Contents
- 1 विदाई समारोह पर शायरी
- 2 विदाई शायरी
- 3 फेयरवेल कोट्स फॉर सीनियर्स
- 4 Bidai samaroh shayari in hindi
- 5 छात्र विदाई पर शायरी
- 6 शिक्षक विदाई शायरी
- 7 विदाई समारोह के लिए शायरी
- 8 2 Line Farewell Poetry In Urdu
- 9 Farewell Shayari
- 10 फेयरवेल शायरी इन हिंदी फॉर टीचर्स
- 11 फेयरवेल स्पीच फॉर सीनियर्स
- 12 College Farewell Shayari In Hindi For Seniors Students Friends
- 13 विदाई समारोह हेतु शायरी
- 14 विदाई समारोह shayari
- 15 फेयरवेल स्पीच
विदाई समारोह का अर्थ होता है फेयरवेल पार्टी या सेरेमनी| यह वह समय होता है जब किसी व्यक्ति के रिटायर होने या संगठन छोड़ने आदि के लिए एक पार्टी दी जाती है| आप भी चाहे तो अपने सीनियर, सहकर्मी, शिक्षक, अध्यापक, अफसर को फेयरवेल विश कर सकते हैं| इसलिए आज हम आपके सामने पेश करने वाले हैं Farewell Party Best Lines in Hindi, best wishes on retirement, farewell wishes, शिक्षक का विदाई समारोह, college farewell, vidai samaroh status, farewell speech in hindi आदि|
विदाई समारोह पर शायरी
हमारे द्वारा Farewell shayaris in hindi language and hindi font, bidai shayari in hindi, शायरी, मेसेज, समझ collection, कोट्स, स्टेटस, विश (wishes), उद्धरण, कविता, boss ki vidai kavita hindi, kavita, poem, एसएमएस, साहरी, sayaree, उद्धरण, messages, msg, मैसेज, एसएमएस हिंदी फॉण्ट, टाइटिल, boss ke liye vidai kavita hindi, विदाई समारोह गीत, Status for Farewell, Messages, Status, Quotes आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं| Vidai Samaroh shayari इस प्रकार हैं|
चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ
हम आपकी याद कभी नहीं खोते
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।
Click To Tweet
मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथ
आज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात।
Click To Tweet
कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गएजिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा…जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए।
Click To Tweet
हमने मांगा था साथ उनका वो जुदाई का गम दे गए हम यादों के सहारे जी लेते वो भूल जाने की कसम दे गए
Click To Tweet
मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है इस रीत को ख़ुशी से निभाते रहो पता नहीं कब किससे दिल मिल जाए जो भी मिले राहों में दोस्त बनाते रहो
Click To Tweet
उदास क्या होना बदहवास क्या होना फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना
Click To Tweet
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ
शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये
कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।।
Click To Tweet
विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे
पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे।।
Click To Tweet
जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई
Click To Tweet
खूबियाँ इतनी तो नही हम मे
कि तुम्हे कभी याद आएँगे
पर इतना तो ऐतबार है हमे खुद पर
आप हमे कभी भूल नही पाएँगे
Click To Tweet
हर फ़ूल बाग़ में लगाए नहीं जाते
हर लोग महफ़िल में बुलाए नहीं जाते
कोई तो पास होकर भी याद नहीं आता
कुछ दूर होकर भी भुलाये नहीं जाते
Click To Tweet
विदाई शायरी
विदाई का है दिन
माहौल है गमगिन
है ये आशा पूरी हो तुम्हारी
हरेक अभिलाषा।।
Click To Tweet
विदाई की है घड़ी
है मुश्किल बड़ी
कामना जीवन की तुम्हारी हो पूरी
यही है शुभकामना हमारी।।
Click To Tweet

रेल देखी है कभी सीने पे चलने वाली
याद तो होंगे तुझे हाथ हिलाते हुए हम
Click To Tweet
फेयरवेल कोट्स फॉर सीनियर्स
ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा हाफ़िज़
अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा हाफ़िज़
Click To Tweet
छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तक
लौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखे
Click To Tweet
Bidai samaroh shayari in hindi
विदाई की शायरी इस प्रकार हैं|
जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं||
Click To Tweet
तुम इसी मोड़ पर हमें मिलना
लौट कर हम ज़रूर आएँगे||
Click To Tweet
छात्र विदाई पर शायरी
स्कूल विदाई शायरी
नहीं मिला देने को कुछ खास
क्योंकि है ही नही इस दुनिया में कुछ ऐसा जो रहे हमेशा साथ
इसलिए देते हैं शुभकामनाएँ दुनिया की सारी हमेशा सफलताओं और खुशियों से झोली भरी रहे तुम्हारी।।
Click To Tweet
शिक्षक विदाई शायरी
दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया
अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम
Click To Tweet
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ||
Click To Tweet
विदाई संदेश
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है
तुम्हारे बा'द ये मौसम बहुत सताएगा||
Click To Tweet
जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है
जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना||
Click To Tweet
विदाई समारोह के लिए शायरी
Farewell shero shayari इस प्रकार हैं|
जादा जादा छोड़ जाओ अपनी यादों के नुक़ूश
आने वाले कारवाँ के रहनुमा बन कर चलो||
Click To Tweet
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा||
Click To Tweet
विदाई के शेर
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा - अलविदा ||
Click To Tweet
तुम्हें ज़रूर कोई चाहतों से देखेगा
मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा
Click To Tweet
2 Line Farewell Poetry In Urdu
Farewell shayari in urdu इस प्रकार हैं|
चमन से रुख़्सत-ए-गुल है न लौटने के लिए
तो बुलबुलों का तड़पना यहाँ पे जाएज़ है||
Click To Tweet
vidai samaroh par jokes
अजीब होते हैं आदाब-ए-रुख़स्त-ए-महफ़िल
कि वो भी उठ के गया जिस का घर न था कोई||
Click To Tweet
विदाई शायरी फ़ॉर टीचर्स
अब तो जाते हैं बुत-कदे से 'मीर'
फिर मिलेंगे अगर ख़ुदा लाया||
Click To Tweet
अब मुझ को रुख़्सत होना है अब मेरा हार-सिंघार करो
क्यूँ देर लगाती हो सखियो जल्दी से मुझे तय्यार करो||
Click To Tweet

Farewell Shayari
स्कूल विदाई कविता: Shayari for Farewell Day इस प्रकार हैं|
माना की ये दौर बदलते जायेंगे।
आप जायेंगे तो कोई और आयेंगे।
मगर आपकी कमी इस दिल में हमेशा रहेगी।
सच कहते हैं हम आपको इक पल न भूल पाएंगे।
मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा।
गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा।
आपकी जगह जो भी आये वो आप जैसा ही हो।
हम बस ये ही चाहेंगे।
सच कहते हैं हम आपको इक पल न भूल पाएंगे।
School vidai shayari in hindi
उस गली ने ये सुन के सब्र किया
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं
फेयरवेल शायरी इन हिंदी फॉर टीचर्स
Farewell shayari in hindi for teachers इस प्रकार हैं|
विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना
पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसै छोड़ जाना की
हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना।।
Click To Tweet
नहीं मिला देने को कुछ खास
क्योंकि है ही नही इस दुनिया में कुछ ऐसा जो रहे हमेशा साथ
इसलिए देते हैं शुभकामनाएँ दुनिया की सारी हमेशा सफलताओं
और खुशियों से झोली भरी रहे तुम्हारी।।
Click To Tweet
विदाई के इस उपलक्ष्य में
शुभकामना है यही की
जीत मिले तुम्हे हर साधित लक्ष्य में।।
Click To Tweet
Farewell shayari in hindi for boss
उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था
सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला
Click To Tweet
जाते जाते उन का रुकना और मुड़ कर देखना
जाग उट्ठा आह मेरा दर्द-ए-तन्हाई बहुत
Click To Tweet
बॉस तो बहुत आयेंगे, पर आपके जैसी शान नहीं होगी सदा विजेता होने की,
ऐसी पहचान नहीं होगी यहां सबको पता है यह बात कि आपके जाने के बाद यह कंपनी तो होगी पर आज जैसी उड़ान नहीं होगी
Click To Tweet
फेयरवेल स्पीच फॉर सीनियर्स
फेयरवेल शायरी इन हिंदी फॉर सीनियर्स इस प्रकार हैं|
यादों की लड़ी सी है छाई
आज विदाई की घड़ी है आई
हम दे रहे मन से तुम्हे दुआओं के साथ शुभ विदाई।।
Click To Tweet
जब जरूरत थी परिवार की, आपसे मिल गया.. जब जरूरत पड़ी प्यार की, आपसे मिल गया…
यूं कहां सीनियर आपसे हैं यहां, जब जरूरत पड़ी यार की, आप मिल गये।
Click To Tweet
फेयरवेल पोएट्री फ़ॉर टीचर्स इन हिंदी
विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे
है शुभकामना हमारी
जीवन में खुशियाँ ही पाओगे।।
Click To Tweet
College Farewell Shayari In Hindi For Seniors Students Friends
लोग आते हैं जाते हैं
हर जगह नई यादें बनाते हैं
आज तुम भी हमें
अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे
शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी।।
Click To Tweet
विदाई समारोह हेतु शायरी
फेयरवेल शायरी इन हिंदी इस प्रकार हैं|
यादे संजोकर आँखें भीगोकर जा रहे हो यहाँ से विदा होकर
करते है प्रार्थना यहीं जहाँ भी जाओ सफलता ही पाओ।।
Click To Tweet
अब तुम कभी न आओगे यानी कभी कभी
रुख़्सत करो मुझे कोई वादा किए बग़ैर||
Click To Tweet
विदाई समारोह shayari
Retirement farewell shayari hindi इस प्रकार हैं|
आपको जाना है यहाँ से विदा होकर आज
शुभकामना है पुरी हो आपकी हर मनोकामना।।
Click To Tweet
यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई
हो रही आज आपकी विदाई
हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना पुरी हो जीवन की हर कामना।।
Click To Tweet
फेयरवेल स्पीच
Farewell Speech and Quotes in Hindi: Farewell Speech in Hindi for Teachers, Students, Seniors, Principal, vidai samaroh friends bhashan in hindi, vidai samaroh speech in hindi.
मै आज जो कुछ भी हूँ, जो कुछ भी मैंने हासिल किया है वो मेरी मेहनत और इस कंपनी के सभी लोगों का सहयोग है। मै ऊपर वाले का शुक्रगुजार हूँ जिसने मुझे आप लोगों जैसा दोस्त दिया। मैं हमेसा चाहुँगा की मेरे जाने के बाद भी आप लोगों से मेरा साथ जुड़ा रहे।
Click To Tweet
Thank You!
Piyar krne wala ko q staya jata hai