फीफा वर्ल्ड कप २०२२ लाइव स्ट्रीमिंग हिंदी – FIFA world cup 2022 live streaming in india

फीफा वर्ल्ड कप २०१८ लाइव स्ट्रीमिंग हिंदी

फीफा वर्ल्ड कप लाइव स्ट्रीमिंग: जैसे की हम सब जानते ही है की फीफा वर्ल्डकप जो की जून के महीने में शुरू होने वाला है उसका काउंटडाउन शुरू हो चूका है| फीफा विश्व कप के 21 वे सत्र की शुरुवात 14 जून से हो रही है जिसका इंतज़ार विश्व भर के फुटबॉल प्रेमी एक साल पहले से ही करने लग जाते है| यह पूरे विश्व के हर स्पोर्ट्स में से सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है| इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीम भाग लेती है जिसमे बहुत सी बड़ी टीम है जो की पहले भी टूर्नामेंट का हिस्सा बन चुकी है और आइसलैंड और पनामा जैसी टीम भी है जो की पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने जा रही है| ऐसे में अगर आप जानना चाहते है की फीफा वर्ल्डकप की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे कर सकते है तो इस पोस्ट की मदद से पूरी जानकारी जान सकते है|

मोबाइल पर फीफा लाइव कैसे देखें

इस समय सबसे ज्यादा  FIFA matches telecast का बहुत ही ज्यादा उत्साह चल रहा है| जैसे की हम सब भली भाति जानते है की फीफा विश्व कप का विश्व का सबसे बड़ा स्पोर्टिंग टूर्नामेंट है जो चार साल में एक बार आता है। इस साल 21 वे फीफा विश्व कप के सीजन की मेज़बानी रूस के द्वारा होने जा रही है जो की एक बहुत ही सुन्दर और आकर्षित देश है। आठ अलग-अलग ग्रुप में बाटी हुई कुल 32 टीमों को फीफा विश्व कप 2018 में लड़ना है। फीफा वर्ल्ड कप में कुल 64 मैचेस होंगे जो की सभी उत्साह से भरे होंगे| रूस के कुल 12 भव्य स्टेडियम्स और वेन्यू में इन माचिस को रखा गया है| अंतिम मैच 15 जुलाई को मास्को के लुज़्निकी स्टेडियम में होगा जो की फाइनल मुकाबला होगा| साथ ही आप FIFA World cup 2018 Scheduleफीफा वर्ल्ड कप 2018 टेलीकास्ट इन इंडिया भी देख सकते हैं|

FIFA Live Stream on Mobile in Hindi

FIFA world cup 2018 live streaming in india

अगर हम ब्राडकास्टिंग की बात करे तो भारत के ब्राडकास्टिंग नेटवर्क सोनी पिक्चर्स नेटवर्क आधिकारिक रूप से इस साल के फीफा वर्ल्ड कप को लाइव ब्रॉडकास्ट करेगा| आप सभी 64 मैचेस को सोनी टेन 3 एचडी, सोनी टेन 3 एचडी, सोनी टेन 2 एसडी और सोनी टेन 2 एचडी टीवी चैनलों पर लाइव देख सकते है| आपको बतादे की सोनी नेटवर्क ने फीफा के सभी मैचेस और कार्यक्रमों के ब्राडकास्टिंग राइट को 2014 में पांच साल के लिए 90 मिलियन डॉलर में खरीदा था| यह तक की लाइव स्ट्रीमिंग की बात करे तो सोनी ने इसमें भी यहाँ भी बाज़ी मारी है |

Sony Liv

Sony Liv पर भारत में लाइव मैच ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कराइ जा रही है|पहले के फीफा वर्ल्डकप के सीजन ओड टाइम पर टेलीकास्ट होता था जिसकी वजह से भारत के फुटबॉल प्रेमियों को लाइव टेलीकास्ट देखने में समस्या होती थी पर इस साल यह वर्ल्ड कप रूस में है जिसके चलते आप सभी मैच इंडियन स्टैण्डर्ड टाइम पर देख सकते है|

भारत से लेकर सभी उपमहाद्वीप और सुब कांटिनेंट जैसे भुटान, श्रीलंका, नेपाल, आदि में भी सोनी फीफा को ब्रॉडकास्ट कर रहा है जिसमे लाइव ब्रॉडकास्ट के साथ साथ लाइव स्ट्रीमिंग की भी सुविधा है| अगर आप टेलीविज़न से दूर है और फीफा वर्ल्डकप का लाइव मैच देखना चाहते है तो लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये देख सकते है| आप चाहे तो सोनी लिव की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इन मैचों का आनंद टीवी, लैपटॉप, कंप्यूटर, स्मार्टफोन और टेबलेट जैसी डिवाइस पर उठा सकते है| आप चाहे तो सोनी लिव एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके लाइव स्ट्रीमिंग करके फीफा विश्वकप का आनंद उठा सकते है|

Apps to watch the FIFA World Cup on mobile phones

  • Hotstar and Sony Liv will provide the Live streaming on mobile in India.

2018 update

About the author

admin