Aankhon ke kale ghere hatane ke gharelu upay: आंखों के नीचे के काले घेरे आपकी पूरी सुंदरता को खराब कर देतें हैं। इससे चेहरे की सारी रौनक ही चली जाती है और चेहरा फीका पड़ जाता है | जिसका कारण हमारी लापरवाही भी होती है। इस लिए हमें आंखों से जुड़ी जिन छोटी सी छोटी बातों पर भी ध्यान देते रहना चाहिए | अगर उन बातों पर ध्यान दिया जाए तो आंखों की सुंदरता को बरकरार रखा जा सकता है। आँखों के काले घेरे का इलाज करने के लिए आज हम आपको बताएंगे कैसे तुरंत आंखों के नीचे काले घेरे को कम करने के लिए इलाज यानी उपाय करें जो की बहुत ही सरल होंगे|
काले घेरे कम करने के लिए उपाय
आइये जानें काले घेरे को दूर करने के लिए घरेलु व आसान उपाय:
काले घेरे के लिए आलू
अगर आपको आँखों के निचे से काले घेरे हटाने हैं तो सबसे पहले हम को आलू का इस्तेमाल करने का सुझाव देंगे |1 एक कच्चे आलू को पीस ले अब उसका रस निकालें और रूई की सहायता से आंखों के नीचे काले घेरो पर लगा ले और 10 मिनिट तक रहने दें ,इसके बाद अपनी आंखों के नीचे धीरे धीरे हाथों से मालिश करें।फिर पानी से धो ले| इस तरह कुछ ही दिनों में काले घेरे की समस्या दूर हो जाएगी|
काले घेरे हटाने के लिए टमाटर
टमाटर में कई प्रकार के ऐसे गुण होते हैं जो हमारी त्वचा के काले घेरे को हल्का कर देते हैं और त्वचा को एक चमक प्रदान करते है। एक चम्मच टमाटर का जूस निकाल कर उसमें नीबू की कुछ बूंदे और टकसाल के पत्तेकी कुछ बुँदे मिला कर जूस तैयार कर लें। इस जूस को पीने से आंखों के काले घेरे को आसानी से दूर करने में मदद मिलती है।
काले घेरे हटाने के लिए खीरा
खीरा भी आपके शरीर के लिए बहुत लाभ दायक होता है| यह आपके चेहरे के लिए बेहतरीन क्लींनजर के रूप में काम करता है तथा इसका उपयोग सौंदर्य के काम में भी किया जाता है। आंखों के नीचे से काले घेरों को हटने या खतम करने के लिए सबसे अच्छा उपाय होता है खीरे का प्रयोग करना। इसके लिए आप खीरे का पानी को आंखों के नीचे रूई की मदद से लगा लीजिये। यदि ऐसा आप लगातार 10 दिनों तक करते है तो आपको जल्द ही आराम मिलेगा यह काम दिन में दो बार करें।
Dark Circles के लिए अनानास
अनानास भी इन घेरो को कम करने में मदद करता है इस के लिए आप इसके साथ हल्दी के पाउडर को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर ले। अब इसका उपयोग आप अपने चेहरे पर करे|
पर्याप्त पानी पिएं
पानी की कमी का होना तथा शरीर एवं सवास्थये दोनों के लिए बीमारी का कारण बन सकता है। इसके लिए यह जरूरी है कि आप खूब सारा पानी पिएं। क्योंकि शरीर में पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन होना बहुत लाभ दायक होता है इससे किसी भी दवाई का सेवन भी नई करना पढता है| यह एक आसान घरेलू उपाय है जो की आंखों के नीचे से काले घेरों को दूर कर देता है। और साथ ही पानी पीने से स्किन हाईड्रेट भी रहती है और डार्क सर्कल नहीं हो पाते है।
काले घेरे के लिए बादाम के तेल
काले घेरे के लिए बादाम के तेल भी बहुत फायदेमंद है| सुबह उठ कर एक बूँद अपनी डार्क सर्कल्स के निचे लगाएं|
काले घेरे हटाने क्रीम
क्रीम का उपयोग भी आपके चेहरे से दाग धब्बों से बचाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि जब भी आप बाहर जाएं तो सनस्क्रीन क्रीम या लोशन लगा कर जाये। सूरज की कठोर किरणें त्वचा की रंगत को कम कर देती हैं।
ऊपर दिए हुए तरीको में हमने आपको बताया है की आखो के काले घेरे हटाने के घरेलु उपाए कैसे करेंगे यदि आप इन तरीको का अच्छे से पालन करेंगे तो आप जल्दी ही आखो के काले घेरे को दूर करे पाएंगे|आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा, ज़्यादा जानकारी के लिए पढ़ते रहे हमारी वेबसाइट|