Kargil Vijay Diwas 2020:भारत बहादुर योद्धाओं की भूमि है। हम यह दावा करने के लिए लड़ते हैं कि हमारा क्या है। हमारी भारतीय सेना ऐसे नायकों से भरी हुई है और वर्ष 1999 में, दुनिया ने हमारी भारतीय सेना की बहादुरी का गवाह बनाया जब हमने पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध पर विजय प्राप्त की। इस जीत का जश्न मनाने के लिए, कारगिल विजय दिवस पूरे भारत में मनाया जाता है।
Kargil Vijay diwas status
Kargil Vijay diwas 2020 Date: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को है|
देशभक्ति एक तरह का धर्म है , ये वो अंडा है जिससे युद्ध निकलता है |
The army is now like Cinderella getting all the love and attention but it won’t be long before all is forgotten and it starts receiving step-motherly treatment again.
ऊपर हमने आपको Kargil vijay diwas status in english, कारगिल विजय दिवस, happy Kargil vijay diwas status, कारगील विजय दिवस पर निबंध,कारगिल विजय दिवस पर भाषण, कारगिल विजय दिवस पर भाषण, Kargil vijay diwas whatsapp status videos, कारगिल विजय दिवस पर कविता,Kargil Diwas Poem in Hindi ,whatsapp download, कारगिल विजय दिवस पर निबंध, Kargil vijay diwas whatsapp status, कारगिल विजय दिवस फोटो,Kargil vijay diwas status in marathi, Kargil Vijay Diwas Quotes , आदि की जानकारी दी जिसे आप किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection जिसे आप relative, friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं|
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी -फ़िराक़ गोरखपुरीवतन की ख़ाक ज़रा एड़ियाँ रगड़ने दे मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा – अज्ञातदिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी – लाल चन्द फ़लक
ऐ मातृभूमि तेरी जय हो, सदा विजय हो प्रत्येक भक्त तेरा, सुख-शांति-कान्तिमय हो – राम प्रसाद बिस्मिल