New Dooriyan Shayari: Dooriyan इस शब्द से ही पता चल जाता है कि इसका क्या अर्थ(Meaning) होगा। ये दूरियाँ बहुत बार सही भी होती है और कई बार गलत भी। आज के इस आधुनिक समय में सभी अपने-अपने कामों में व्यस्त रहते है। जिस वजय से वह अपने Friends और अपनी Family को Time नहीं दे पाते और ये ही कारण है। जिस वजय से उन लोगों के एवं उनके रिश्तों में दूरियाँ बढ़ जाती है। इसलिए आज हम इस Article में Shayari for Dooriyan का Latest और Best Collection लाये है। अगर आपकी भी Life में किसी से Dooriyan है तो
आप उन्हें Yeh Dooriyan Shayari को Download करके या Duri Love Shayri की HD Pic भेज सकते है। आप इस Post के जरिये किसी आपने को या जो भी कोई आपसे दूर है तो इन Top Shayari on Dooriyan की मदद से उन्हें इन दूरियों का एहसास करा सकते है। इसके साथ ही आप इन Door Rehne Wali Shayari को FB के जरिये अपने Friends और Relatives को Share कर सकते है। आप Internet पर दूरियाँ शायरी इन हिंदी के साथ-साथ अन्य Languages में भी पढ़ सकते है।