मजेदार चुटकुले

Mazadar Chutkule

चुटकुले शब्द सुनकर ही हमारे चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती है | चुटकुले होते ही इतने हासीपूर्ण और मजेजार की कोई उन्हें सुनकर या पढ़कर बिना हसे रह नहीं पता | चुटकुले हम ऑस्कर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से सुनते ही रहते हैं और अब तो व्हाट्सएप्प का जमाना है, तो लोग उसके माध्यम से ही अपने मित्रों और मिलने वालों को चुटकुले साझा करते रहते हैं | चुटकुले एक शांत महफ़िल में जान डाल देते हैं किसी उदास के चेरे पर हसी लाने का कारण बनते हैं |

फेसबुक और व्हात्सप्प का भूत लोगोंपर इस कदर सवार है कि एक लड़की मरने के बाद जब ऊपर गयी तो यमराज – बेटी बता कहाँ जाएगीनरक में या स्वर्ग में लड़की – धरती से बस मेरा मोबाइलऔर चार्जर मंगा दो मैं तो कहीं भी रह लूंगीयमराज बेहोश Share on X क्रिसमस आते ही सभी लोगों में एक ही ख़ुशी छायी रहती है “सांता आयेगा, सांता आयेगा” लेकिन अंदर से मन ही मन में खुद से बोल रहे होते हैं – “घंटा आयेगा” Share on X

#1 मजेदार चुटकुले इन हिंदी लैंग्वेज

दिवाली पर पटाखे हुए बैनकोर्ट – पटाखों से प्रदूषण हो रहा हैमैं – अगर पटाखों से प्रदूषण होता हैतो आग लगा दो ऐसे पटाखों को Share on X

Majedar jokes in hindi

लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे पापा – बेटा लड़की वाले आ रहे हैंउनके सामने थोड़ी लम्बी -लम्बी फेंकना लड़की वालों के आते ही… बेटा – पापा जरा चाभी देनावो ट्रेन धूप में खड़ी हैअंदर कर देता हूँपापा बेहोश Share on X टीचर – दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है ? बच्चा – सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी इसे कहते है – “दुर्दशा” और इतनी आग लगने पर भी आप जिन्दा बच गए तो ये होगा हमारा “दुर्भाग्य” टीचर बेहोश Share on X

#2 मजेदार चुटकुले संता बंता 

संता ( पेट्रॉल पंप पर ) : अरे भाई , जरा एक रुपए का पेट्रॉल डाल दो। सेल्समैन : भाई , इतना पेट्रॉल डलवाकर जाना कहां है ? संता : अरे यार, कहीं नहीं जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं..!! Share on X संता:- कौन सी जाति के लोगसबसे अच्छे नागरिक होते हैं….बंता:- बनिये….संता:-वो कैसे….बंता:- हर जगह लिखा होता है,,“देश के अच्छे नागरिक ‘बनिये’ “….देशभक्त ‘बनिये’……. Share on X संता (दुखी होकर )- यार मेरी बिल्ली मर गयी ,,बंता – कैसे संता – मैंने उसे नहला दिया था ,,बंता – पर नहलाने से कैसे मर गयी संता – अरे यार वो मैंने उसे नहलाने के बाद निचोड़ दिया था Share on X

#3 पति पत्नी चुटकुले 

पत्नी - शादी से पहले मेरा फिगर बिलकुल कोक की बोतल की तरह था।रमन- वो तो अब भी है। फर्क इतना है कि पहले 300 एमएल की थी, अब डेढ़ लीटर की है। Share on X पत्नी ने अपने पति को फोन लगाया पत्नी – कहाँ हो ?ऑफिस पहुँच गए क्या ? पति – अरे मेरा कार से एक्सीडेंट हो गया हैमेरी टांग टूट गयी हैअस्पताल जा रहा हूँ पत्नी – अच्छा ठीक है, जाओ टिफिन का ध्यान रखना टेड़ा ना हो जायेनहीं तो दाल गिर जायेगी Share on X एक आदमी की बीवी मायके गयी हुई थी पत्नी से रात को फोन किया – सुनो जी मैं कमरे में अकेली हूँ बड़ा अकेला सा महसूस कर रही हूँ पति – कमरे में टीवी है ? पत्नी – हाँ है पति – कोई हॉरर फिल्म चला ले बिलकुल भी अकेला महसूस नहीं होगा हर पल ऐसा लगेगा जैसे कोई पीछे… Share on X

पत्नी सब्जी लेते समय पति से बोली –

पत्नी – 2 किलो मटर ले लूँ ?

पति – ले लो..

पत्नी – मैं तुम्हारी राय नहीं मांग रही हूँ,
पूछ रही हूँ,
क्या छील लोगे इतनी

पति बेहोश

पति शाम को बहुत उदास होकर घर लौटा

पत्नी – क्या हुआ जी ?

पति – आज हमारे ऑफिस की बिल्डिंग गिर गयी
सारे लोग मर गये

पत्नी – तो आप कैसे बचे ?

पति – मैं सिगरेट पीने बाहर गया हुआ था ना ?

पत्नी – चलो शुक्र है भगवान का…

थोड़ी देर में ही टीवी पर खबर आने लगी कि सरकार ने सभी
मृतकों के परिवार वालों को 1 -1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है…

पत्नी गुस्से में – ना जाने तुम्हारी ये सिगरेट की आदत कब छूटेगी

पति बेहोश

#4 jhandu ke majedar chutkule वीडियो



   

Majedar chutkule in हिंदी

आइये अब हम आपको मजेदार चुटकुले शायरी, मजेदार चुटकुले इन हिंदी लैंग्वेज, majedar chutkule download, majedar chutkule hindi, मजेदार चुटकुले हिंदी, 100 मजेदार चुटकुले, आदि की जानकारी किसी भी भाषा जैसे हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection जिसे आप अपने friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं|

एक युवती ने अपनी दादी से कहा- कल से मैं कॉलेज नहीं जाऊँगी।मोहल्ले के लड़के मुझे छेड़ते हैं।अरे, बहाने मत बना। दादी ने उसे डाँटते हुए कहा- मैं भी तो उसी रास्ते से जाती हूँ।मुझे तो कभी किसी ने नहीं छेड़ा। Share on X रवीश : (माँ से) : आज सुबह जब मैं पापा के साथ बस में आ रहा थातो उन्होंने एक आंटी के लिए मुझसे अनपी सीट छोड़ने को कहा।माँ : बेटा यह तो अच्छी बात है। बड़ों का सम्मान करना चाहिए।रवीश : मगर माँ, मैं तो पापा की गोद में बैठा हुआ था। Share on X इंटरव्यूअर – मैं तुमसे सिर्फ एक ही सवाल पूछूंगाबताओ जिंदगी में क्या खोया है और क्या पाया है ? स्मार्ट लड़का – सर जिससे मिठाई बनती है तो खोया हैऔर जो चारपाई में लगा होता है वो पाया है इंटरव्यूअर बेहोश होते होते बचा इंटरव्यूअर – जिंदगी में कोई मुश्किल… Share on X लड़का – सुन मुझसे शादी कर ले लड़की – क्यों, ऐसा क्या है तुझमें ? लड़का – अरे हम आजकल बहुत डिमांड में हैंपूरा का पूरा देश ढूंढ रहा है हमको लड़की – अच्छा..!!पर तुम हो कौन ?लड़का – #विकास …… Share on X

बिल्ली के मजेदार चुटकुले

संता : चूहे को अगर बिल्ली से प्यार हो जाएगा , तो वह कैसे प्रपोज करेगा? बंता : बहुत आसान है...चूहा कहेगा, 'बिल्लो रानी, कहो तो अभी जान दे दूं।' Share on X एक शराबी सुबह सुबह ATM में गया शराबी – एटीएम में पैसे हैं क्या ? गार्ड – हाँ हैं शराबी – तो एटीएम से पैसे निकाल लूँ क्या ? गार्ड – हां निकाल लो Share on X

मजेदार चुटकुले शायरी

एक लड़की अपनी सहेली से बोली बहन यह हसबैंड आखिर होता क्या है सहेली – बहन ये एक विशेष प्रकार का बैंड है जिसे बेलन से ही बजाया जाता है सबसे ख़ास बात यह है कि इसकी आवाज घर के अंदर तक ही रहती है और तो और इतना बजाने के बाद भीयह हँसता ही रहता है इसीलिए इसे… Share on X बेटा बाल कटा रहा था तभी माँ का फोन आ गया माँ – बेटा कहाँ है जल्दी घर आजा बारिश आने वाली है बेटा – लेकिन आपको कैसे पता ? माँ – अरे बेटा लाइट चली गयी है ना Share on X टीचर – तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये थे ?लड़का – जी वो,कल मेरे घर में पूजा थीटीचर – तो परसों क्यों नहीं आये थे ?लड़का – जी परसों मेरे घर प्रिया थीटीचर बेहोश Share on X भगवान का दिया कुछ भी तो नहीं हैना दौलत है..ना शौहरत है..और ना ही सेटिंग है..एक रीबॉक का टोपा था सालाउसे भी छत से बंदर उठा के ले गया Share on X

About the author

admin