गुरु पूर्णिमा 2023 : गुरु पूर्णिमा एक त्यौहार है जो ज्ञान और ज्ञान की विशाल संपत्ति प्रदान करने वाले गुरुओं के सम्मान में मनाया जाता है। गुरु पूर्णिमा भारत और नेपाल में हिंदुओं, बौद्धों और जैनों द्वारा मनाया जाने वाला एक लोकप्रिय त्यौहार है। इस दिन शिष्य या छात्र अपने जीवन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अपने दिग्गजों और शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। यह पर्व हर साल आषाढ़ मॉस की पूर्णिमा वाले दिन आता है| इस साल यह पर्व 27 जुलाई के दिन है| इस दिन का भारत में बहुत महत्व है|
गुरु पूर्णिमा श्लोक
“तीनों लोक, स्वर्ग, पृथ्वी, पाताल में ज्ञान देनेवाले
गुरु के लिए कोई उपमा नहीं दिखाई देती । गुरु को
पारसमणि के जैसा मानते है, तो वह ठीक नहीं है,
कारण पारसमणि केवल लोहे को सोना बनाता है,
पर स्वयं जैसा नहीं बनाता ! सद्गुरु तो अपने चरणों
का आश्रय लेनेवाले शिष्य को अपने जैसा बना देता है;
इस लिए गुरुदेव के लिए कोई उपमा नहि है, गुरु तो अलौकिक है ।”“दृष्टान्तो नैव दृष्टस्त्रिभुवनजठरे सद्गुरोर्ज्ञानदातुः
स्पर्शश्चेत्तत्र कलप्यः स नयति यदहो स्वहृतामश्मसारम् ।
न स्पर्शत्वं तथापि श्रितचरगुणयुगे सद्गुरुः स्वीयशिष्ये
स्वीयं साम्यं विधते भवति निरुपमस्तेवालौकिकोऽपि ॥”
Guru Purnima Shloka
“जो इन्सान गुरु मिलने के बावजुद प्रमादी रहे,
वह मूर्ख पानी से भरे हुए सरोवर के पास होते हुए
भी प्यासा, घर में अनाज होते हुए भी भूखा, और
कल्पवृक्ष के पास रहते हुए भी दरिद्र है ।”“प्रेरकः सूचकश्वैव वाचको दर्शकस्तथा ।
शिक्षको बोधकश्चैव षडेते गुरवः स्मृताः ॥”
Guru Purnima Shlok
“पूर्णे तटाके तृषितः सदैव भूतेपि गेहे क्षुधितः स मूढः ।
कल्पद्रुमे सत्यपि वै दरिद्रः गुर्वादियोगेऽपि हि यः प्रमादी ॥”“योगीयों में श्रेष्ठ, श्रुतियों को समजा हुआ,
(संसार/सृष्टि) सागर मं समरस हुआ, शांति-क्षमा-दमन
ऐसे गुणोंवाला, धर्म में एकनिष्ठ, अपने संसर्ग से शिष्यों
के चित्त को शुद्ध करनेवाले, ऐसे सद्गुरु, बिना स्वार्थ अन्य
को तारते हैं, और स्वयं भी तर जाते हैं ।”
Guru Purnima Slokas
“योगीन्द्रः श्रुतिपारगः समरसाम्भोधौ निमग्नः सदा
शान्ति क्षान्ति नितान्त दान्ति निपुणो धर्मैक निष्ठारतः ।
शिष्याणां शुभचित्त शुद्धिजनकः संसर्ग मात्रेण यः सोऽन्यांस्तारयति
स्वयं च तरति स्वार्थं विना सद्गुरुः ॥”“जैसे दूध बगैर गाय, फूल बगैर लता, शील बगैर भार्या,
कमल बगैर जल, शम बगैर विद्या, और लोग बगैर नगर
शोभा नहीं देते, वैसे हि गुरु बिना शिष्य शोभा नहीं देता ।”
Guru Purnima Shloka in Marathi
“योगिंद्रेंद्र: श्रुती परारार: सममशोध निम्मंघन: सदा
शांती अक्षोथी नितीनंत दंती निप्पुनो धर्मक, प्रामाणिकपणे
शिष्य चाखणारा: सोने संक्रमण: सोने विविधता
स्वार्थ न करता, स्वार्थी न होता;”“गाय न करता दुधाशिवाय, फुलाशिवाय, प्रेम न करता, भैरा,
पाणी न कमल पाणी शिवाय, शिक्षणाशिवाय, आणि शहराबाहेरील लोक
जोपर्यंत शिक्षकाचा गैरवापर होत नाही तोपर्यंत शिष्य शिक्षकांना शोभत नाही.”
Guru Purnima Slokas in Hindi
“दुग्धेन धेनुः कुसुमेन वल्ली शीलेन भार्या कमलेन तोयम् ।
गुरुं विना भाति न चैव शिष्यः शमेन विद्या नगरी जनेन ॥”“शरीर, वाणी, बुद्धि, इंद्रिय और मन को संयम में रखकर,
हाथ जोडकर गुरु के सन्मुख देखना चाहिए ।”
Guru Purnima Slokas in Sanskrit
“शरीरं चैव वाचं च बुद्धिन्द्रिय मनांसि च ।
नियम्य प्राञ्जलिः तिष्ठेत् वीक्षमाणो गुरोर्मुखम् ॥”“‘गु’कार याने अंधकार, और ‘रु’कार याने तेज;
जो अंधकार का (ज्ञान का प्रकाश देकर) निरोध
करता है, वही गुरु कहा जाता है ।”
Guru Purnima Slokas in Tamil
“யோகிந்திரா: ஸ்ருதி பர்கார்: சமரசமாத்
நிமக்னா: சதா
சாந்தி அக்ஷோஷி நித்தியின்ட் தந்தி
நிப்புனோ தர்மக், நேர்மையாக.
சீஷனின் நல்வாழ்வு: தங்கத்தின் தொற்றுகள்:
தங்கம் வெரைட்டி
சத்குரு இல்லாமல் தன்னலமற்ற சுயநலம்.”“பசு இல்லாமல் பன்றி இல்லாமல்,
காதல் இல்லாமல், பாரி,
கமால் நீரை இல்லாமல் நீர், கல்வி
இல்லாமல், மக்கள் இல்லாமல் நகரம் இல்லாமல்
ஆசிரியரை மறைக்கும் வரை, சீடர் ஆசிரியை
அலங்கரிக்க மாட்டார்.
Guru Purnima Slokas in English
Salutations to the Guru who revealed the power of timeless, infinite truth to me and that transcends the Universe.
Salutations to the Guru who enlightened me by removing the darkness that blinded my eyes
Guru Purnima Shloka in Sanskrit
“बहुत कहने से क्या ? करोडों शास्त्रों से भी क्या ?
चित्त की परम् शांति, गुरु के बिना मिलना दुर्लभ है ।”“किमत्र बहुनोक्तेन शास्त्रकोटि शतेन च ।
दुर्लभा चित्त विश्रान्तिः विना गुरुकृपां परम् ॥”
Guru Purnima Slokas in Telugu
“యోగింద్ర: శృతి పార్గార్: సమస్సమాధోదు నిమగ్న: సదా
శాంతి అకశీషి నితినాంట్ దంతి నిప్పూనో ధర్మక్, నిజాయితీగా.
శిష్యుడి యొక్క శ్రేయోభిలాషి: బంగారం యొక్క అంటువ్యాధులు: బంగారం వెరైటీ
సద్గురు లేకుండా స్వీయ నిస్వార్ధత.“ఆవు లేకుండా పాలు లేకుండా, పువ్వులు లేకుండా ప్రేమ లేకుండా, భార్య,
నీటి లేకుండా కమల్ నీరు లేకుండా, విద్యావంతులు లేకుండా, నగరం లేకుండా ప్రజలు
ఉపాధ్యాయుని మారువేషాలను తప్ప, శిష్యుడు గురువును అలంకరించడు.”
Guru Purnima Shlok in Hindi
“गुरु के पास हमेशा उनसे छोटे आसन पे बैठना चाहिए ।
गुरु आते हुए दिखे, तब अपनी मनमानी से नहीं बैठना चाहिए ।”“नीचं शय्यासनं चास्य सर्वदा गुरुसंनिधौ ।
गुरोस्तु चक्षुर्विषये न यथेष्टासनो भवेत् ॥”
Guru Purnima Shloka in Hindi
“जो दूसरों को प्रमाद करने से रोकते हैं,
स्वयं निष्पाप रास्ते से चलते हैं, हित और
कल्याण की कामना रखनेवाले को तत्त्वबोध करते हैं, उन्हें गुरु कहते हैं ।”“निवर्तयत्यन्यजनं प्रमादतः स्वयं च निष्पापपथे
प्रवर्तते । गुणाति तत्त्वं हितमिच्छुरंगिनाम्
शिवार्थिनां यः स गुरु र्निगद्यते ॥”
गुरु पूर्णिमा संस्कृत श्लोक
“सर्वाभिलाषिणः सर्वभोजिनः सपरिग्रहाः ।
अब्रह्मचारिणो मिथ्योपदेशा गुरवो न तु ॥
गुरु पूर्णिमा पर श्लोक
“जगत में अनेक गुरु शिष्य का वित्त हरण
करनेवाले होते हैं; परंतु, शिष्य का चित्त
हरण करनेवाले गुरु शायद हि दिखाई देते हैं ।”“गुरु शिष्य को जो एखाद अक्षर भी कहे,
तो उसके बदले में पृथ्वी का ऐसा कोई धन नहीं,
जो देकर गुरु के ऋण में से मुक्त हो सकें ।”
Shloka of Guru Purnima
“गुरु सब प्राणियों के प्रति वीतराग और मत्सर से
रहित होते हैं । वे जीतेन्द्रिय, पवित्र, दक्ष
और सदाचारी होते हैं”“जहाँ गुरु की निंदा होती है वहाँ उसका विरोध करना चाहिए ।
यदि यह शक्य न हो तो कान बंद करके बैठना चाहिए; और
(यदि) वह भी शक्य न हो तो वहाँ से उठकर दूसरे स्थान पर चले जाना चाहिए ।
आज के इस पोस्ट में हम आपको guru purnima slokas in gujarati, guru purnima 2016 shlok, guru pur g in hindi language, sanskrit slokas on guru with meaning in marathi, sanskrit slokas on teachers with english meaning, sanskrit shlok, guru purnima shloka in marathi, guru purnima 2017 shlok, गुरु पूर्णिमा shlok, गुरु पूर्णिमा के श्लोक, guru purnima shlok in gujarati, guru purnima shlok in marathi, श्लोक इन हिंदी, मराठी एंड इंग्लिश, गुरु पूर्णिमा के श्लोक, गुरु पूर्णिमा पर श्लोक हिंदी में, संस, साहरी, स्टेटस, एसएमएस हिंदी फॉण्ट व मराठी आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं|
Guru Purnima 2023 date: आइये जाने की गुरु पूर्णिमा कब है? गुरु पूर्णिमा इस वर्ष 03 जुलाई 2023 को पूरे भारत में मनाया जाएगा| इस दिन शुक्रवार यानी friday का दिन है| आइये अब हम आपको श्लोक फॉर गुरु पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा कोट्स, guru pornima shlokas, गुरु पूर्णिमा पर भाषण, गुरुपौर्णिमा श्लोक, गुरु पूर्णिमा निबंध, दिखाएं गुरु पूर्णिमा स्लोगन, किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection जिसे आप अपने अध्यापक, मैडम, mam, सर, बॉस, माता, पिता, आई, बाबा, sir, madam, teachers, boss, principal, parents, master, relative, friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं| आप सभी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
आइये देखें गुरु पूर्णिमा श्लोक व्हाट्सएप्प, गुरु पूर्णिमा पर कविता, गुरुपूर्णिमा श्लोका हिंदी, गुरु पूर्णिमा इमेजेज, guru purnima shlokas for teacher, Guru Purnima Speech in Hindi, WhatsApp status, Facebook Status, story, गुरु पूर्णिमा पर शायरी, इमेजेज, वॉलपेपर, Sayings, Slogans easily for class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7, class 8, class 9, class 10, class 11, class 12 children & College students.