Lord Shiva के विभिन्न रूप में से एक है महाकाल। यह शिव का पहला अवतार माना जाता है।यह भोलेनाथ की तीर्थ नगरी उज्जैन में विराजमान हैं। दुनिया भर में भोले बाबा के बहुत से भक्त हैं ऑर वे लोगBhole Nath Status in Hindi पर अपलोड करते हैं जैसे whatsapp, facebook, instagram पर।
इस आर्टिकल में आपको सभी तरह के Bhole Baba Attitude Status, भोलेनाथ स्टेटस, Bholenath Status in Hindi Bholenath Attitude Status, Bholenath Baba Ke Status, Bholenath Status Image, Bholenath Whatsapp Status, Bholenath Shayari in Hindi, Bholenath Quotes Shayari Hindi, भोलेनाथ कोट्स हिंदी भाषा में इन हिंदी से जुड़े हैं। इन मैसेज के जरिए आप अपने फ़्रेंड्स को ऑर अन्य मेम्बर्स को भेजकर Shivratri की बधाई दे सकते हो।
Bhole Baba Attitude Status
हे मेरे भोलेनाथ, सुख देना तो बस इतना देना कि मन में “अहंकार” ना आ जाये और दु:ख देना तो बस इतना देना कि “आस्था” ना चली जाये। Share on X मिलावट हैं भोलेनाथ तेरे इश्क में, इत्र और नशे की तभी तो मैं थोड़ा महका हुआ और थोड़ा बहका हुआ हूँ। Share on X बैठा हैं शमशान में वो लिये कपाल, साथ डमरू त्रिशूल हैं और जटा विशाल, भैरव गोरख अघोर नागा और पूजे चांडाल। Share on X पी के भांग जमा लो रंग, जिन्दगी बीते खुशियों के संग, लेकर नाम SHIV BHOLE का दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग Share on X तमनाओं की महफ़िल तो हर कोई सजाता हैं, मगर पूरी उसकी ही होती हैं जिसके सर पर भोलेनाथ का हाथ होता हैं। Share on X चिलम के धुंये में हम खोते चले गये, बाबा होश में थे, मदहोश होते चले गये, जाने क्या बात हैं, महादेव के नाम में न चाहते हुये भी उनके होते गए। Share on Xभोलेनाथ स्टेटस 2023
मैं, तुम और प्रभु तेरा दरबार, भोले बस इसमें ही सिमट जाए मेरा संसार Share on X वो भक्त महाकाल का नगरी में उनके निवास हैं जो जानता हैं साड़ी दुनिया भोले उसके साथ हैं Share on X नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु, त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु। Share on X शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास, शिव मेरे आराध्य हैं, मैं हूँ शिव का दास ॥ Share on XBholenath Status in Hindi
वही शुन्य हैं वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय। Share on X आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को, 100 जन्म भी कम हैं भोले, अहेसान तेरा चुकाने को। Share on X ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता हैं, मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता हैं। Share on X पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ, थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ। Share on XBholenath Attitude Status
तेरा गुणगान करूँ, तेरी ही भक्ति करूँ, तेरा सानिध्य हो अलंकरण हो, भक्ति का अनुकरण हो। Share on X शिव अनादि हैं, अनन्त हैं, विश्वविधाता हैं, जो जन्म मृत्यू एवं काल के बंधनो से अलिप्त स्वयं महाकाल हैं। Share on X जो शिव के गुण गायेगा, शिव उसके सारे काम बनाएगा। Share on X लाखों दिल झूमते हैं ना जाने किस ओर ठिकाना हैं, तेरा मेरे भोलेनाथ, तेरे दर्शन को बेचैन हज़ारों तुझे ढूँढ़ते हैं। Share on XBholenath Baba Ke Status
दुनिया की इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी हैं अपने लाइफ में तो सिर्फ भोलेनाथ और मम्मी पापा का प्यार ही काफी हैं। Share on X ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास, ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार, ॐ से होती हैं अच्छे दिन की शुरुवात, बोलो ॐ नमः शिवाय !! #महाकाल। Share on X वोही अमर हैं, और प्रत्येक मृत्यु में वोही मरते भी हैं, महापर्वत हैं वो और सृक्ष्म तृण भी वही हैं, बंधन हैं वो और मुक्ति भी वहीं हैं। Share on X भोलेनाथ का मैं भक्त सु, हनुमान जी का चेला, जिस दिन आ गया अपनी आली पै मैं SYSTEM हिला दयुंगा अकेला। Share on XBholenath Status Image
Bholenath Whatsapp Status
अगर आप 2 लाइन भोलेनाथ शायरी, Bholenath Quotes in Hindi Fonts, bhole baba status download, bhole baba status image, bhole baba status in english, saj rahe bhole baba status, maha shivratri kab ki hai , mere bhole se bhole baba status download, महाशिवरात्रि पर निबंध , jai bhole baba status, महाशिवरात्रि श्लोक, saj rahe bhole baba status download, kismat bhole baba status, new, attitude bhole baba status, bholey baba status, bholenath baba status, स्टेटस, मेसेज, एसएमएस, शायरियो के बारे में यहाँ से जानकारी पा सकते है
आपके प्रेम मे हम महाकाल इतने चूर हो रहे हैं, लिखते आपके बारे मे और खुद मशहूर हो रहे हैं। Share on X जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैं हैं वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं। Share on X फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर शंभू, अदाये लाख तेरी, और बेताब दिल एक मेरा हैं। Share on X मैं और मेरा भोलेनाथ दोनो ही बड़े भुलक्कड़ हैं, वो मेरी गलतियाँ भूल जाते हैं, और मैं उनकी महेरबानियाँ। Share on X भोलेनाथ के भक्त हैं, इसलिये भोले बनकर फिरते हैं, पर याद रखना कभी-कभी हम तांडव करना भी जानते हैं। Share on X धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी, कोडी नही खजाने में, तीन लोक बसती में बसा कर, आप रहे बीराने में। Share on X जो महाकाल को दिल देता हैं, महाकाल उसे दिल से देता हैं। Share on X ना चाह मुझको दौलत की, ना शौक मुझको जन्नत का, बिन मतलबी सा बन्दा हूँ, महादेव तेरे चरणों की धूल पे मरता हूँ। Share on X बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा दो मेरे भोलेनाथ को, महादेव खुश हो जायेंगे, जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को। Share on X शंकरशिव भोले, उमापति महादेव, तारणहार परमेश्वर, विश्वरुप महादेव। Share on X