Instagram Captions for Boys – Best Attitude Captions for Boys

insta_captions_for_boys

आजकल इंस्टाग्राम कैप्शन डालना भी एक कला है और ये कला Boys के लिए कोई exception नहीं है । लड़कियों को अक्सर अच्छे messages , caption और quotes के साथ पोस्ट करते देखा जाता है लेकिन इस काम में लड़के इतने माहिर नहीं होते है । अपने photos को अपलोड करते समय हम उसमे short instagram captions Add कर सकते है ।

आज हम इस पोस्ट में लड़कों के लिए instagram captions 2020 की बात करेंगे जिनमे हम आपको  instagram captions for boys attitude, से रिलेटेड कुछ बेस्ट कैप्शन भी देंगे जो आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर डाल सकते है ।

Attitude Captions For Boys

kya आप boys के लिए attitude caption for instagram की तलाश कर रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह आए है यह आपको मिलेंगे चुनिंदा caption जो हम सिर्फ आपके लिए लाए है (caption for boys attitude)

  1. A man in love is incomplete until he is married.Then he’s finished.

  2. God hadn’t made me handsome,but he’d given me something,I always felt-funny bones.

  3. The best thing about being me,I’m a limited edition and there are no other copies.

  4. I love to walk in fog,because nobody knows I’m smoking.

  5. Don’t Play With Me, Because I know I can play better than you.

  6. Guys are like stars,there are millions of them,but the only one makes your dreams come true.

  7. I can only please one person a day.Today isn’t your day.Tomorrow doesn’t look good either.

  8. Behind every successful man is a surprised woman.

  9. I’m quite obviously not the world’s most handsome man, I m world’s second most handsome man!

  10. A gentleman knows his actions carry more weight than any words spoken.

  11. Sometimes I pretend to be normal, but it gets boring so I go back being me.

  12. If “Plan 1” didn’t work. Don’t worry; the counting has infinite numbers.

  13. I have a new theory in life;what other people think of me is truly none of my business.

  14. Coins always make sound but the currency notes are always silent, that’s why I’m always calm & silent.

  15. I’d rather be hated for who I am, than loved for who I am not.

  16. Sometimes, crying is the only way your eyes speak when your mouth can’t explain how broken your Heart is.

  17. I love the ones who are in my life and make it amazing.I also love the ones who left my life and made it fantastic.

  18. If someone tells you that you are ugly.well, just be nice and say;excuse me-“I’M NOT YOUR MIRROR”.

  19. Stop checking my Status, Go and love your BF.

  20. Dear Good Boys,do not worry having no girlfriend this time. Remember,bad boys will always have the best girlfriend but they will never have the best wife.

Attitude Status for Instagram in Hindi

Instagram या facebook पर हम अपनी फोटो upload करते समय उसके बारे में कुछ टेक्स्ट या msg  लिखते है या #tag लगाते है इन्ही टेक्स्ट msg को caption भी कहते है । आइए पढ़ते है ऐसे ही कुछ instagram status in hindi for boys

    • सुनो लड़कियो मुझे अपना दिल नहीं तो फेफड़े ही दे दो,बेच के एक i Phone लेना है ।

    • चर्चाओं में रहने का हमें कोई शौक नहीं,हमारी हर बात के चर्चे है तो हम क्या करें!

    • वक्त ही तो है बदल जाएगा, आज तेरा है कल मेरा आएगा ।

    • सुन पगली इस दुनिया में 5 बादशाह है4 तो ताश के पत्तो मे, और पाँच वा वोजिसका तू Status पढ़ रही हैं ।।

    • हम अच्छे सही लेकिन लोग ख़राब कहतें हैंदेश के बिगड़े हुए हमको नवाब कहते हैंहम इस तरह बदनाम हुए इस शहर मेंपानी भी पीते है तो लोग शराब कहते हैं।

    • जो लड़कियां मुझे Bad Boy कहती है,शायद उन्हें ये नहीं पता किशाहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते !

    • भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है, वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं ।

    • वो पुरानी फिल्मो के ससुर मुझे क्यूँ नहीं मिलते,जो बोलते थेये रहा ब्लेंक चेक और दफा हो जाओ मेरे बेटी की ज़िन्दगी सेकहाँ हो ससुर जी ?

    • आँख उठाकर भी न देखूँ, जिससे मेरा दिल न मिले,जबरन सबसे हाथ मिलाना, मेरे बस की बात नहीं ,,,!

Best Funny Hindi Captions for Instagram

  •  What!मैं तुमसे प्यार करुँगी , मुखड़ा देखा है अपना , ले selfie देख लें ।

  • जितना हो सकेसरल और सच्चे बनने की कोशिश करेंस्मार्ट बनने की नहीं।हमें ईश्वर ने बनाया हैSamsung ने नहीं।

  • दोस्तो, इज्जत किया करो हमारी, वरना Girl Friend पटा लेंगे तुम्हारी।

  • सबको शादी जरूरकरनी चाहिए..जिन्दगी में खुशियाँ हीसब कुछ नही होती.

  • पगली‬ मेरी फोटो को इतना Zoom करके ना देख, confuse हो जाएगी की फोटो like करू या save करू।

  • इतना Attitude मुझे मत दिखा ऐ पगली‬, जिस पाऊडर से तू Makeup ‪करती‬ है, उस पाऊडर से तो हम केरम खेला करते है।

  • अगर रक्षाबंधन परलड़की किसी को भी भाईबना सकती है.तो करवा चौथ पर पति क्यों नहीं बनाती?हमें इंसाफ चाहिए।

  • नहाते हुए हाथ से गिरने वाले साबुन को दोबारा कैचकर लेना भी किसी युद्धाभ्यास से कम नहीं है ।

  • तेरे सामने ‪Shareef‬ होने का दिखावा करता हुँ पगली‬, वरना आकर पुछ मेरे ‪Yaaro‬ से, कमिनेपन मे ‎Branded‬ हरामी हूँ।

  • आज भी हमारे देश में“तू प्यार है किसी और का.”“तुझे चाहता कोई और है”गाना सुनकर 10 में से 8 लड़के तो जज्बाती हो ही जाते हैं।

  • एक दिन आर्यभट्ट मेरी गर्लफ्रैंड गिन रहा था।तब उसने शून्य की खोज करी थी।

Savage Hindi Captions for Instagram

  • भाव हम देते नहीं और अकड़ हम सहते नहीं ।

  • आज कल लोग दुआओं में कम और चुगलियों में ज्यादा याद करते है ।

  • अच्छा है कि रिश्तों का कब्रिस्तान नहीं होता वरना जमीन कम पढ़ जाती ।

  • अगर हम सुधार गए तो उनका क्या होगा जिन्हे मेरे पागलपन से प्यार है ।

  • ये मत सोचो कौन , कब , कहाँ , कैसे बदला ?ये सोचो की क्या दे गया ? क्या सीखा गया ?

  • अपनी इन नशीली आँखों को जरा झुक लीजिए मोहतरमामेरे मजहब में नशा हराम है ।

Swag Bio for Instagram in Hindi

बदमाश तो हम उसी दिन बन गए थे,
जिस दिन पापा ने बोला
बेटा पिट कर मत आइओ,
बाकी सब हम देख लेंगे।

kabhi waqt mile to padhna zaroor,
Nayab uljhno ki dilchasp kitaab hu mai.

Na Zindgi ki khushi,
Na Maut ka gum,
Jab tak hai dum
Apne Style se Jiyenge hum …

iPhone
Crazy mind
Happy Always
Dancing lover
Cheers Life
fitness freak
from Delhi
Computer Engineer

Corporate life
MBA
BE Computers
Volleyball
Cricket
Music
Road Rider

Believe in myself
My day 18 may
ALONE but Always Happy
I am youtuber
I love youtube
1 Indian youtuber
My bussines$ My hobby
YouTube king
My name you alway knows

About the author

admin