन किया जा सकता है और इसमें आपको हिंदी व अंग्रेजी भाषा मिलती है। साथ ही 14 क्षेत्रीय भाषाओं को भी जल्दी इस ऐप में जोड़ा जाएगा।
  • My ration app को आप फ्री मैं गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं वह राशन कार्ड की मदद से खुद को पंजीकृत कर सकते हैं।

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सेक्रेटरी सुधांशु पांडे जी ने बताया कि यह सिस्टम अगस्त 2019 में शुरू किया गया था जो कि 32 राज्यों के लिए लाया गया था। पांडेय जी ने यह भी कहा की इस नए मोबाइल ऐप का उद्देश्य NFSA के लाभार्थियों, विशेष रूप से प्रवासी लाभार्थियों, उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) या राशन दुकान के डीलरों और अन्य हितधारकों के बीच ONORC से संबंधित सेवाओं को सुविधाजनक बनाना है। भारत सरकार 81 करोड़ से अधिक लोगों को 1-3 रुपये प्रति किलोग्राम पर अत्यधिक सब्सिडी वाले खाद्यान्न को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की मदद से पूर्ती करवाएगी|

ऊपर हमने मेरा राशन एप डाउनलोड NFSA | AEPDS – com.nic.onenationonecard, IMPDS : Welcome Portal –impds.nic.in, ration card online व my ration card app की जानकारी प्रदान कराइ है| आशा करते हैं यह जानकारी आपके लिए लाभदायक साबित होगी| अन्य किसी भी तरह के सवाल के लिए आप निचे दिए हुए comment box में कमेंट कर सकते हैं|

About the author

admin