बचपन की यादें जब कभी याद आती हैं आँखें नाम कर जाती हैं| वो दिन ऐसे होते हैं जो हर कोई चाहता हैं की लौट के आजायें | दोस्तों वो दिन लौट कर वापिस तो नहीं आ सकते पर आप चाहे तो हमारी दी हुई bachpan par shayari (bachpan shayari) पढ़ सकते हैं| आप यह शायरियां किसी अपने को विश कर सकते हैं| इसमें शामिल हैं ,समझ collection , मेसेज, कोट्स, स्टेटस, विश (wishes), शुभकामनायें, STATUS, उद्धरण, एसएमएस, SMS, साहरी, sayaree, pics, images, photos, wallpaper को अपने गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, प्रेमी, प्रेमिका, पति, पत्नी, दोस्त, भाई, बहन, माँ, पिता या छोटे बच्चे के साथ फेसबुक, व्हाट्सप्प या अन्य किसी सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते हैं।
Bachpan shayari in hindi
Bachpan ki behatrin yaade hindi: बचपन शायरी इन हिंदी इस प्रकार हैं|
बचपन भी कमाल का था
खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें
या ज़मीन पर
आँख बिस्तर पर ही खुलती थी !! Share on X
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम Share on X
सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त
बचपन वाला इतवार अब नहीं आता Share on X
कितने खुबसूरत हुआ करते थे बचपन के वो दिन
सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी Share on X
आशियाने ? जलाये जाते हैं जब तन्हाई की आग से, ☺️ तो बचपन के घरौंदो की वो मिट्टी याद आती है ? याद होती जाती है जवां बारिश के मौसम में तो, बचपन की वो कागज की नाव ? याद आती है Share on X
बचपन की शायरी
रोने की वजह भी न थी
न हंसने का बहाना था
क्यो हो गए हम इतने बडे
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था..... Share on X
चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से,
वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं.. Share on X
आते जाते रहा कर ए दर्द
तू तो मेरा बचपन का साथी है Share on X
कितने खुबसूरत हुआ करते थे बचपन के वो दिन ..!!
सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी ..!! Share on X
Bachpan shayari in two lines
Bachpan shayari 2 line (bachpan 2 line shayari) इस प्रकार हैं|
किसने कहा नहीं आती वो बचपन वाली बारिश...
तुम भूल गए हो शायद अब नाव बनानी कागज़ की...!! Share on X
अजीब सौदागर है ये वक़्त भी
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया !! Share on X
लगता है माँ बाप ने बचपन में खिलौने नहीं दिए,
तभी तो पगली हमारे दिल से खेल गयी !! Share on X
बचपन से हर शख्स याद करना सिखाता रहा,
भूलते कैसे है ? बताया नही किसी ने…..
हंसने की भी, वजह ढूँढनी पड़ती है अब;
शायद मेरा बचपन, खत्म होने को है! Share on X
बचपन की दोस्ती पर शायरी
बचपन की दोस्ती शायरी इस प्रकार हैं|
वो क्या दिन थे…
मम्मी की गोद और पापा के कंधे,
न पैसे की सोच और न लाइफ के फंडे,
न कल की चिंता और न फ्यूचर के सपने,
अब कल की फिकर और अधूरे सपने,
मुड़ कर देखा तो बहुत दूर हैं अपने,
मंजिलों को ढूंडते हम कहॉं खो गए,
न जाने क्यूँ हम इतने बड़े हो गए| Share on X
वो बचपन की अमीरी न जाने कहां खो गई
जब पानी में हमारे भी जहाज चलते थे… Share on X
बचपन का प्यार शायरी
वो बचपन की अमीरी न जाने कहां खो गई
जब पानी में हमारे भी जहाज चलते थे… Share on X
अब तक हमारी उम्र का बचपन नहीं गया
घर से चले थे जेब के पैसे गिरा दिए Share on X
दुआएँ याद करा दी गई थीं बचपन में
सो ज़ख़्म खाते रहे और दुआ दिए गए हम Share on X
भूक चेहरों पे लिए चाँद से प्यारे बच्चे
बेचते फिरते हैं गलियों में ग़ुबारे बच्चे Share on X
मासूमियत पर शायरी
मासूम बच्चा शायरी इस प्रकार हैं|
कोई मुझको ? लौटा दे वो बचपन का सावन, ? वो कागज की कश्ती वो बारिश ? का पानी। Share on X
रोने की ? वजह ना थी, ना हँसने का बहाना था. ? क्युँ हो गऐे हम इतने बडे, ? इससे अच्छा तो वो बचपन का ☺️ जमाना था.. Share on X
आओ ? हम चाँद का क़िरदार अपना ले. ? दाग अपने पास रख ले, और ? रोशनी बाँट दें.. Share on X
वो बचपन ☺️ भी क्या दिन थे मेरे..! ? न फ़िक्र कोई..न दर्द कोई..!! बस खेलो, ? खाओ, सो जाओ..! बस इसके सिवा कुछ ? याद नहीं..! Share on X
bachpan lines in hindi
हम भी ? मुस्कराते थे कभी बेपरवाह ? अन्दाज़ से देखा है आज खुद को कुछ पुरानी ? तस्वीरों में ! Share on X
बच्चों ? के द्वारा नापसंद किये जाने से ? बेहतर है बड़ों के बीच से निकाल ☺️ दिया जाना। Share on X
बचपन के दिन शायरी
मेरा बचपन भी साथ ले आया
गाँव से जब भी आ गया कोई Share on X
मोहल्ले वाले मेरे कार-ए-बे-मसरफ़ पे हँसते हैं
मैं बच्चों के लिए गलियों में ग़ुब्बारे बनाता हूँ Share on X
सातों आलम सर करने के बा'द इक दिन की छुट्टी ले कर
घर में चिड़ियों के गाने पर बच्चों की हैरानी देखो Share on X
काश वो बचपन लोट आय हिंदी शायरी
ना कुछ पाने की आशा ना कुछ खोने का डर
बस अपनी ही धुन, बस अपने सपनो का घर
काश मिल जाए फिर मुझे वो बचपन का पहर Share on X
बचपन की यादें शायरी – shayari bachpan ki yaadein
एक हाथी एक राजा एक रानी के बग़ैर
नींद बच्चों को नहीं आती कहानी के बग़ैर Share on X
खिलौनों की दुकानो रास्ता दो
मिरे बच्चे गुज़रना चाहते हैं Share on X
जिस के लिए बच्चा रोया था और पोंछे थे आँसू बाबा ने
वो बच्चा अब भी ज़िंदा है वो महँगा खिलौना टूट गया Share on X
मैं बचपन में खिलौने तोड़ता था
मिरे अंजाम की वो इब्तिदा थी Share on X
मेरे रोने का जिस में क़िस्सा है
उम्र का बेहतरीन हिस्सा है Share on X
Bachpan shayari in urdu
असीर-ए-पंजा-ए-अहद-ए-शबाब कर के मुझे
कहाँ गया मिरा बचपन ख़राब कर के मुझे Share on X
अपने बच्चों को मैं बातों में लगा लेता हूँ
जब भी आवाज़ लगाता है खिलौने वाला Share on X
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना, ? क्युंकी मेरी दुश्मनी का नुकसान सह ? नही पाओगे…! Share on X
कमज़ोर ? पड़ गया है, मुझसे तुम्हारा ताल्लुक, ☺️ या कहीं और सिलसिले मजबूत ? हो गए हैं. Share on X
सारी दुनियाँ मैं ईद है, ? लेकिन हमारा चाँद आज ? भी गुम है. Share on X
इक ? चुभन है कि जो बेचैन किए रहती ? है, ऐसा लगता है कि कुछ टूट गया है ? मुझ में. Share on X
फ़क़त माल-ओ-ज़र-ए-दीवार-ओ-दर अच्छा नहीं लगता
जहाँ बच्चे नहीं होते वो घर अच्छा नहीं लगता Share on X
बड़ी हसरत से इंसाँ बचपने को याद करता है
ये फल पक कर दोबारा चाहता है ख़ाम हो जाए Share on X
बच्चा बोला देख कर मस्जिद आली-शान
अल्लाह तेरे एक को इतना बड़ा मकान Share on X
बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दो
चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएँगे Share on X
Bachpan shayari in punjabi
ਬਚਪਨ ‘ਤੇ ਸ਼ਾਇਰ
Bachpan De Din Bade Hi Change
Khushian Chawan De Nal Range Share on X
Har Pal Sujhdi C Navi Shararat
Har Kise Nal Lainde C Pange Share on X
Kathe Ho K Sare Beli Aa Kharde C Chhapar De Kandhe
Majhaan Diyan Poochhan Fadke Odon Taariyan Londe C
Hun Tan Ik Hanju Shikwa Kar Janda, Bachpan Wich Tan Dil Khol K Ronde C Share on X
Chadi Jawani Paiyan Fikraan, Sab Kammi Kaari Pai Gaye
Bachpan Wich Sang Khedan Wale, Hun Tan Milno V Reh Gaye Share on X
[su_spoiler title=”Related Search:”]बच्चों पर शायरी
बचपन shayari
[/su_spoiler]