धोखा शायरी हिंदी में – Dhoka Shayari in Hindi

Dhoka Shayari in Hindi

जब आपका दिल टूटा हो तो किसी से आगे बढ़ना मुश्किल होता है। अगर किसी ने आपको धोखा दिया है और आपको अकेला छोड़ दिया है, तो आप उन्हें कुछ धोखा शायरी समर्पित कर सकते हैं। आपको अकेले उदास महसूस नहीं करना चाहिए, आप कैसा महसूस कर रहे हैं, यह दिखाने के लिए आपको विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ धोखा शायरी शेयर करनी चाहिए।आपको बेहतर महसूस कराने के लिए और आपकी मदद के लिए हम आपके लिए कुछ धोका शायरी का जिक्र कर रहे हैं। आप इन शायरी को कॉपी करके किसी को भी भेज सकते हैं।और देखो- Heart Broken Shayari in hindi

 

Dhoka Shayari in Hindi

अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी sms- Apno se Dhoka Shayari in Hindi

कहने वालों का कुछ नहीं जाता, सहने वाले कमाल करते हैं, कौन ढूंढें जवाब दर्दों के, अब अपने भी धोखा दिया करते हैं. Share on X कैसा अजीब रिश्ता है, ये दिल आज तकलीफ़ में हैं… और तकलीफ़ धोखा देंने वाला आज भी दिल में….!!!! Share on X मोहब्बत💔 करने वाला में भी अक्सर ये सिला देखा , जिन्हे अपनी वफ़ा पे नाज़ 😌था उन्हें भी बेवफा देखा है | Share on X मेरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा इसी सियाह समंदर से नूर निकलेगा धोखा दिया है तो साहिल पे इंतज़ार न कर अगर वोह डूब गया है तो दूर निकलेगा Share on X

धोखा दिया शायरी डाउनलोड- Dhoka Shayari in Hindi download

इस आर्टिकल में हम कुछ धोखा शायरी शेयर करेंगे जैसे dhoka shayari in hindi pic, hindi text, love dhoka shayari in hindi, dosti me dhoka shayari in hindi, dosti dhoka shayari in hindi, gf dhoka shayari in hindi, dhoka love shayari in hindi, dhoka par shayari in hindi, Sad Shayari in Hindi.

कब उनकी पलकों से इज़हार होगा; दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा; गुज़र रही है रात उनकी याद में; कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा! Share on X

Dhoka Shayari in Hindi download

जो भी दुख याद न था याद आया; आज क्या जानिए क्या याद आया; Share on X याद आया था बिछड़ना तेरा; फिर नहीं याद कि क्या याद आया; Share on X आप एक इंसान को कभी धोखा नहीं दे सकते, वो है खुद आप। Share on X

पीठ पीछे धोखा शायरी- पति से धोखा शायरी

धोखेबाजों के साथ रहने से बेहतर है अकेला जीना सीख लें… यहां सच्चे प्यार की कद्र कोई नहीं करता… तो बेवजह के रिश्ते निभाना छोड़ दें.. !! Share on X उन्हें “बेवफा” बोलूं तो अपमान है वफ़ा का, वो तो वफ़ा #निभा रहे हैं…कभी इधर कभी उधर.. !! Share on X दिल टूटने पर दुख होता है… तन्हाई में अक्सर रोता है… बहुत दर्द उठता है सीने में… जब महबूब किसी और की बाहों में होता है.. !! Share on X तुमसे प्यार तो ना मिला… ये धोखा ही निशानी है.. !! बरसों गुज़र गए पर … अधूरी हमारी कहानी है.. !! Share on X

परिवार से धोखा शायरी- Family Dhoka Shayari in Hindi

तुम्हारे प्यार ने ना सही पर… तुम्हारे धोखे ने मुझे बहुत हिम्मत दी है.. !! Share on X यहां तक कि आतंकवादी भी आपसे बेहतर हैं.. !! कम से कम… वे अपने चुने हुए समूह को धोखा तो नहीं देते.. !! Share on X कोई तुमसा भी काश तुम को मिले… मतलब तो हम को बस इन्तकाम से है!!! Share on X जिन पर बंद आंखों से विश्वास होता है… अक्सर वही धोखा देकर आपकी आंखे खोल देते हैं.. !! Share on X

 

प्यार में धोखा बेवफा शायरी 2022- Pyar mai Dhoka Shayari in Hindi

अनजाने में दिल लगा बैठा मैं… प्यार में धोखा खा बैठा था मैं… उनसे कोई शिकायत नहीं है हमें… बे-दिल बेवफा से दिल लगा बैठा था मैं.. !! Share on X

Pyar mai Dhoka Shayari in Hindi

मेरी जिंदगी की हर एक सांस पर हक था तुम्हारा… मुझे दगा देकर तुमने वो हक भी खो दिया.. !! Share on X प्यार निभाने के लिए मैं हमेशा झुकता रहा… और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे.. !! Share on X बड़ी गलतफहमी थी इस दिल को कि हम ही बसे थे उस दिल में… भ्रम टूटा तो एहसास हुआ… हम तो सिर्फ प्यादा भर थे उसके शतरंज के खेल में.. !! Share on X

Dhoka Shayari in Hindi for boyfriend images

वो शख्स बड़ा मासूम था मोहब्बत से पहले … पता नहीं क्यू दिल में बसते ही धोखेबाज़ हो गया.. !! Share on X

Dhoka Shayari in Hindi for boyfriend images

कोई भी #मुझे हरा कर मेरी जान लेजा सकते हैं, हम इतना अपने अंदर #जुनून रखते हैं,लेकिन मुझे कोई.. !! Share on X उम्मीद न कर इस दुनिया में,किसी से ‘हमदर्दी’ की, बड़े प्यारसे जख्म देते है, शिद्दत से चाहनेवाले !! Share on X दिल ‘हज़ार’ बार चीखे उसे #चिल्लाने दीजिए, जो आपका नही हो सकता उसे जाने दीजिए.. !! Share on X

 

Dhoka shayari in Hindi for girlfriend image download

खुदा ने उनके गुनाहों का हिसाब किया है… सुना है मोहब्बत में धोखा उन्हें कमाल मिला है..!! Share on X

Dhoka shayari in Hindi for girlfriend image download

आदत मेरी भूतो से डरने की डाल कर… एक इंसान मेरी ज़िन्दगी को अँधेरा कर गया.. !! Share on X पत्थर दिल से धड़कन की उम्मीद लगा बैठे… बेवफा से दिल लगाकर वफा की उम्मीद लगा बैठे.. !! Share on X हवस ने पक्के मकानबना लिए हैं ‘जिस्मो’ में और सच्ची मोहब्बत किराए कीझोपड़ी में #बीमार पड़ी है आज भी… Share on X

Dhoka Shayari in Hindi 2 lines- Dhoka 2 line Shayari in Hindi

मुझमे हज़ार कमियाँ निकालने से अच्छा है… साफ़ लफ़्ज़ों में कह दो कि कोई और मिल गया है..!! Share on X अब डर नहीं लगता कुछ खोने को … मैने ज़िन्दगी में ज़िन्दगी को खोया है…!! Share on X इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग… दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग… Share on X प्यार में धोखा तुमने दिया और बेवफा हम हो गए… तुम्हारा तो कुछ न बिगड़ा… लेकिन लुट हम गए.. !! Share on X हमारी मोहब्बत का अंदाजा तुम क्या लगाओगे ऐ बेवफा… हम तो धोखा खाने के बाद आज भी उन पर मरते हैं.. !! Share on X

Dhoka Shayari in Hindi for friend-Dhoka dosti Shayari in Hindi

हमे लगा हमे देख कर #मुस्कुराना सीखा है उन्होंने.. !! पर वो तो ‘पैसों’ से मुस्कुराया करते थे.. !! ‘धोखा’ देकर ऐसे चले गए.. !! जैसे कभी जानते ही नहीं थे.. !! अब ऐसे नफरत जताते हो.. !! जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे.. !! Share on X मुझे धोखा देने के लिए मैं तुम्हारा शुक्र-गुजार हूं… तुमसे मिली हर एक चीज़ कीमती है मेरे लिए… इसलिए… इसे भी तोहफा मान संभाल कर रखे हुए हूं.. !! Share on X चाय’ दूसरी ऐसी चीज है.. !! जिससे आँखें खुलती है, ‘धोखा 💔’ अभी भी पहले नंबर पर है.. !! Share on X प्यार के समुन्दर में चाहत की… लहर उठने पर जो बह जाता है… या तो वो तुम जैसा आबाद या… मुझ जैसा बर्बाद हो जाता है ! Share on X

Dosti me dhoka Shayari in Hindi download

जिंदगी में संभल कर चलना तो हमने भी सीखा था… लेकिन… जिससे ठोकर लगी वो पत्थर ही अपना था.. !! Share on X उसने धोखा दिया… तो दिल दुखा पर आंखों से एक आंसू न बहा… शायद आंखों को पहले ही उसकी मक्कारी का अंदाजा हो गया था.. !! Share on X तेरे जाने के बाद अब ज़िन्दगी में कुछ भी हसीन नहीं रहा, तुझे खुदा बनाने के बाद तो अब मुझे खुदा पर भी “यकीन” नही रहा.. !! Share on X खुशी 🙂 के आंसुओं से नाता था उनका… हमसे मिले तो गम में मुस्कुराना भी सीख गए.. !! Share on X

Pyar Dhoka Shayari in Hindi

हमने नहीं सोचा था कि ऐसे ही ख़तम हो जाएगा… जिसे भी चाहूंगा दिल-ए-जान से ज्यादा वहीं दगा दे जाएगा..!! Share on X

Dosti me dhoka Shayari in Hindi download

तू कभी मुझे मिले या न मिले बस इतनी से दुआ है मेरी तू जिसे भी मिले तुझे उससे जिंदगी की हर ख़ुशी 🙂 मिले.. !! Share on X मेरे न हो सके तो ऐसा कर दो… मई जैसा पहले था मुझे वैसा कर दो!!! Share on X हद से ज्यादा किया था प्यार और बेहद चाह थी उन्हें पाने की… छोड़ गए वो इस दर्द के साथ हमें अकेला… इतनी भी क्या जल्दी थी जाने की.. !! Share on X

Dhoka attitude Shayari in Hindi- Dhoka mat dena Shayari in Hindi

कितना प्यार था उनसे यह जता न सके… साए की तरह साथ रहे उसके फिर भी कभी उसे दिखाई तक न दिए.. !! Share on X

हमारी मजबूरियों का मजाक उड़ाने वालों ये याद रखना… जो जिंदगी मौका देती है… वो धोखा भी देती है.. !! Share on X
जिसकी रंग रंग में फ़रेब बहता हो… उसे वफ़ा के खून होने से क्या फर्क पड़ेगा..!! Share on X

कितने झूठे होते हैं मोहब्बत के वादे… तुम भी ज़िंदा हो! और मै भी ज़िंदा हूँ… Share on X

Dhoka diya Shayari in Hindi- Dhoka dard Shayari in Hindi

चाहूँ तो भी मैं अपनी कहानी किसी से भी नही 😔 कह सकता.. !! उसमे नाम ‘तेरा’ भी आएगा और मैं तुझे 💔 “बेज़्ज़त” नहीं कर सकता.. !! Share on X ज़ख्म भर जाएंगे, तुम मिलो तो सहीदिन सँवर जाएंगे, तुम मिलो तो सही रास्ते में खड़े दो अधूरे सपनएक घर जाएंगे 😭, तुम मिलो तो सही.. !! Share on X बिछड़ कर तुझसे मुझे ख़ुशी 🙂 अच्छी नहीं लगती… चेहरे पर ये बनावटी हँसी अच्छी नहीं लगती… कभी तो अच्छी लगती थी मगर अब सोचते हैं हम… कि मुझको क्यों मेरी ये LIFE अच्छी 🥺 नहीं लगती.. !! Share on X खुदा ने उनके गुनाहों का हिसाब किया है… सुना है मोहब्बत में धोखा 💔 उन्हें कमाल मिला है 😭..!! Share on X

About the author