Happy New Year Essay Speech in Hindi – हिंदी में शुभ नव वर्ष भाषण

New Year Essay Speech in Hindi

New year speech in hindi: हैप्पी न्यू ईयर के मौके पर कई स्कूल व कॉलेजो में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये जाते है जिसमे की स्टूडेंट कई नव वर्ष के ऊपर स्पीच देते है जिन स्पीच को जानने के लिए कई लोग इंटरनेट पर नववर्ष की स्पीच, नए साल के भाषण भी सर्च करते है अगर आप उन भाषण को जानना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ कर जान सकते है |

Small speech on new year 2023  in hindi – Short speech

माननीय प्रधानाचार्य महोदय, अध्यापकगण, और मेरे प्यारे मित्रों, आप सभी को मेरी तरफ से शुभ प्रभात। आज में इस नए वर्ष के पहले दिन में अपने कुछ विचार आप सबके साथ व्यक्त करना चाहता हूँ।

एक वर्ष में 365 दिन होते हैं पर सभी वर्ष कैसे बीत जाते है यह हमें पता भी नहीं चल पाता। यह वर्ष किसी के लिए बहुत ही अच्छा गुज़रता है तो किसी के लिए बहुत बुरा। जिनके दिन बीते साल अच्छे गए थे वे लोग इस दिन यह कामना करते हैं की उन्हें आने वाले साल में ऐसी खुशियाँ मिलती रहे और जिनके साथ बुरा या दुखदाई हुआ था वो भी वही कामना करते हैं।
इसका सही अर्थ यह है की इस दिन हर कोई एक नये उमंग के साथ एक नयी शुरुवात करने की सोचते हैं। यह वो समय होता है जब हम मुश्किलों का हल ढूँढ़ते हैं। यह वो समय है जब हम लोग कुछ अच्छा सोचते हैं अपने सफलता के लिए नया लक्ष देखते हैं।

इस दिन हर किसी व्यक्ति के मन में एक सकारात्मक भावना की लहर होती है। अपने पुराने नकारात्मक विचारों को हर कोई छोड़ कर कुछ अच्छा और सुनहरा करने की शुरुवात में लग जाते हैं। मैं इस नव वर्ष के शुरुवात में आप सभी को अपनी शुभकामनायें देना चाहता हूँ और कहना चाहता हूँ आप सभी को ढेर सारी खुशियाँ, अच्छे स्वास्थ्य के साथ सफलता मिले और आप सब तरक्की करें।

Happy New Year 2023 Essay and Speech

नव वर्ष गीत 2023 ,, hindu nav varsh speech in english | New Year Resolution Ideas

 Happy New Year 2018 Essay and Speech

न्यू ईयर स्पीच इन हिंदीं

माना जनवरी का महीना सेलिब्रेशन का होता है, लेकिन यह मत भूलिए कि इसी महीने में आपको आने वाले कल की योजनायें भी बनानी है। तो इस बार लीजिए एक डायरी और हर महीने के महत्वपूर्ण कामों की एक सूची बनाइए। इसमें सबसे पहले देखें कि कौन-सा काम, पिछले साल पूरा नहीं हो पाया था। उसे पूरा करने का लक्ष्य रखें। इसके बाद आने वाले बाकी बचे महीनों की अलग-अलग प्लानिंग करें। जैसे कि जनवरी में बच्चों के स्कूल खुलने लगते हैं और कई स्कूलों में एडमिशन्स भी होते हैं। इसलिए स्कूल से संबंधित सारे काम जनवरी में निपटाएं।

अगर आप वर्किंग पर्सन हैं, तो हर महीने का अपना एक लक्ष्य तय करें और उसे एक निश्चित डेडलाइन पर पूरा करने की कोशिश करें। ‘आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों’ की प्रवृत्ति से बाहर निकलें। हर दिन का एक नया गोल (लक्ष्य) तय करें और उसे पूरा करें। बच्चों की शिक्षा और निवेश से संबंधित योजनाएं भी इसी महीने में बना लें। मकर संक्रांति पर्व को हर्षोंल्लास के साथ मनाने की तैयारी करें, क्योंकि अब आपको कड़ाके की सर्दी से निजात भी मिलने वाली है। मौसमी प्रभाव से बचने के लिए तिल, गुड़, मूंगफली, मेथी पत्ता आदि खाद्य पदार्थ को खाने में शामिल करें।

नए साल पर भाषण | speech on new year in hindi

New Year Essay in Hindi , nibandh on nav varsh in hindi, नव वर्ष पर कविता, इस प्रकार है |

नव वर्ष एक उत्सव की तरह पूरे विश्व में अलग अलग स्थानों पर अलग अलग विधियों से मनाया जाता है । विभिन्न सम्प्रदायों के नववर्ष भिन्न होते हैं और इसके महत्व की भी विभिन्न संस्कृतियों में परस्पर भिन्नता है । ज्य़ादातर देशों मैं नववर्ष 31 दिसम्बर को 12 बजे के बाद 1 जनवरी को मनाते है I

भारत में भी नववर्ष 1 जनवरी को मनाया जाता है पर हिन्दू शास्त्रों के अनुसार नववर्ष मार्च अप्रैल के बीच में पड़ता है I 1 जनवरी का नववर्ष अंग्रेज़ी कैलेण्डर के अनुसार मनाया जाता है I हर धर्म के अपने अपने कैलेंडर हैं पर ज्यादातर देश अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार ही नववर्ष मनाते हैं I

चीनी फरवरी में नववर्ष मनाते हैं I भारत में भी नववर्ष अलग अलग तिथियों को मनाया जाता है I 31 दिसम्बर को 12 बजे के बाद लोग आतिशबाजियां करते हैं और एक दूसरे को बधाइयाँ देते हैं I लोग इस दिन बहुत खुशियां मनाते है

ऊपर हमने बताया है न्यू ईयर निबंध · हिन्दी निबंध · नए साल पर निबंध · नए साल पर हिन्दी निबंध · न्यू ईयर पर हिन्दी निबंध · Nibandh · New Year · Hindi Essay · Hindi Nibandh · Naya Saal · Essay On New Year · New Year Essay In Hindi · New Year Par Hindi Nibandh · Essay On New Year In Hindi

[su_spoiler title=”Related Search:”]short essay on new year in hindi
essay on new year in english

new year ke liye sab kuch speech dene

happy new year 2023 speech in hinde
new essay in hindi
hindu nav varsh poem in hindi
new year speech in english
nav varsh hindi

bachoo ke lia 2023 ke lia speach
hindu nav varsh wikipedia[/su_spoiler]

About the author

admin