Haat Bazar Yojana 2022 -23 मुफ्त मोबाइल चिकित्सा

CG Mukhyamantri Haat Bazar Yojana 2020. CG CM Haat Bazar Scheme In Hindi. CM Haat Bazar Yojana In Chhattisgarh. छत्तीसगढ़ हाट बाजार योजना  2020 |

Mukhyamantri Haat Bazar Yojana 2020 – CG Haat Bazar Scheme

छत्तीसगढ़ हाट बाजार योजना (CG Haat Bazar Scheme) – जैसा कि हम सभी जानते है कि भारत सरकार देश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातर काम कर रही है। इसके लिए भारत सरकार ने ज्योति जीवन बीमा,आयुष्मान योजना जैसी कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत कर चुकी है। और अब छत्तीसगढ़ सरकार भारत सरकार की इन योजनाओं और अपने प्रदेश के ग़रीब निम्नवर्ग के माध्यम लोगो को राहत देते हुए मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना छत्तीसगढ़ (Haat Bazar Yojana CG) की शुरुआत करने जा रही है। इस योजना के अंतर्गत सरकार ग्रामीण इलाक़ो की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करेगी।  चलिए इस योजना के बारे में आज इस लेख में विस्तार से जानेंगे |

छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने ग़रीब निम्नवर्ग के उन ग्रामीण लोगो जो शहर से दूर दराजों में रहते है और उन्हें अस्पताल पहुंचने में काफी परेशानी होती ऐसे लोगो के लिए छत्तीसगढ़ हाट बाजार योजना (CG Mukhyamantri Haat Bazar Yojana) की शुरुआत की है | इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण इलाकों में स्वाथ्य सेवाओं की देखभाल करने के लिए ग्रामीण इलाकों में पर्याप्त दवाईयों के साथ अपनी डॉक्टर,पैरा मेडिकल स्टाफ सहित एक मेडिकल टीम भेजेगी | ताकि ग्रामीण लोगो की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और आसान किया जाए | जिससे कोई भी ग्रामीण व्यक्ति पैसों की आर्थिंक तंगी कारण बीमारी से ग्रस्त ना रहे |

Benefits of CG Haat Bazar Scheme

  • इस योजना के अंतर्गत सरकार ग्रामीण इलाकों में एक्स- रे की सुविधा फ्री उपलब्ध कराएगी |
  • रोग की सही तरह से जांच के बाद उपचार के लिए फ्री दबाए प्रदान की जाएगी |
  • इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार कई हाट बाजारों में कई रोगों के फ्री परीक्षण और फ्री उपचार की सुविधा प्रदान करेगी |
  • अब कोई भी ग्रामीण व्यक्ति पैसों की तंगी से बीमारी से ग्रस्त नहीं रहेगा |

Eligibility Criteria For Chhattisgarh Haat Bazar Yojana

  • इस योजना का लाभ सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों को मिलेगा |

Required Documents For CG CM Haat Bazar Scheme

  • मूल निवास
  • आधार कार्ड

How To Apply Chhattisgarh Mukhyamantri Haat Bazar Yojana

जानकारी के लिए बता दे की छत्तीसगढ़ सरकार ने अभी सिर्फ इस योजना की घोषणा की है, इस योजना में आवेदन करने की कोई जानकारी नही दी गयी है | इसलिए हमारी साइट को बुक मार्क करके रखें ताकि CG CM Haat Bazar Yojana से जुड़ी कोई भी उपडेट हो वो आसानी से सबसे पहले आपको मिल सके |

नोट:- जानकारी के लिए बता दे कि जब भी इस तरह की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी स्कीम निकलती है तो उनके लिए जगह-जगह शिविर लगाए जाते है। इसलिए हो सकता है कि इस योजना में आवेदन करने की कोई प्रक्रिया ना हो |

तो ये थी हमारी आज की पोस्ट जिसमे हम छत्तीसगढ़ हाट बाजार योजना के बारे में जाना | आशा करता हूँ कि पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।

2020 update

About the author

admin