Instagram ki story kaise save kare with music – Ig story download on mobile

इंस्टाग्राम एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। लोग अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करते हैं जो आजकल बहुत लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर ऐसे कई पेज हैं जो अपने पेजों पर दिलचस्प वीडियो सामग्री साझा करते हैं जो इंस्टाग्राम को अधिक रोचक और रोमांचक बनाते हैं।अब इंस्टाग्राम किसी भी वीडियो में संगीत जोड़ने की सुविधा भी प्रदान करता है। अगर आप ढूंढ रहे हैं Instagram ki story kaise save kare with music आप सही लेख पढ़ रहे हैं।

Instagram-Story-with-Musc-Download.

Instagram Story Download

इंस्टाग्राम अकाउंट दो तरह के होते हैं- पब्लिक और प्राइवेट। यदि आपके पास एक Private Instagram Account है, तो आप Instagram से कोई भी स्टोरी डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। लेकिन दूसरी ओर, यदि आपके पास पब्लिक अकाउंट है, तो आप इंस्टाग्राम से कोई भी स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैं।आमतौर पर आप कोई भी इंस्टाग्राम स्टोरी सेव करते है तो वह म्यूजिक के साथ सेव नहीं होती है| लेकिन हम चाहते है की हमने जो भी song लगाया है वह भी स्टोरी के साथ सेव और डाउनलोड हो तो हमे कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा| इस पोस्ट में हम Instagram Story Download with Music कुछ टिप्स देंगे| 

Instagram Story Kaise Download Kare With Music- Instagram Story कैसे Download करे

इस पोस्ट में हम आपको इंस्टग्राम स्टोरी म्यूजिक के साथ कैसे डाउनलोड करने के २ बेहतरीन तरीके बताएँगे जिसे आप फॉलो करके Instagram Story with Music download कर सकते है|आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

From Website

  • सबसे पहले, उस Username को याद रखें जिसका आप इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करना चाहते हैं। अगर यूजरनाम थोड़ा कठिन है तो आप किसी पेपर पर भी लिख सकते है| 
  • अब अपने मोबाइल के किसी भी एक सर्च इंजन पर जाये और वह यह वेबसाइट सर्च करे – Instagram Story Saver Website.
  • यह वेबसाइट आपकी फ़ोन की स्क्रीन पर खुल जाएगी|
  • अब जिसकी भी इंस्ट्राग्राम स्टोरी आप डाउनलोड करना चाहते है उसका Username यह पर दाल दे|
  • अब आपको निचे दिए हुए डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद उस अकाउंट की सारी Instagram Story आपके सामने आ जाएँगी| अब आप किसी भी स्टोरी को विथ म्यूजिक डाउनलोड कर सकते है|

आप इसी तरह निचे दिए गयी वेबसाइट का भी उसे करके Instagram story with Music कर सकते है:

  • www.instadp.com
  • www.storysaver.net
  • instafollowers.co

From Android App

हमने आपको ऊपर वेबसाइट से इंस्टग्राम स्टोरी डाउनलोड करना सिखाया , इसी तरह आप Android App से भी इंस्टाग्राम स्टोरी विथ म्यूजिक डाउनलोड कर सकते है| इन् सरल स्टेप्स को फॉलो करे:

  • सबसे पहले फ़ोन के Google Play Store में जाये और सर्च करे Insta Story Saver.
  • आप सर्च रिजल्ट्स में बहुत सारी Apps को देखेंगे|
  • अब आपको इन् सबमे से Instore Story saver, Story, Video Downloader को इनस्टॉल करना होगा|
  • बता दें की इसका साइज 37 MB है और इसको अब तक 5 करोड़ से जायदा लोग डाउनलोड कर चुके है|
  • अब इस App को ओपन करे और मांगी गयी सभी Permissions को करे , इसके बाद पर  Continue क्लिक करे| 
  • अब यह निचे आपको इंस्टाग्राम ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करे|
  • एक लॉगिन पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा| यह लॉगिन की प्रकिया को Username और Password से पूरी करे|
  • इसके बाद Story saver के ऑप्शन पर क्लिक करे और सारे फोल्लोवेर्स आपकी स्क्रीन पर आ जायेंगे|
  • आप स्क्रीन पर सारी स्टोरीज देख सकते है और जो भी स्टोरी डाउनलोड करनी हो उसके निचे  Download के ऑप्शन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते है |
  • अगर आपको किसी IGTV Video या Photo Download करना है तो फिरसे लेफ्ट कॉर्नर के “Instagram” के ऑप्शन पर क्लिक करे. अब आपका इंस्टा अकाउंट ऑपन हो जायेगा. और आप जिस भी फोटो या विडीओ को डाउनलोड करना चाहते हो उसके निचे ही आपको “Download” का ऑप्शन दिख जायेगा जहासे आप किसी भी विडीओ या फोटो को डाउनलोड कर सकते है|

Conclusion

इस पोस्ट किस मदद से अब आप किसी की भी स्टोरी, वीडियो और फोटो ैसिलय डाउनलोड कर सकते है और फ़ोन में म्यूजिक के साथ सेव कर सकते है|

 

About the author