Contents
आज के समय में भी भारत के किसानो को वो लाभ नहीं मिल पाए है जिसके वे हकदार है| यह हमारे अन्न दाता है| इनकी मेहनत और परिश्रम के वजह से हम सब 2 वक्त का खाना खा पा रहे है| किसान वर्ग हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण वर्ग है|
इस दुखद घटनाओ की वजह अनाज के बदले काम रकम मिलना, बारिश न आना, आदि है| भारत में आज के समय में हर साल लगभग 3 से लेकर चार हजार किसान आत्महत्या कर लेते है|
इस दिन quotes अपने व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते है| या व्हाट्सप्प पर wishes सेंड कर सकते है|
Farmers day quotations
इस दिन पर बहुत से स्कूल एवं विश्विद्यालय में essay और speech compatition होता है|
लोग कहते हैं बेटी को मार डालोगे,तो बहू कहाँ से पाओगे? जरा सोचो किसान को मार डालोगे, तो रोटी कहाँ से लाओगे?
Click To Tweet
कोई परेशान हैं सास-बहू के रिश्तो में, किसान परेशान हैं कर्ज की किश्तों में
Click To Tweet
A farmers day status
मैं किसान हूँ मुझे भरोसा हैं अपने जूनून पर निगाहे लगी हुई है आकाश के मानसून पर.
Click To Tweet
हमने भी कितने पेड़ तोड़ दिए, संसद की कुर्सियों में जोड़ दिए, कुआँ बुझा दिए, नदियाँ सुखा दिए, विकास की ताकत से कुदरत को झुका दिए..
Click To Tweet
किसान दिवस शायरी
एक बार आकर देख कैसा, ह्रदय विदारक मंजर हैं, पसलियों से लग गयी हैं आंते, खेत अभी भी बंजर हैं.
Click To Tweet
ऐ ख़ुदा बस एक ख़्वाब सच्चा दे दे, अबकी बरस मानसून अच्छा दे दे,
Click To Tweet
राष्ट्रीय किसान दिवस कोट्स
पैर हों जिनके मिट्टी में, दोनों हाथ कुदाल पर रहते हैं सर्दी , गर्मी या फिर बारिश, सब कुछ ही वे सहते हैं आसमान पर नज़र हमेशा, वे आंधी तूफ़ां सब सहते हैं खेतों में हरियाली आये, दिन और रात लगे रहते हैं मेहनत कर वे अन्न उगाते, पेट सभी का भरते हैं वो है मसीहा मेहनत का, उसको किसान हम कहते हैं
Click To Tweet
छत टपकती हैं, .. उसके कच्चे घर की…… फिर भी वो किसान करता हैं दुआ बारिश की
Click To Tweet
भारतीय किसान दिवस पर नारे
शुक्र हैं कि बच्चे अब शर्म से नही मरेंगे, चुल्लू भर पानी के लिए खुदा दे दुआँ करेंगे.
Click To Tweet
किसानो से अब कहाँ वो मुलाकात करते हैं, बस ऱोज नये ख्वाबो की बात करते हैं.
Click To Tweet
Quotes in marathi

शेतकरी” कोणत्या लालसापासून अद्याप विश्रांती घेत नाही,
पावसाळ्यात सतत पाऊस पडतो.
श्रमांची मजुरी जोपर्यंत कर्जाची चिन्हे आहेत,
घरातून बाहेर पडले आणि कोणीही शेतकरी नव्हता
Quotes in english
छत टपकती हैं उसके कच्चे मकान की, फिर भी “बारिश” हो जाये, तमन्ना हैं किसान की.
Click To Tweet
नही हुआ हैं अभी सवेरा, पूरब की लाली पहचान, चिडियों के उठने से पहले, खाट छोड़ उठ गया किसान.
Click To Tweet
status in telugu
దురాశ “రైతు” ఇప్పటికీ విశ్రాంతి లేదు,
నిరంతర వర్షాలలో, వర్షంలో నిరంతర పని జరుగుతుంది.
రుణ సంకేతాలు ఇవి కార్మిక, రచనల వరకు,
ఇల్లు నుండి తనను తుడిచివేసింది, మరియు ఎవరూ రైతు కాదు
किसान दिवस पर शायरी
जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है, सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तहान बाकी है.. वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं, उनकी आखों में अब तक ईमान बाकी है बादलों बरस जाना समय पर इस बार किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी है
Click To Tweet
ये मौसम भी कितनी बेईमान हैं, बारिश न होने की वजह से मरा इक किसान हैं.
Click To Tweet
Farmers day slogans
ऊपर हमने आपको किसान दिवस स्टेटस, farmers for day slogan, the farmers great day status, किसान दिवस शायरी, किसान दिवस विशेष, किसान दिवस स्टेटस, किसान दिवस फार्मर्स डे, आदि की जानकारी किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection जिसे आप अपने friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं |
कहाँ छुपा के रख दूँ मैं अपने हिस्से की शराफ़त, जिधर भी देखता हूँ उधर बेईमान खड़े हैं, क्या खूब तरक्की कर रहा हैं अब देश देखिये, खेतो में बिल्डर और सड़को पर किसान खड़े हैं.
Click To Tweet
क्यों ना सजा दी पेड़ काटने वाले शैतान को खुदा तूने सजा दे दी सीधे-साधे किसान को.
Click To Tweet