Airtel Payments Bank Kya Hai | airtel money kaise use kare

एयरटेल मनी एक ऐसी सुविधा है जिससे आप ऑनलाइन बैंक खोलकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे PayTM, BHIM, PhonePe इत्यादि | Airtel Money Portal सेफ है और इससे इंस्टेंट मनी ट्रांफर भी कर सकते हैं |

आज हम सभी जानते है कि आज का जो युग है वो Mobile और Internet का युग है और अगर हम अपने आस पास देखेंगे तो पाएंगे कि सभी लोग इनका इस्तेमाल करते है और बहुत सारी ऐसे कंपनी है जो हमे इंटरनेट की सेवाएं उपलभ्ध कराती है इन्ही में से एक कंपनी है Airtel की | Airtel  हमे कई सेवाएं देती है जिनमें से एक है एयरटेल मनी |

Airtel Payments Bank (Airtel Money) Kya Hai –

एयरटेल मनी airtel payment bank का digital wallet है जिसमे  आप सरकारी या  गैर सरकारी बैंको की तरह अपना पैसा डाल सकते हैं|जिनका उपयोग आप e-wallet के जरिए Shopping, Recharge, Rail or Airplane ticket booking या Bill payment के लिए कर सकते है |

Airtel Payment Bank का मुख्यालय नई दिल्ली में है | यह एक पहली ऐसी कंपनी है जिसे Reserve Bank of India के द्वारा payment bank का licence दिया गया है  | यह बैंक Bharti Airtel ltd और Kotak Mahindra Bank का joint venture है |जिसमे कोटक महिंद्रा की हिस्सेदारी लगभग 20% की है |

Agar aapko kisi tarah ki samsya hai to aap airtel money customer care no. par baat kar sakte hain

 

Airtel Money Account Kaise Khole (एयरटेल मनी अकाउंट खोलने का तरीका ) –

  • एयरटेल मनी में account open करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है |
  • इसके लिए आपके पास Airtel company का कोई भी एक नंबर होना चाहिए |
  • KYC के लिए आधार कार्ड नंबर होना चाहिए |
  • उसके बाद आप www.airtel.in/money पर जाकर अपना अकाउंट बना सकते है |
  • आप airtel money app download करके भी उसमे अपना खाता open  कर सकते है |
  • इसमे आपको कम से कम जमाराशी रखने की भी जरूरत नहीं है |

इस प्रकार से इस पूरी प्रक्रिया में मात्र 10 से 15 मिनट का समय लगेगा | इस bank का use आप Airtel Money App के द्वारा कहीं भी कर सकते है |

Airtel Money का Use कैसे कर सकते है –

आप एयरटेल मनी का इस्तेमाल कई जगह पर कर सकते है | जैसे कि –

  • नगद रहित होना – एयरटेल मनी में राशि जमा करने के बाद  बिना किसी नगद राशि के आप अपने मोबाईल क जरिए लेन-देन कर सकते है |
  • खरीददारी और भुगतान करना – रोज के जीवन में उपयोग होने वाली चीजें जैसे- घर का खाने पीने का सामान , साफ सफाई का सामान, कपड़े या अन्य बहुत से सामान को खरीदने के लिए नगद का होना जरूरी नहीं है आप एयरटेल मनी के जरिए इन सब चीजों का भुगतान कर सकते है |
  • बिल जमा करना या रिचार्ज करना – एयरटेल मनी के इस्तेमाल से आप घर बैठे अपना बिजली व् पानी का बिल जमा कर सकते है और अपने फोन का रिचार्ज भी कर सकते है | उसके लिए आपको कहीं भी जाने कीआवश्यकता नहीं है |
  • इसके अलावा आप घर बैठे ट्रेन की टिकट , movie ticket बुक कर सकते है तथा मनी भी transfer कर सकते है |
  • यदि आपकी अपनी कोई दूकान है या रिटेल का अपना ऑफिस है तो आप airtel money retailer login का इस्तेमाल कर सकते हैं और कमीशन भी कमा सकते हैं|

आज के समय में भारत डिजिटल पेमेंट की तरफ बढ़ रहा है जिसमें Airtel Wallet एक बहुत ही उपयोगी और भरोसेमंद App है क्युकी जैसा सभी जानते है airtel भारत की एक बहुत पुरानी और प्रसिद्ध कंपनी है |एयरटेल मनी को हम airtel payment bank के नाम से भी जान सकते है | यह एक ऐसा payment system है जो एयरटेल network ने ही बनाया है | इसके इस्तेमाल के हमे किसी भी प्रकार के बैंक अकाउंट की आवश्यकता नहीं  है | साथ ही साथ इसमे  जमा आपका धन सुरक्षित रहता है और उसका उपयोग आप कभी भी और कहीं भी कर सकते है

ध्यान रखने योग्य बातें –

जिस नंबर से आपने आप अपनी App Login करते  है उसे हमेशा आपने पास रखे | क्युकी उसी के जरिए आपका सारा काम होगा |

अपने फोन नंबर की वैधता को चेक करते रहे और वैधता बना कर रखे |

Login होने पर जो आपको फ्री मिनेट दिए जाएंगे वो आप सिर्फ एयरटेल से एयरटेल पर ही इस्तेमाल कर सकते है | अन्य नेटवर्क पर फोन करने के लिए आपको रिचार्ज करना होगा |

About the author

admin