एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करे – SBI Me Internet Banking Kaise Activate Kare

एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करे

भारत का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए इंटरनेट बैंकिंग सुविधा भी दी हुई है| इंटरनेट बैंकिंग के लाभ बहुत होते हैं और सभी नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर आप घर बैठे कई ऑनलाइन पेमेंट आदि कर सकते हैं| अगर आपके अकाउंट की नेट बैंकिंग चालु नहीं है तो निचे दर्शाये हुए स्टेप्स से नेट बैंकिंग चालु करें|आइये जानें एसबीआई में इन्टरनेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करे|

SBI नेटबैंकिंग क्या है?

SBI नेटबैंकिंग के इस्तेमाल से आप कोई पेमेंट व ट्रांसैक्शन ऑनलाइन कर सकते हैं| यह सेवा आपको काफी तेज़ व सुरक्षित सर्विस प्रदान करती है| इसको चालू करने के लिए आपके पास स्टेट बैंक डेबिट कार्ड व आपका नंबर बैंक में पंजीकृत होना चाहिए| भारतीय स्टेट बैँक इन्टरनेट बैकिँग चालु करने की जानकारी निचे दी हुई है|

SBI इंटरनेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें

  1. सबसे पहले https://www.onlinesbi.com पेज पर जाएं और Internet banking login dashboard को खोलें|
  2. अब login page पर New User? Register here पर क्लिक करें|
  3. जिसके बाद एक popup box आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा जिस पर Ok पर क्लिक करें|
  4. अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी उसमे आपको अपने खाते से संबंधित सारी जानकारी भरनी होगी।
  5. आपको यह जानकारी देनी होगी:
    • Account Number : यहाँ अपना अकाउंट नंबर डालें|
    • CIF Number : अपनी पासबुक से CIF नंबर दर्ज करें|
    • Branch code : आपको यहाँ पर अपने ब्रांच का कोड डालना होगा, यह भी आप पासबुक से देख सकते हैं|
    • Country : यहां पर “India” चुनें|
    • Registered Mobile number : इधर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा जो की आपके आकउंट से लिंक हो|
    • Facility Required : यहां ‘Full Transactions Rights” चुनें|
  6. अब captcha देख कर दर्ज करें और submit पर क्लिक करें|
  7. बैंक खाते की जानकारी देने के बाद अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर से आपको OTP मिलेगा, उसे दर्ज करें|
  8. अब अगले पेज पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे उसमे से “I have my ATM Card (online registration without branch visit)” चुनें और Submit पर क्लिक करें|
  9. अब आपको अपने डेबिट कार्ड को मान्य करने के लिए 1 रुपये की ट्रांसैक्शन करनी होगी। अपना कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट व पिन नंबर दर्ज कर क्लिक करें Pay पर|
  10. पेमेंट होने के बाद आपको स्क्रीन पर अपना temporary username दिखेगा, इधर आपको अपना एक login password डालना होगा और निचे दिए हुए बॉक्स में फिर से कन्फर्म करना होगा|
  11. अब login page पर फिर से जाएं और यूजरनाम में अपना temporary user ID व Login password डार्क कर लोग इन करें|
  12. इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपको अपने लिए new user ID, Login password व profile password चुनना होगा|
  13. जैसे ही आप अपने अकाउंट के लिए new user id, login password व profile password सेट कर लें, आप अपने sbi अकाउंट से sbi internet banking सुविधा का प्रयोग कर सकते हैं|इसी प्रकार आप sbi mobile BankingSBI HRMS Login का भी इस्तेमाल कर सकते हैं|

ऊपर दिए हुए चरणों का सफलतापूर्वक पालन करने से आप अपने एसबीआई खाते की नेट बैंकिंग चालु कर सकते हैं | अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए तो आप निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं|

सम्बंधित सर्च:

नेट बैंकिंग sbi
मोबाइल बैंकिंग कैसे करे
इंटरनेट बैंकिंग क्या है
नेट बैंकिंग कैसे करे bank of india
सभी नेट बैंकिंग
सबी नेट बैंकिंग लॉगइन
sbi मोबाइल बैंकिंग
नेट बैंकिंग pnb

About the author

admin