Holika Dahan Festival को India में मुख्य रूप से मनाया जाता है। यह दिन को अच्छाई की जीत होने के कारण होली दहन पर्व के रूप में मनाते है। इस दिन सभी होली की पूजा(Pooja) करके एक-दुसरे को Happy Holi बोलकर होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते है। आज हम इस Article में इस शुभ होली के अवसर पर कुछ Holika Dahan Greeting 2023 और Holika Dahan Wishes Messages लाये है। जिन्हे आप WhatsApp एवं Facebook के द्वारा अपने Relatives, Friends और Family के साथ साँझा कर सकते है और उन्हें होलीका दहन की हार्दिक शुभेच्छा देकर Happy Chhoti Holi Puja के बारे में भी बता सकते है।
Quotes on Holika Dahan
अच्छाई की जीत हुई है, हार गयी आज बुराई है,देखो होलिका दहन आज शुभ घडी आयी है ।होलिका दहन पर्व की सभी को हार्दिक बधाई Click To Tweet हे प्रभु तुम रहना सदा मेरे मन में,दूर रहे बुराइया सदा पुरे जन में,होलिका दहन में यही कामना मेरी,सुख शांति हो मेरे देश के कण कण में। Click To Tweet तुमको मिले आशीष प्रभु का रहो सदा ख़ुशी से मगन,तुमको और तुम्हारे परिवार को मुबारक हो होलिका दहन । Click To Tweet होलिका दहन के साथ ही आप सभी के दुखो का नाश हो !होलीका दहन की सभी लोगो को ढेर सारी शुभकामनाये ! Click To Tweet होली जली है बुराई के रूप में,बचे है प्रह्लाद सच्चाई के रूप में,खुश रहे आप दुनिया में हमेशा ,यही कामना करते है, होलिका दहन के रूप में। Click To Tweet मै भी बचू और तुम भी बचो,बुराइया छुए तो जल जाये,तुम भी मनाओ मै भी मनाऊ,आओ मिलकर होलिका दहन मनाये। Click To Tweet “दूरियाँ दिल की मिटें, हर कहीं अनुराग हो।न द्वेष हो, न राग हो, ऐसा यहाँ पर फाग हो।। Click To Tweet होलिका दहन के साथ ही आप सभी के दुखो का नाश हो !होलीका दहन की सभी लोगो को ढेर सारी शुभकामनाये ! Click To Tweet रसिया रस लूटो होली में,राम रंग पिचुकारि, भरो सुरति की झोली मेंहरि गुन गाओ, ताल बजाओ, खेलो संग हमजोली मेंमन को रंग लो रंग रंगिले कोई चित चंचल चोली मेंहोरी के ई धूमि मची है, सिहरो भक्तन की टोली मेंHappy Holi 2023 Click To TweetHoli Dahan Quotes in English

holi is the time…
Holika Dahan images

may the fire of holi…

may god gift you…

holika dahan key pawan awsar par….

नेचर का हर रंग…
Choti Holi in Hindi
रंगों का दिन आया,पिचकारियों को संग लाया|पकवानों की शाम लाया,अपनों को पास लाया | Click To Tweet होली है और धूम मची हैभांग की खुमारी छाई हैतन में मस्ती, मन में मस्तीफागुन की मस्ती सब ओर छायी है Click To Tweet “आप अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करते हैं।भगवान होली के शुभ अवसर परआप पर अपना आशीर्वाद बरसाएँ। ”होली की शुभकामनाएँ Click To Tweet Bright colors,water balloons,lavish gujiyas and melodious songsare the ingredients of perfect Holi.Wish you a very happy and wonderful Holi. Click To Tweet खाना पीना रंग उड़ानाइस रंग की धुंध में हमें ना भुलानागीत गो खुशियाँ मनाओ, बोलो मीठी बोलीहमारी तरफ से आपको हैप्पी होली Click To Tweet जो पूरी सर्दी नहीं नहायेहो रही उनको नहलाने की तैयारीबाहर नहीं तुम आये तोघर में आकर मारेंगे पिचकारी Click To Tweet May God gift you all the colors of life,colors of joy, colors of happiness,colors of friendship, colors of loveand all other colors youwant to paint in your life.Happy Holi Click To Tweet तुम भी झूमो मस्ती मेंहम भी झूमे मस्ती मेंशोर हुआ सारी बस्ती मेंझूमे सब होली की मस्ती मेंमस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती मेंबीत गई होली फिर भीमुबारक हो होली भीगी मस्ती में Click To Tweet लम्हा लम्हा ज़िन्दगी गुजर जाएगीकुछ दिनों के बाद होली आ जाएगीअभी से बधाई ले लो वरनाफिर ये बधाई आम हो जाएगी हैप्पी होली इन एडवांस Click To TweetHoli Dahan Quotes in Hindi

हमेशा मीठी रहे आपकी…
Holi Dahan Best Wishes

Let’s burn our all…
होलिका दहन क्यों किया जाता है?
Holika Dahan Festival को India में मुख्य रूप से मनाया जाता है। यह दिन को अच्छाई की जीत होने के कारण होली दहन पर्व के रूप में मनाते है।
Why Holika Dahan is celebrated?
लोग पूर्णिमा की रात छोटी होली मनाते हैं। होली से एक दिन पहले होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान होलिका दहन किया जाता है और होलिका का पुतला जलाया जाता है।
What is Holika Dahan festival?
होली की पूर्व संध्या पर, आमतौर पर सूर्यास्त के समय या बाद में, चिता जलाई जाती है, जो होलिका दहन का प्रतीक है। यह अनुष्ठान बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। लोग आग के चारों ओर गाते और नाचते हैं। लोग अग्नि की परिक्रमा भी करते हैं।
What are the rituals of Holika Dahan?
इस समारोह को समर्पित अलाव जलाते समय एक होलिका दहन मंत्र का जाप किया जाता है। भक्त शांति और खुशी बनाए रखने के लिए होलिका की भावना का सम्मान और प्रार्थना करते हैं। पानी के बर्तनों के साथ तीन, पांच या सात बार अलाव के चारों ओर घूमकर प्रार्थना का समापन किया जाता है।