मोबाइल बैंकिंग सबी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन -SBI Online Freedom

मोबाइल बैंकिंग सबी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग वर्ष 2011 में पहली बार शुरू हुई थी परन्तु फिर भी कई लोगों को एसबीआई मोबाइल बैंकिंग को सक्रिय यानि activate करने में परेशानी आती है । सभी मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कहीं नहीं जाना होगा और आप इसे घर बैठे ऑनलाइन sbi के पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं| Activate Mobile Banking in SBI

SBI Mobile Banking क्या है?

भारतीय स्टेट बैंकके उपभोगकर्ता उनकी ऍप State Bank Freedom के माध्यम से मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं| इसके प्रयोग से यूज़र्स किसी भी समय, कहीं भी बैंकिंग कर सकते हैं और वो भी सिर्फ अपने मोबाइल के इस्तेमाल से | एसबीआई द्वारा प्रदान की जाने वाली मोबाइल बैंकिंग सेवा या तो wap, SMS, अथवा USSD के माध्यम से इस्तेमाल की जा सकती है।

SBI मोबाइल बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

  1. अब सबसे पहले आपको अपनी user id और Default MPIN प्राप्त करनी होगी।
  2. उपभोगकर्ताओं को अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223440000 / 567676 पर MBSREG लिख कर SMS करना होगा जिससे उन्हें उनकी User ID व Default MPIN SMS के ज़रिये प्राप्त होगी|
  3. अब आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिससे आपको SBI Freedom app को download व install करना है अपने फ़ोन पर|
  4. अब जब आप अप्प को डाउनलोड कर लें तो फिर ऍप को खोलें और Already have User ID and Default MPIN पर टैप करें।
  5. अब यहाँ पर अपनी User ID व MPIN डालें जो आपको sms द्वारा प्राप्त हुई थी|
  6. आप यहाँ 6 संख्या वाली नई MPIN डालें जो आप रखना चाहते हैं और टैप करें change पर |
  7. अब यहाँ पर आपको नै User ID को activate करना है जिसके लिए आपको Activate पर टैप करना है|
  8. कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर sms के रूप में एक GPRS Activation key प्राप्त होगी, इस activation key को आपको sms करना होगा|9223440000 पर SMS करें MBSGAC Activation Key
  9. ऐसा करने के बाद आप अपनी मोबाइल बैंकिंग तीन तरीको से एक्टिवटे कर सकते हैं जिसमे शामिल है SBI ATM, SBI Netbanking व SBI Bank Branch.
  10. SBI नेटबैंकिंग की वेबसाइट पर जाकर e-services पर जाएं State Bank Freedom को चुनें और अपनी User ID व MPIN पर क्लिक कर continue पर क्लिक करें|
  11. इससे आपकी मोबाइल बैंकिंग चालु हो जाएगी|

Disclaimer: हमारी वेबसाइट किसी भी जानकारी की ज़िम्मेदारी नहीं लेती है अतः कॉल करने से पहले sbi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ| यह सारे नंबर्स www.sbi.co.in की आधिकारिक वेबसाइट से लिए गए हैं जो आप इधर से भी देख सकते हैं|

https://www.sbi.co.in/webfiles/uploads/files/1302677132563_USER_MANUAL_SMS_BANKING.pdf

आप चाहे तो एसबीआई एटीएम जाकर अन्यथा सभी की नज़दीकी ब्रांच जाकर भी मोबाइल बैंकिंग activate करा सकते हैं|

ऊपर दिए हुए चरणों का सफलतापूर्वक पालन करने से आप अपने एसबीआई खाते की मोबाइल बैंकिंग चालु कर सकते हैं| अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए तो आप निचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं|

सम्बंधित सर्च:

मोबाइल बैंकिंग कैसे करें
sbi mobile banking registration
मोबाइल बैंकिंग ऐप्स
मोबाइल बैंकिंग के फायदे
सभी नेट बैंकिंग
मोबाइल बैंकिंग सेवा pnb
इंटरनेट बैंकिंग के लाभ
sbi mobile banking login

About the author

admin