ईसीएचएस कार्ड 64KB | ECHS Card Online Apply & Application Status Check

echs smart card apply online

भारत सरकार ने सभी पूर्व सैनिकों के लिए ईसीएचएस कार्ड शुरू किया है जिसकी मदद से वे सभी सैनिक जो कि सेवानिवृत्त हो चुके हैं यानी भूतपूर्व सैनिक हैं उनके परिवार को कई सारी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। आप ईसीएचएस स्मार्ट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ईसीएचएस कार्ड की मदद से आप मौजूदा बुनियादी ढांचे नियंत्रण संरचना चिकित्सा सुविधा यानी हस्पताल एवं एमआई कमरे ज्ञात चिकित्सा उपकरण का खरीद संरक्षण रक्षा भूमि आदि से संबंधित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

आप ईसीएचएस यानी एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस ईसीएचएस कार्ड की मदद से आप स्वास्थ्य से संबंधित सरकार द्वारा प्रदान की गई कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसी कारण व सरकार द्वारा पूरे भारत में कई सारे चिकित्सा केंद्र का निर्माण भी किया जा रहा है जो सिर्फ ईसीएचएस कार्ड लाभार्थियों के लिए ही उपलब्ध होंगे।

ईसीएचएस कार्ड क्या है

सेवा का नाम   ईसीएचएस कार्ड
ECHS 64kb Card
संबंधित विभाग   रक्षा मंत्रालय
लाभार्थी   भूतपूर्व सैनिक
आवेदन   ऑनलाइन /ऑफलाइन
हेल्पलाइन नंबर   8448086480/8448086481
ईमेल आईडी   echs@sourceinfosys.com
वेबसाइट    https://echs.gov.in 
Instructions ECHS PDF Download

echs full form Ex-servicemen Contributory Health Scheme है| भारत सरकार द्वारा ईसीएचएस कार्ड को लागू किया गया है जिसकी मदद से सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों को कई सारी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जिसका लाभ है इस ईसीएचएस स्मार्ट कार्ड की मदद से उठा सकते हैं। यह स्मार्ट कार्ड सिर्फ उन्हीं लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा जो कि पूर्व सैनिक हैं एवं जिन्होंने इस ईसीएचएस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। इस कार्ड के आवेदन के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी है एवं बहुत लोग ईसीएचएस कार्ड के आवेदन के संबंध में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। ईसीएचएस कार्ड के आवेदन के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरना होगा। इस पोस्ट में हम आपको echs card fees, number download, renewal 64 kb transfer online, आदि की जानकारी देंगे|

ईसीएचएस पोर्टल

आज के समय में सभी सुविधाएं डिजिटल यानी ऑनलाइन माध्यम से सरकार द्वारा प्रदान की जा रही हैं। आप अलग-अलग विभागों से संबंधित सेवाओं का लाभ ऑनलाइन माध्यम से उठा सकते हैं। जय ऑनलाइन सुविधाएं आम जनता के हित के लिए प्रदान की जा रही हैं। इसी कारणवश ईसीएचएस कार्ड से संबंधित एक पोर्टल भी सरकार द्वारा प्रदान किया गया है जिसकी मदद से लाभार्थी ईसीएचएस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं इससे संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ईसीएचएस कार्ड का लाभ

नीचे हमने आपको ईसीएचएस कार्ड से संबंधित लाभों की जानकारी दी है जो कि आप प्रदान की गई लिस्ट के माध्यम से जान सकते हैं।

  • ईसीएचएस कार्ड को आवेदन करने के लिए कोई भी नियम एवं कानून नहीं है यानी कि किसी भी आयु एवं स्वास्थ्य स्वास्थ्य से संबंधित व्यक्ति इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।
  • इस कार्ड के द्वारा प्रदान किए गए लाभ लाभार्थी के सैलरी स्लिप यानी आई के प्रमाण पर किया जाएगा जो कि 30000 से लेकर 12 लाख तक होगा।
  • सरकार द्वारा इस सेवा से संबंधित लाभार्थियों के लिए भी सुविधा प्रदान की है जो कि किसी अन्य सरकारी या फिर सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी ट्रीटमेंट करवा रहे हैं।
  • उनको सरकार की ओर से रीइंबर्समेंट भी प्रदान किया जाएगा।
  • स्वास्थ्य चिकित्सा आप सरकारी या गैर सरकारी अस्पतालों के माध्यम से करवा सकते हैं।
  • आपकी सभी स्वास्थ्य चिकित्सा से संबंधित खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाएगा जो कि आप ईसीएचएस कार्ड की मदद से इस सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

ईसीएचएस पोर्टल की सेवाएं

नीचे हमने आपको इसी एचक पोर्टल से संबंधित सेवाओं के जानकारी प्रदान की है। आप ईसीएचएस पोर्टल के माध्यम से निम्नलिखित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

  • ऑनलाइन स्मार्ट कार्ड एप्लीकेशन।
  • क्लेम स्टेटस।
  • वर्ड्स एंड सेंटेंस।
  • समस्याएं या कंप्लेंट।
  • चिकित्सा प्रक्रिया।
  • स्मार्ट कार्ड का ऑनलाइन आवेदन।
  • एंपैनलमेंट स्टेटस।

ईसीएचएस का पात्रता मापदंड

  • आवेदक भूतपूर्व सैनिक होना चाहिए
  • युद्ध विधवाओं के हताहत और युद्ध के नॉक
  • संचालन में अक्षम कार्मिक
  • प्रशिक्षण सत्र के दौरान चिकित्सकीय रूप से बाहर हो गए
  • विकलांगता पेंशन प्राप्त करने वाला व्यक्ति

आश्रित पात्रता

  • पति
  • बेरोजगार पुत्र/पुत्री 25 वर्ष तक
  • 18 वर्ष की आयु तक का छोटा भाई/बहन
  • विधवा बेटी या बहन भी पात्र हैं
  • माता-पिता भी ईसीएचएस स्मार्टकार्ड के लिए पात्र हैं
  • बच्चे, भाई या बहन जो शारीरिक/मानसिक रूप से विकलांग हैं, वे ईसीएचएस स्मार्टकार्ड का लाभ उठाने के लिए आजीवन पात्र हैं।

ईसीएचएस कार्ड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

यदि आप ईसीएचएस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट के तहत स्मार्ट कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा। एवं आपको ईसीएचएस कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरना होगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि ईसीएचएस कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें तो नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • सर्वप्रथम ईसीएचएस की अधिकारिक वेबसाइट www.echs.gov.in पर जाएं।
  • अब एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम पेज खोलें।
  • अब ऑनलाइन 64kb स्मार्ट कार्ड एप्लीकेशन के विकल्प र क्लिक करें|

echs smart card online awedan

  • आवेदक की कैटेगरी सिलेक्ट करें। सेवा करता का नाम दर्ज करें।
  • सर्विस नंबर को दर्ज करें।
  • अब मोबाइल नंबर एवं अन्य जानकारी दर्ज करें।
  • अब फॉर्म जमा करें एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी करें।
  • जैसी आप इन सब प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे तो आपका पंजीकरण सफलता पूर्ण हो जाएगा।
  • अब आप ईसीएचएस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ईसीएचएस कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

echs card online apply kaise kare: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा होने के बाद echs smart card 64 kb apply फॉर्म को भरना होगा। इसके लिए हमने आपको नीचे प्रक्रिया की जानकारी दी है।

  • सर्वप्रथम ईसीएचएस की अधिकारिक वेबसाइट www.echs.gov.in online पर जाएं।
  • अब echs card login करे|
  • अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अपना पासवर्ड दर्ज करें।
  • ओटीपी डाले एवं लॉगइन बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फॉर फ्यूचर रिटायरी के विकल्प को चुनना होगा।
  • अब अपना फोटो एवं हस्ताक्षर की कॉपी अपलोड करें।
  • अपना सेवा नंबर एवं ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • अब पॉलिटेक्निक एवं क्षेत्र का चयन करें।
  • अब अपने विभाग का नाम चुने।
  • अप एग्री के बटन पर क्लिक करें।
  • ईसीएचएस कार्ड ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा करें।
  • पेमेंट करें एवं ईसीएचएस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।

How to check echs card application status? – echs 64kb card status

  • सर्वप्रथम ईसीएचएस की अधिकारिक वेबसाइट www.echs.gov.in online पर जाएं।
  • अब echs card login करे|
  • अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अपना पासवर्ड दर्ज करें।
  • ओटीपी डाले एवं लॉगइन बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको echs card status check के विकल्प को चुनना होगा।

ईसीएचएस कार्ड एक्टिवेट कैसे करें?

यदि आपको ईसीएचएस कार्ड प्राप्त हो जाए तब आप ईसीएचएस कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं। ईसीएचएस कार्ड को एक्टिवेट करने की प्रक्रिया हमने नीचे प्रदान की है।

  • सर्वप्रथम आपको स्टेशन हेड क्वार्टर में स्मार्ट कार्ड का मैसेज भेजना होगा।
  • उसके लिए अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर साथ रखें।
  • अब Activate><Space><Card Number> लिखें।
  • अब्सेंट के बटन पर क्लिक करके मैसेज सेंड करें।
  • सुनिश्चित करने के बाद आपका ईसीएचएस कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा।

About the author

admin