हर बहन का अपने भाई से एक अटूट व चंचल रिश्ता होता है | बहन भाई के रिश्ते की मधुरता ही अलग होती है | इनके रिश्ते में प्यार, हसी-मजाक, रूठना-मनाना देखने को मिल ही जाता है | चाहे छोटा भाई हो या बहन दोनों ही एक दुसरे का बहुत ही ख्याल रखते हैं और एक दुसरे से बहुत लगाव भी करते हैं | एक बड़ा भाई अपनी छोटी बहन का पिता के समान ही ध्यान रखता है और एक बड़ी बहन अपने छोटे भाई का माँ के समान ध्यान रखती है | आइये हम आपको भाई के ऊपर बानी हुईं कुछ शायरिओं के बारे में जानकारी देते है |
Shayari in english
You are not just my reflection, you are my
heart’s reverberation and my soul’s resonance.
Thanks for being there for me bro.
We Fighting like a Tom & Jerry.. We Taking
Revenge like a Tom & Jerry.. As well we
always Together Like a Tom & Jerry
Best Brother Shayari
ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे
भाइयों के प्रेम को कम कर दे
किसी मे इतनि ताकत नही,
भाई हमारे दिल की आवाज है
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही
Shayari in marathi
रस्त्यावरील रस्त्यांसारखे ब्रदर्स आहेत,
ते मार्ग उजळतात आणि योग्य मार्गाने चालतात
एक भाऊ आपल्या जवळ उभा आहे, आपल्यासाठी
पहातो आणि आपल्या सर्वात कठीण काळात
आपल्यास सर्वात महत्वाचे प्रेम करतो.
Shayari brother and sister
भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं |
भाई-बहन के रिश्ते बड़े होते हैं,
क्योकि ये दिल से जुड़े होते हैं |
Bhai ki shayari
पापा के बाद जिन्होंने घर की
कुल जिम्मेदारी निभाई हैं,
तेज इरादों से भरा हैं जों
ओर कोई नही मेरा बड़ा भाई हैं |
माँ देती है प्यार और पापा अनुशासन सिखाते हैं,
लेकिन खुलके कैसे हैं जीना भाई हमे सिखाते हैं।
Shayari attitude
भाइयों के प्रेम को कम कर दे
किसी मे इतनि ताकत नही,
भाई हमारे दिल की आवाज है
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं. हर परेशानी में
उसके साथ होता हैं, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं |
छोटे भाई के लिए शायरी
भाई-बहन का प्यार कुछ यूँ इस तरह होता हैं, जो
एक दुसरे की छोटी-छोटी खुशियों को जान लेता हैं |
सब से अलग हैं भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
भाईभाई के लिए शायरी इन हिंदी
आँखों में ‘शराफ़त’, चाल मी ‘नजाकत’
दिल में ‘सच्चाई’ और चहेरे में ‘सफ़ाई’
फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको ‘भाई’
भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं |
भाई के लिए दुआ शायरी
पल पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्तें, और रिश्तों से बनता हैं कोई ख़ास
भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं |
भाईयो पर शायरी
तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं |
भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता
भाइयों की शायरी
बड़ा भाई बाप जैसा होता हैं और छोटा भाई दोस्त
जैसा होता हैं. बहन की नजर में भाई किसी हीरो से
कम नही होते हैं. भाई का प्यार किसी
आशीर्वाद से कम नही होता हैं |
दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं |
Shayari image

बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को
प्यारा भाई यह मेरा है |
लखन को जैसे राम मिले
बलराम को कृष्ण भाई
मुझकों ऐसे ही इस जहाँ में
मिले है मेरे प्यारे बड़े भाई
Big brother shayari in hindi
ऐ अल्लाह मेरी ददुआएं जब भी कबूल हो
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे
दिल धड़कता है तो धडकने दो,
भाई के लिए दिल मे प्यार पलने दो
Brother to brother shayari
बहिन को चाहिए भाई का प्यार
नही चाहिए सोने के हार
यू ही बना रहे यह रिश्ता सालो साल
मिल्हे भाई को खुशियाँ अपार
धन्यवाद हैं उन ईश्वर को
जों हमें ऐसी किस्मत प्रदान की
भगवान के समान माता-पिता
एवं फरिस्ते जैसे भाई हे |
ऊपर हमने आपको हम भाई शायरी, bhai ke liye dua shayari, shayari for brother in english, brother brother status in hindi, big brother status in hindi, भाईचारा शायरी, छोटे भाई पर शायरी, shayari gujarati, भाई वाली शायरी, miss u bhai,brother shayari, बरोथेर शायरी, shayari punjabi आदि की जानकरी दी है जिसे आप अपने भाई व दोस्तों व परिजनों के साथ साझा कर सकते हैं और सोशल मीडिया व फेसबुक पर भी साझा कर सकते हैं |
Contents
- 1 Shayari in english
- 2 Best Brother Shayari
- 3 Shayari in marathi
- 4 Shayari brother and sister
- 5 Bhai ki shayari
- 6 Shayari attitude
- 7 छोटे भाई के लिए शायरी
- 8 भाईभाई के लिए शायरी इन हिंदी
- 9 भाई के लिए दुआ शायरी
- 10 भाईयो पर शायरी
- 11 भाइयों की शायरी
- 12 Shayari image
- 13 Big brother shayari in hindi
- 14 Brother to brother shayari