आज के समय में व्हाट्सप्प और फेसबुक एक बहुत ही महत्वपूर्ण एप्लीकेशन के रूप में उभर कर आ रही है| इसकी मदद से हम किसी को भी अपना सन्देश टेक्स्ट के ज़रिये भेज सकते है| आप किसी भी प्रकार का सन्देश भेज सकते है जैसे प्यार भरे सन्देश या फिर काम काज से सम्बंधित सन्देश| यह एप्लीकेशन gf और bf के लिए बहुत ही फायदेमंद है| इसकी मदद से वे एक दुसरे को प्यार५ भरे सन्देश भेजकर अपना प्यार जता सकते है| आज के सी पोस्ट में हम आपके लिए हिंदी स्टेटस फॉर बॉयफ्रेंड, बॉयफ्रेंड के लिए प्यार भरी शायरी, बॉयफ्रेंड स्टेटस, आदि की जानकारी लाए है जिसे आप व्हाट्सप्प या फेसबुक पर शेयर कर सकते है|
hindi bf status
अगर आप भी हिंदी बफ स्टेटस इन हिंदी, हिंदी बफ सेड, hindi bf status for WhatsApp with Images, बॉयफ्रेंड स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प, आदि से सम्बंधित जानकारी चाहते यही तो इस पोस्ट की मदद ले सकते है|
आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए,हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी.
मेरे दोस्तों ने पूँछा कैसी दिखती है वो
मैने हँसकर कहाँ अंदाजा लगा लो
दोस्तों
वो आईना नही आईना उसे देखता है…
अगर में मर भी जाऊ तो उसे खबर ना करना यारो… वो रों पडी तो ये DÏL फिरसे धड़क उठेगा…
उसने अपने #मोबाइल पर मेरी #photo लगा रखी हैं…
#कोई पुछता है कौन है ये तो
#पगली कहती है… मेरे #बाप का #जमाई है…
हिंदी बफ स्टेटस इन हिंदी
सुनो ना, सिर्फ इतना सा बता दो हमें, के किस तरह से पा लें तुम्हें…
मै सिर्फ दो लोगो से ही प्यार करता हूँ
एक तो मेरी माँ जिन्होंने मुझे जन्म दिया
और दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया.
2 Line Status for Boyfriend
अपनी मोहब्बत पर इस कदर यकींन है मुझे की,
जो मेरा हो गया वो फ़िर किसी ‘और’ का हो नही सकता.
तु मेरे दील पर हाथ रखके तो देख मे तेरे हाथो पर दील ना रखदु तो केहना…
Hindi gf bf status
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका…
न दो इल्जाम हमें की क्यों इतना घुरते है हम तुमे! जाकर उससे पूछो क्यों इनता हशीन बनाया तुमे…
मेरे वजूद में ऐ काश तू उतर जाए
मैं देखूं आईना और तू नजर आए
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए
ये जिंदगी तूझे यूं ही देखते हुए गुजर जाए!
वो रूठ्कर बोली तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यू हैं, हमने भी #सर झुका कर बोल दिया की हमे सारी #उम्मीदे भी तो तुम से ही हैं!
Hindi gf bf love status
दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त उसकी बस एक बार वो कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी।
मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है, आधी तुझे मनाने से है…
तुमको देखा तो मौहब्बत भी समझ आई,
वरना इस शब्द की तारीफ ही सुना करते थे…
ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे
,जिस दिन तुझे देखा, यकीन भी हो गया!
Funny gf bf hindi status
कोई फूलो से करता हे प्यार कोई काँटों से, हम उनसे करते है प्यार जो हम से करते हे प्यार!!
सोचता हूँ कभी तेरे दिल में उतर के देख लूं, कौन है तेरे दिल में जो मुझे बसने नहीं देता!!
मुहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता, ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता!!
बहुत कुछ बदला हैं मैने अपने आप में, लेकिन,
तुम्हें वो टूट कर चाहने की आदत अब तक नहीं बदली…
Hindi bf attitude status
बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नहीं, किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है!!
कितनी मासूम सी है ख्वाहिश है आज मेरी कि, नाम अपना तेरी आवाज़ से सुनूँ!!
तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम, प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे!!
तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते बस अपने लगते हो!!
Missing bf hindi status
कोई किसी की आँखों को पसंद करता है, कोई किसी की जुल्फों को पसंद करता है, हम तो आपके दिल को पसंद करते है!!
मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी, और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी!!
क्यो ना गुरूर करूँ मै अपने आप पे, मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे!!
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ!!
Hindi bf attitude status
हमारे द्वारा दी हुई इन शायरियों, स्टेटस, मेसेज, एसएमएस, 250+ लव शायरी हिंदी में, शायरियो को आप family members, Best Friends, Couples, Him/her, Husband/Wife, loving partner Girlfriend/Boyfriend, GF/BF, Sister/Brother, Mother/father, Mom/Dad, bestie व college friends आदि के साथ शेयर कर सकते हैं| इसके अलावा इनकी इमेज पिक्चर्स, फोटोज़, वॉलपेपर को यहाँ से free download भी कर सकते है sms 100 words, 140 words, 220 words, wishes, greetings, WhatsApp, Facebook व Messenger इंस्टाग्राम आदि पर सेंड करके अपनी विशेष भेज सकते हैं|
तुम समंदर हो, दिल मेरा दरिया हे साँसे चलती हे दिल में जो मेरे उसका तू ही तो जरिया हे!!
मेरे इस दिल मे तू जिस तरह समाई है, उस कशिश को तो खुदा भी अलग नही कर सकता!!
मुहब्बत कितनी है तुमसे ये तो वक्त ही बताएगा, भूल कर देखो हमें, तुम्हें एक पल भी सुकून ना आएगा!!
बहाने बना-बना कर आपसे बाते करते है, कैसे कहे के आप पर हम कितना मरते है!!
हिंदी बफ सेड
एक बार नज़र मिला कर तो देखो हमसे, दिल की धड़कन सांसो से महसूस हो जाएगी!!
तेरे मोहल्ले से एक बार गुजर क्या गए, हम तो बस तेरे मोहल्ले के होकर रह गए!!
जिंदगी मजे से गुजर रही थी, तुमसे मुहब्बत क्या हुई कि मिज़ाज ही रंगीन हो गए हमारे!!
झील सी गहरी आँखें हैं तुम्हारी, जी भर कर देखने दो बस यही ख्वाहिश हे हमारी
BF status in hindi
शर्म का पर्दा गिरा कर चला करो जानम, दुनिया बड़ी बेशर्म है कहीं मशहूर हो जाओगी!!
आँखें दुनियाभर में तुम्हें तलाश रही हैं, और तुम हो कि मेरे दिल में छिप कर बैठे हो!!
मेरे अजीज मेरी शायरी के दीवाने है, और हम तुम्हारे दीवाने है!!
हर पल दिल बेकरार रहता है, हर पल इस दिल को तेरा इंतजार रहता है!!
Angry bf status in hindi
जिंदगी में तुम्हारी जरूरत दो बार होगी, एक अभी और दूसरी हमेशा के लिए!!
किस तरह छिपाऊँ तुम्हे दुनिया से में, मेरी तो रूह तक में समा चुके हो तुम!!
कुछ बात तो तुझ में भी है पगली, क्योंकि मुझे तुमसे मुहब्बत होना कोई इत्तेफाक तो नहीं!!
तेरी एक हंसी पे लुटाऊ सारी खुशी अपनी, तेरी एक हया पे ले जाऊं सारी ज़िंदगी!!
BF funny status in hindi
वो जो सर झुकाए बैठे हे, हमारा दिल चुराए बैठे हे, हमने कहा हमारा दिल लौटा दो, वो बोली, हम तो हाथो में मेहँदी लगाये बैठे हे!!
अपनी मुस्कुराहट को जरा काबू में रखिए, दिल-ए-नादान कहीं इस पर शहीद ना हो जाए!!
तस्वीर बना कर तेरी आसमान पर टांग आया हूँ, और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे हे!!
तस्वीर बना कर तेरी आसमान पर टांग आया हूँ, और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे हे!!
BF GF attitude status hindi
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर, आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे हे!!
सुना है तुम ज़िद्दी बहोत हो, मुझे भी अपनी जिद्द बना लो!!
सुना है तुम ज़िद्दी बहोत हो, मुझे भी अपनी जिद्द बना लो!!
ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुमसे, धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नहीं!!
Loving bf status in hindi
इन Message, SMS, Quotes, MSG, Messages,मेस्सगेस, संस, इमेजेज, पिक्स, Whatsapp Status, Saying, Slogans, शायरियों को आप Hindi, English, Prakrit, Urdu, sindhi, Punjabi, Marathi, Gujarati, Kannada व Malayalam hindi language व hindi Font में जानना चाहे जिसमे की Two Lines Shayari के साथ हर साल 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017, 2018 के लिए शायरियां मिलती है जिन्हे आप Facebook, WhatsApp व Instagram पर post व शेयर कर सकते हैं|
मोहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं, चमकता सूरज भी ढल जाता है चाँद के लिए!!
अगर हम सुधर गए तो उनका क्या होगा जिनको हमारे पागलपन से प्यार हे!!
बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसे, अगर मुझे उनकी याद आ गई, तो मुकाबला बराबरी का होगा!!
पोथी पढ़-पढ़ जग मुआ, पंडित भया न कोय, ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय!!
BF birthday status hindi
आँखों के अंदाज़ बदल जाते हैं, जब कभी हम उनके सामने जाते हैं!!
आज तो हम खूब रुलायेंगे उन्हें, सुना है उसे रोते हुए लिपट जाने की आदत है!!
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कुछ मिला है इसमें तुम्हारे सिवा!!
तू मिले या ना मिले ये तो और बात है, मैं कोशिश भी ना करूँ, ये तो गलत बात हे!!
BF love status hindi
मैं ख्वाहिश बन जाऊँ, और तू रूह की तलब, बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मुहब्बत बनकर!!
सुना है बारिशो में दुआ क़बूल होती है, अगर हो इज्जाजत तो मांग ले तुम्हे!!
तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते, बस अपने लगते हो!!
करनी है दुआ खुदा से तेरे सिवा कुछ ना मिले, तू मिले तो मिले ज़िन्दगी, वरना कुछ ना मिले!!
BF whatsapp status hindi
लोग आज कल मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है, हो इजाजत तो नाम बता दूँ तेरा!!
कुछ पल का साथ दे कर तुमने, पल-पल के लिए अपना मोहताज कर दिया!!
उसके साथ जीने का एक मौका दे दे ऐ खुदा, तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे!!
पिघल सा जाता हूँ तेरी तस्वीर देख कर, जरा छू कर बताना कहीं में मोम तो नही!!
Sad status bf hindi
इतनी मुहब्बत से क्यूँ निहार रहे हैं हमे, सोच लो खुद के भी नहीं रहोगे!!
मेरे मेहँदी वाले हाथों में तेरा हाथ हो, ये देखकर सारी दुनिया जल के ख़ाक हो!!
हम तो शायर थे, पर शायरी ही भूल गए इस इश्क़ में!!
इश्क़ है या कुछ और ये तो पता नहीं, पर जो तुमसे है वो किसी और से कहाँ!!
चाहता हूँ तुझे दिल में छिपाना, क्योंकि बहुत बुरा हैं ये जमाना!!
आँसू हमारी आँखो की क़ैद मे थे, बस तेरी याद आए ओर इन्हे ज़मानत मिल गई!!\
तू नाराज़ ना रहा कर हमसे, तुझे वास्ता है उस खुदा का, एक तेरा चेहरा खुश देखकर तो हम अपना गम भुलाते है!!