Uncategorized

Bhole Baba Status 2023 – Bhole Nath Status in Hindi – Bholenath Status Shayari Quotes

Bhole nath Status in Hindi

Lord Shiva के विभिन्न रूप में से एक है महाकाल। यह शिव का पहला अवतार माना जाता है।यह भोलेनाथ की  तीर्थ नगरी उज्‍जैन में विराजमान हैं। दुनिया भर में भोले बाबा के बहुत से भक्त हैं ऑर वे लोगBhole Nath Status in Hindi पर अपलोड करते हैं जैसे whatsapp, facebook, instagram पर।

इस आर्टिकल में आपको सभी तरह के Bhole Baba Attitude Status, भोलेनाथ स्टेटस, Bholenath Status in Hindi Bholenath Attitude Status, Bholenath Baba Ke Status, Bholenath Status Image, Bholenath Whatsapp Status, Bholenath Shayari in Hindi, Bholenath Quotes Shayari Hindi, भोलेनाथ कोट्स हिंदी भाषा में इन हिंदी से जुड़े हैं। इन मैसेज के जरिए आप अपने फ़्रेंड्स को ऑर अन्य मेम्बर्स को भेजकर Shivratri की बधाई दे सकते हो।

Bhole Baba Attitude Status

हे मेरे भोलेनाथ, सुख देना तो बस इतना देना कि मन में “अहंकार” ना आ जाये और दु:ख देना तो बस इतना देना कि “आस्था” ना चली जाये। Share on X मिलावट हैं भोलेनाथ तेरे इश्क में, इत्र और नशे की तभी तो मैं थोड़ा महका हुआ और थोड़ा बहका हुआ हूँ। Share on X बैठा हैं शमशान में वो लिये कपाल, साथ डमरू त्रिशूल हैं और जटा विशाल, भैरव गोरख अघोर नागा और पूजे चांडाल। Share on X पी के भांग जमा लो रंग, जिन्दगी बीते खुशियों के संग, लेकर नाम SHIV BHOLE का दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग Share on X तमनाओं की महफ़िल तो हर कोई सजाता हैं, मगर पूरी उसकी ही होती हैं जिसके सर पर भोलेनाथ का हाथ होता हैं। Share on X चिलम के धुंये में हम खोते चले गये, बाबा होश में थे, मदहोश होते चले गये, जाने क्या बात हैं, महादेव के नाम में न चाहते हुये भी उनके होते गए। Share on X

भोलेनाथ स्टेटस 2023

मैं, तुम और प्रभु तेरा दरबार, भोले बस इसमें ही सिमट जाए मेरा संसार Share on X वो भक्त महाकाल का नगरी में उनके निवास हैं जो जानता हैं साड़ी दुनिया भोले उसके साथ हैं Share on X नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु, त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु। Share on X शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास, शिव मेरे आराध्य हैं, मैं हूँ शिव का दास ॥ Share on X

Bholenath Status in Hindi

वही शुन्य हैं वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय। Share on X आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को, 100 जन्म भी कम हैं भोले, अहेसान तेरा चुकाने को। Share on X ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता हैं, मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता हैं। Share on X पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ, थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ। Share on X

Bholenath Attitude Status

तेरा गुणगान करूँ, तेरी ही भक्ति करूँ, तेरा सानिध्य हो अलंकरण हो, भक्ति का अनुकरण हो। Share on X शिव अनादि हैं, अनन्त हैं, विश्वविधाता हैं, जो जन्म मृत्यू एवं काल के बंधनो से अलिप्त स्वयं महाकाल हैं। Share on X जो शिव के गुण गायेगा, शिव उसके सारे काम बनाएगा। Share on X लाखों दिल झूमते हैं ना जाने किस ओर ठिकाना हैं, तेरा मेरे भोलेनाथ, तेरे दर्शन को बेचैन हज़ारों तुझे ढूँढ़ते हैं। Share on X

Bholenath Baba Ke Status

दुनिया की इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी हैं अपने लाइफ में तो सिर्फ भोलेनाथ और मम्मी पापा का प्यार ही काफी हैं। Share on X ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास, ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार, ॐ से होती हैं अच्छे दिन की शुरुवात, बोलो ॐ नमः शिवाय !! #महाकाल। Share on X वोही अमर हैं, और प्रत्येक मृत्यु में वोही मरते भी हैं, महापर्वत हैं वो और सृक्ष्म तृण भी वही हैं, बंधन हैं वो और मुक्ति भी वहीं हैं। Share on X भोलेनाथ का मैं भक्त सु, हनुमान जी का चेला, जिस दिन आ गया अपनी आली पै मैं SYSTEM हिला दयुंगा अकेला। Share on X

Bholenath Status Image

Bhole Baba Status

Bholenath Whatsapp Status

अगर आप  2 लाइन भोलेनाथ शायरी, Bholenath Quotes in Hindi Fonts, bhole baba status download, bhole baba status image, bhole baba status in english, saj rahe bhole baba status, maha shivratri kab ki hai , mere bhole se bhole baba status download, महाशिवरात्रि पर निबंध , jai bhole baba status, महाशिवरात्रि श्लोक, saj rahe bhole baba status download, kismat bhole baba status, new, attitude bhole baba status, bholey baba status, bholenath baba status, स्टेटस, मेसेज, एसएमएस, शायरियो के बारे में यहाँ से जानकारी पा सकते है

आपके प्रेम मे हम महाकाल इतने चूर हो रहे हैं, लिखते आपके बारे मे और खुद मशहूर हो रहे हैं। Share on X जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैं हैं वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं। Share on X फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर शंभू, अदाये लाख तेरी, और बेताब दिल एक मेरा हैं। Share on X मैं और मेरा भोलेनाथ दोनो ही बड़े भुलक्कड़ हैं, वो मेरी गलतियाँ भूल जाते हैं, और मैं उनकी महेरबानियाँ। Share on X भोलेनाथ के भक्त हैं, इसलिये भोले बनकर फिरते हैं, पर याद रखना कभी-कभी हम तांडव करना भी जानते हैं। Share on X धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी, कोडी नही खजाने में, तीन लोक बसती में बसा कर, आप रहे बीराने में। Share on X जो महाकाल को दिल देता हैं, महाकाल उसे दिल से देता हैं। Share on X ना चाह मुझको दौलत की, ना शौक मुझको जन्नत का, बिन मतलबी सा बन्दा हूँ, महादेव तेरे चरणों की धूल पे मरता हूँ। Share on X बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा दो मेरे भोलेनाथ को, महादेव खुश हो जायेंगे, जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को। Share on X शंकरशिव भोले, उमापति महादेव, तारणहार परमेश्वर, विश्वरुप महादेव। Share on X

Bholenath Shayari in Hindi

सब कहते हैं तू इतना खुश कैसे रहने लगा हैं, मैंने कहा- “मैं Bholenath को follow करने लगा हुँ” जिनके नेत्रों में हैं परमानंद और मुख पर हैं भोलापन। Share on X स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं, जो हर पल महाकाल का वंदन करते हैं। Share on X मृत्यु के समय कोई तुम्हारी नही सुनेगा, कर्म की गति ही बताएगी तुम्हे कहा घसीटा जायेगा महाकाल। Share on X आपके प्रेम मे हम महाकाल इतने चूर हो रहे हैं, लिखते आपके बारे मे और खुद मशहूर हो रहे हैं। Share on X

Bholenath Quotes Shayari Hindi

भक्ति ऐसी धड़कन बन जाए साँस आए तो नाम शिव का आए, शिव भक्ति का नशा ऐसा छा जाए बंद हो आँखें भी तो नज़र मेरे भोलेनाथ ही आए। Share on X शिव भुल जाए मेरी तकलीफ कोई गम नही, तुम्हारी श्रद्धा की मेरी पहचान हैं, इसके बिना दुनिया में मेरी कोई ओकात नही। Share on X सभी कारणो के प्रमुख कारण, महायोगी, वैरागी निराकार, निर्गुण, सुंदरता की परिभाषा, और आकर्षण की पराकाष्ठा ऐसे मेरे भोलेनाथ देवो के देव महादेव को प्रणाम। Share on X सिर उठा के चलते हैं, महादेव के मेहरबानी हैं, भोलेनाथ की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं। Share on X जिस समस्या का ना कोई उपाय, उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय। Share on X भोलेनाथ की दुनिया फुल रंगीन, तू भी होजा इसमें लीन। Share on X

भोलेनाथ कोट्स हिंदी भाषा में

उसने ही जगत बनाया हैं, कण कण में वो ही समाया हैं, दुःख भी सुख सा ही बीतेगा, सिर पर जब शिव का साया हैं। Share on X हवाओं में गज़ब सा नशा छा गया, लगता है भोले बाबा का भक्त आ गया। Share on X हे कैलाश के राजा, दम लगाने आजा, चिलम बनाई ताज़ा, ऐ मेरे भोले बाबा अब तो आजा। Share on X पैसा नही हैं मेरी जेब मे सिर्फ महाकाल की तस्वीर हैं, सुबह शाम उसे देखता हूँ क्योंकि वो ही मेरी तकदीर हैं।। Share on X

2 लाइन भोलेनाथ शायरी

कर से कर को जोड़कर, शिव को करू प्रणाम हर पल शिव का ध्यान धर, सफल होवें सब काम, जय शिवशंकर। Share on X सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी हैं, शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं। Share on X अरे जिंदगी हंस कर बोल अगर कोई परेशानी हैं यहाँ तो दिल की धड़कन भी ‘मेरे महादेव’ की मेहेरबानी हैं || Share on X एक नंबर की नखरेबाज हैं नजरे मेरी !! महादेव के सिवा किसी को देखना ही नहीं चाहती !! Share on X

Bhole Baba Status in Hindi | Bholenath Quotes in Hindi Fonts

हे कैलाश के राजा, दम लगाने आजा, चिलम बनाई ताज़ा, ऐ मेरे भोले बाबा अब तो आजा। Share on X शंकरशिव भोले, उमापति महादेव, तारणहार परमेश्वर, विश्वरुप महादेव। Share on X सब कहते हैं तू इतना खुश कैसे रहने लगा हैं, मैंने कहा- “मैं Bholenath को follow करने लगा हुँ” जिनके नेत्रों में हैं परमानंद और मुख पर हैं भोलापन। Share on X स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं, जो हर पल महाकाल का वंदन करते हैं। Share on X मृत्यु के समय कोई तुम्हारी नही सुनेगा, कर्म की गति ही बताएगी तुम्हे कहा घसीटा जायेगा महाकाल। Share on X

bhole baba status download

पैसा नही हैं मेरी जेब मे सिर्फ महाकाल की तस्वीर हैं, सुबह शाम उसे देखता हूँ क्योंकि वो ही मेरी तकदीर हैं।। Share on X जो महाकाल को दिल देता हैं, महाकाल उसे दिल से देता हैं। Share on X ना चाह मुझको दौलत की, ना शौक मुझको जन्नत का, बिन मतलबी सा बन्दा हूँ, महादेव तेरे चरणों की धूल पे मरता हूँ। Share on X बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा दो मेरे भोलेनाथ को, महादेव खुश हो जायेंगे, जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को। Share on X

bhole baba status image

Bhole Baba Status in hindi

Bholenath Status

मैंने अपनी आस तुम पर छोर दी ! मेरे भोला ! अब तुम ही तय करो, मेरा मिलान पीया से !! Share on X महादेव सा में उसका, चिलम सी तलब वो मेरी || Share on X हाथ थाम बस हिम्मत देना मेरे भोले खुद पर से यकीं ना उठे बस इतना कर देना मेरे भोले || Share on X गुनाह करके कहा छुपाओगे, ये जमीं ये आसमा सब उसका हैं || हर हर महादेव || Share on X हे अनन्त रमणीय भोले, मैं तुझ में खोया हूँ तेरी महिमा मैं न जानू, फिर भी तुझ पे खोया हूँ Share on X बस तेरा साथ चाहिए भोले फिर दुनिया खिलाफ हो जाए मुझे फर्क नहीं पड़ता हैं Share on X

bhole baba status in english

On this auspicious occasion my the blessings of Shiva Shanker be with all of you. May his glorious divine and merciful attributes remind us of our own abilities and strive to lift ourselves to heights. Happy Shiva Ratri Share on X SHIV ki jyoti se noor milta hai, Sabke dil ko surur milta hai, Jo bhi jaata hai BHOLE ke dwaar, Kuchh na kuchh zarror milta hai, JAI BABA AMARNATH Share on X

saj rahe bhole baba status

कल एक दोस्त बोला पार्टी दे दे, अरे भाई पार्टी तो लड़किया दिया करती हैं हम तो भोले के भक्त हैं, भंडारा किया करते हैं।। Share on X भोलेनाथ की दुनिया फुल रंगीन, तू भी होजा इसमें लीन। Share on X उसने ही जगत बनाया हैं, कण कण में वो ही समाया हैं, दुःख भी सुख सा ही बीतेगा, सिर पर जब शिव का साया हैं। Share on X हवाओं में गज़ब सा नशा छा गया, लगता है भोले बाबा का भक्त आ गया। Share on X

mere bhole se bhole baba status download

तकलीफों से भरा हैं महादेव से मिलने का रास्ता, फिर तुम चंद जख्मों से मचलने कियूं लगते हो || Share on X जिस तरह चाहे नचा ले तू, इशारे पे मुझको ऐ मालिक तेरे ही लिखे हुए अफ़सानो का किरदार हूँ मैं || Share on X शमशान की राख से श्रृंगार किया करते हैं, फिर भी लांखों के दिलों में बसा करते हैं | || बम भोले || Share on X तुम जिसकी प्रस्तावना हों मैं उसी का उपसंहार हूँ || जय महाकाल || Share on X

jai bhole baba status

कहाँ से लाऊं वो शंख जो भोले को सुनाई दे, सुबह सवेरे लोग निहारे अपनी सूरत, मुझे तो बस महादेव ही दिखाई दे। Share on X हर आरम्भ का मैं ही अंत हूँ, हर अंत सदैव मेरा ही आरम्भ होगा, मैं केवल शिव ही नही सदाशिव हूँ। Share on X कभी तो मिलेगें महादेव हम-प्रयास निरन्तर जारी हैं, हल्के में मत लेना भोलेनाथ आपके भक्तों की आशिकी भी बडी न्यारी हैं। Share on X खूबसूरत लड़कियों के दीवाने तो सभी होते हैं, पर हम तो उन लडकियों के दीवाने हैं जो लड़कियां भोलेनाथ की दीवानी हैं। Share on X

saj rahe bhole baba status download

हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ, जीतेंगे हम हर बाजी, बस देना हरपल साथ। Share on X ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये, ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता ही जाय। Share on X राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका, ताण्डव हैं और ध्यान भी वो हैं, अज्ञानी का ज्ञान भी वो हैं। Share on X ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्, उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।। Share on X

kismat bhole baba status

महफिल को महादेव सजाते हैं, आते हैं वो जिनको मेरे महादेव बुलाते हैं जिनका भरी दुनिया मे कोई भी नहीं उनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते हैं। Share on X मौत की गोद में सो रहे हैं, धुंए में हम खो रहे हैं, महाकाल की भक्ति हैं सबसे ऊपर शिव शिव जपते जाग रहे है, सो रहे हैं। Share on X सिर उठा के चलते हैं, महादेव के मेहरबानी हैं, भोलेनाथ की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं। Share on X जिस समस्या का ना कोई उपाय, उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय। Share on X

new bhole baba status

हँस के पी जाओ भांग का प्याला, क्या डर हैं जब साथ हैं अपने त्रिशुल वाला। Share on X यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया, मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया। Share on X मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिये जा, शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा। Share on X महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा, मैं शब्द तेरा, तू अर्थ हैं मेरा।। Share on X

attitude bhole baba status

ना चिंता ना भय हो, भोले नाथ आपकी जय हो। Share on X मैं आग हूँ, मैं राख हूँ, मैं पवित्र राष हूँ, मैं पंख हूँ मैं श्वाश हूँ मैं ही हाड़ माँस हूँ, मैं ही आदि अनन्त हूँ मैं शिव हूँ। Share on X मेरे नयनो मे दर्शन हो नयनो मे इतने चाह देना, मेरे हृदय मे वास हो हृदय मे इतना प्रेम देना मेरे मस्तक मे भाव हो मस्तक मे इतना ज्ञान देना। Share on X निराश नहीं करते बस एक बार सचे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो जय भोले जय भंडारी तेरी हैं महिमा न्यारी। Share on X

bholey baba status

ना जीने की खुशी, ना मौत का गम, जब तक हैं दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम। Share on X जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं, जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं। Share on X ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ, भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ। Share on X कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना, शीशे सा मेरा दिल, मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना। Share on X जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं, तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं। Share on X

bholenath baba status

किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं, और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं। Share on X बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं। Share on X कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी, मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी। Share on X हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं, हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते हैं। Share on X

About the author

admin