Uncategorized

होली मिलन समारोह निमंत्रण पत्र – Holi Milan Samaroh Invitation Card in Hindi

होली का त्यौहार हमारे भारत देश में बहुत ही हर्ष और उल्लास से मनाया जाता है। यह त्यौहार हर वर्ष सभी धर्म के लोग आपस में मिलकर खुशी के साथ मनाते हैं। यह रंगों का त्योहार इसलिए जाना जाता है क्योंकि इस दिन लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर मुबारक देते हैं । अगर किसी के मन में कोई कड़वाहट होती है तो वह इस दिन सब कुछ भूल कर एक साथ मिलकर खुशियां मनाते है। होली के दिन लोग गिले-शिकवे मिटाकर एक दूसरे को गले लगाते हैं वह मिठाई खिलाकर इस त्योहार की शुभकामनाएं देते हैं। आज हम आपके सामने होली के अवसर पर होली मिलन समारोह निमंत्रण पत्र कैसे लिखें बताने जा रहे हैं वह होली मिलन समारोह इनविटेशन कार्ड हिंदी में प्रस्तुत भी कर रहे हैं। इन होली मिलन कार्यक्रम आमंत्रण पत्र को आप अपने दोस्तों व संबंधियों के साथ-साथ अपने ऑफिस, स्कूल, कॉलेज, क्लब व संस्थानों में भेज सकते हैं। साथ ही होली मिलन इन्विटेशन कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp वा Facebook पर अवश्य साझा करें।

होली मिलन कार्यक्रम का आमंत्रण

🌹राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली.
पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली चाँद से उसकी,
चांदनी बोली खुशियों से भरे,
आपकी झोली मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली🌹

प्रिय स्वजनों,

होली के त्यौहार पर आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं!

दोस्तों होली का त्योहार आया है और इस रंग-बिरंगे त्योहार पर हम सब आपको हार्दिक बधाई देते हैं। भगवान कृष्ण जिस प्रकार फूलों व रंगों की होली खेलते थे उसी प्रकार हम भी आपको अपने यहां होली खेलने के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं। यह त्यौहार पुरानी कड़वाहट को भूलकर फिर से मिलने का त्यौहार है। इस दिन सिर्फ रंग ही नहीं मिलते बल्कि दिल भी मिलते हैं तभी पूरे वर्ष हम सब को होली त्यौहार का इंतजार रहता है। दोस्तों होली अब आ ही गई है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारी ( क्लब व संस्था का नाम दर्ज करें) होली मिलन समारोह आयोजित करने जा रही है।

इस होली मिलन समारोह कार्यक्रम में अनूठे रंगारंग कार्यक्रम के साथ उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जैसा कि आपको पता है दोस्तों कोरोना की वजह से हम कई त्योहार नहीं मना पाए थे, इसलिए अबकी बार होली पर काफी हर्षोल्लास के साथ मस्ती में रंगारंग कार्यक्रम होगा।

🎉आप से निवेदन है कि अपने संपूर्ण परिवार के साथ हमारे होली मिलन कार्यक्रम में आए और इस रंगारंग कार्यक्रम को अपनी उपस्थिति से और रंग बिरंगा बनाएं। खुशियों से भरे इस त्यौहार में आप सब का इंतजार रहेगा।🎉

दिनांक:
समय:
स्थान:

होली के इस पावन पर्व पर लंच होली मिलन कार्यक्रम पर ही होगा।

होली मिलन निमंत्रण पत्र

साथ ही आप हमारी वेबसाइट की मदद से when is holi in 2023 in india, holi 2023 thakur prasad calendar, holi 2023 date haryana, holi 2023 india, dhuleti 2023 date, holi dhuleti 2023 date, holi colors, why do we celebrate holi, holi special food, holi 2023 in up, होली क्यों मनाई जाती है, होली क्यों मनाते हैं, होली क्यों मनाया जाता है, आदि की जानकारी जान सकते है|

होली है

🌹होली मिलन🌹

दिनांक :28 मार्च , रविवार
समय : 4 PM – 10 PM
जगह : ______

प्यार के रंग से भरो पिचकारी,🎊
स्नेह से रंग दो दुनिया सारी,🎉
ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
आपको मुबारक हो अपनों की होली

आप सभी _______ से जुड़े तमाम सदस्य 28 मार्च की शाम (जगह) पर होली का स्नेह निमंत्रण 💐💐🙏🙏

गुलाल , रंग , सहभोज , ठंडई संग 🥁सांस्कृतिक कार्यक्रम🎻 का खासा इंतजाम रखा गया है ।

आपका
_____परिवार ।

नोट : किसी भी तरह की जानकारी हेतु कृपया _____ टीम के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकते हैं । 🙏🙏

Holi Get together Invitation Letter in Hindi

प्रिय भक्तजनों,

प्रेम और सौहार्द्र का प्रतीक होली के सतरंगी महापर्व में अगर अपने इष्ट की भक्ति का पावन रंग का अमृत तुल्य मिश्रण हो जाये और उस अमृत तुल्य मिश्रण की फुहार हम पर बरस जाये तो उस अवर्णनीय आनँद की कल्पना ही रोमांचित करने वाली हो जाती है.
और इस अकल्पनीय आनँद का महा आयोजन हमारी नई एवम रचनात्मक कार्यकारिणी के द्वारा सुनिश्चित कर लिया गया है.
हमारी संस्था………………की बहुप्रतीक्षित एवम बहुचर्चित धार्मिक यात्रा की तिथि की घोषणा हो गई है जिसका विवरण निम्नानुसार है: –
कार्यक्रम:

दिनांक:
समय:
स्थान:

नोट : किसी भी तरह की जानकारी हेतु कृपया _____ टीम के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकते हैं । 🙏🙏

Holi letter in hindi

होली के उपलक्ष्य में अपने घर हो रहे होली मिलान के कार्यक्रम में निमंत्रित करते हुए मित्र को पत्र।

पश्चिम विहार

C-3 4000

दिल्ली

19 मार्च 2023

प्रिय नूबी,

सस्नेह नमस्ते। आशा है तुम सब कुशल पूर्वक होंगे। तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि इस वर्ष होली के शभअवसर पर हमने अपने घर में होली मिलान के कार्यक्रम का आयोजन किया है। 28 मार्च की होली है और 29 मार्च की धुलंडी है। 28 मार्च को का दहन और पूजा के उपरांत रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक लोकगीतों की धूम रहेगी।

कार्यक्रम में हमने केवल अपने परिजनों और खास-खास मित्रों को ही निमंत्रित किया है। अपनों के साथ होली की मस्ती में मने नाचने का अवसर कब-कब मिलता है। मुझे आशा है तुम अवश्य आओगे। मैंने षैबौ, दीक्षांत, कारन, वरुण और अभय को ही नियंत्रित किया है। रात्रि में पिताजी तुम सबको स्वयं घर छोड़कर आएँगे। अपनी माताजी से कह देना कि वे चिंता न करें। घर में सबको यथायोग्य।

तुम्हारा मित्र

सनी

साथ ही आप होली पर कविता हिंदी में भी देख सकते हैं|

Holi milan invitation card

Holi milan invitation card

Holi celebration invitation message

Come and join our wagon of celebrations which will be full of colours, fun and madness…. Inviting you over to make it a fantastic Holi party. Click To Tweet

Holi Invitation Message for Friends

Holi celebrations are incomplete without friend…. Inviting you over for a bash of colours this Holi. Click To Tweet Let us make this Holi memorable for all of us…. Warmly inviting you for the best Holi Milan ever. Click To Tweet

Holi Invitation Message for Office

You are cordially invited for the best ever Holi celebrations to enjoy colourful feast and take a break from the routine office life. Click To Tweet When the sun will shine bright, dress up in white to be a part of the celebrations of this festive spring season on Holi. Click To Tweet

Holi celebration invitation mail to employees

Dear All!

It’s time for us to celebrate the festival of colors -Holi!!!!!! Let’s enjoy this year with more fun at <Company_Name>. We have “Ethnic Dress” code for the day and some excited colorful fun activities Like- Rangoli, Painting and Vegetable Carving. We have surprised gifts for winners.

Come! Let us join together as one strong team and celebrate this colorful festival with great joy and happiness.

Day & Date: Monday, March 28, 2021
Venue: Company- Park.
Time: 11.30:00 AM onwards
Holi Celebration Attractions

DJ Music + Dhol
Dance & Fun Games
Snacks & Cold Drinks
Natural Colors
We Also Request : (Note)

Play Safe Holi in an ecofriendly manner
Avoid use of grease-paint ,water and water soluble colors
Use only herbal dry colors – No Chinese Colors (Corona Virus Precautions)
Thanks & Regards

Holi meeting ceremony invitation letter in Hindi

होली के त्योहार पर मित्र को होली खेलने के लिए निमंत्रण देते हे पत्र लिखिए

होली के त्योहार पर मित्र को होली खेलने के लिए निमंत्रण देते हे पत्र लिखिए।

भेजने वाले का पता
—————–
————–
दिनांक —–
प्रिय मित्र
हम लम्बे समय से नहीं मिले। अगर तुम 23 मार्च को होली खेलने के लिए मेरे घर आओगो तो मुझे बहुत प्रसन्नता होगी। पिताजी बाज़ार से बहुत सारे रंग, पिचकारी, गुलाल और मिठाइयाँ लाए हैं। हम उस दिन शाम को पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। मैंने अपने कुछ और मित्रों को भी बुलाया है। माताजी भी तुम्हें याद कर रही हैं और वह तुम्हें देखकर बहुत खुश होंगी। मैं उस दिन तुम्हारा इन्तजार करूँगा।
तुम्हारा मित्र
नाम—

About the author

admin