देशभक्ति पर नारे – Deshbhakti Nare Hindi me – Slogans on Patriotism – 26 जनवरी नारे

Deshbhakti Nare Hindi me

हर देश में कोई ना कोई व्यक्ति ऐसा होता है जो कि अपने देश का देशभक्त होता है उसी तरह हमारे भारत देश में भी कई ऐसे देशभक्त हुए हैं जिन्होंने हमारे भारत देश को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजों से लड़ाई की तथा हमें आजादी दिलाने के लिए बहुत से सामाजिक कार्य तथा त्याग दिए इसीलिए उन महापुरुषों द्वारा देशभक्ति के ऊपर नारे भी बताए गए जिससे कि देश की अन्य जनता भी प्रेरित हो सके इसीलिए हम आपको कुछ महान देशभक्तों द्वारा कहे गए कुछ नारों के बारे में बताते हैं जो कि हमारे लिए महत्वपूर्ण है|आइये देखें कुछ देश भक्ति नारे |

देशभक्ति पर नारे

देशभक्ति के नारे

“जन-गण-मन अधिनायक जय हे” – रवीन्द्रनाथ टैगोर Click To Tweet
“सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु – ए – कातिल में है” -रामप्रसाद बिस्मिल Click To Tweet
“भारतवर्ष को तलवार के बल पर जीत गया था और तलवार के बल पर ही उसने ब्रिटानी कब्जे में रखा जाएगा” – लार्ड एल्गिन Click To Tweet
“मेरे सिर पर लाठी का एक-एक प्रहार, अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा” -लाला लाजपत राय Click To Tweet
“साइमन कमीशन वापस जाओ” -लाल लाजपत राय Click To Tweet

देशभक्ति नारे इन हिंदी

“भारत माता की जय” -महात्मा गांधी Click To Tweet
“पूर्ण स्वराज” – जवाहर लाल नेहरू Click To Tweet
“हु लिव्स इफ इंडिया डाइज” (Who Lives If India Dies ) – जवाहरलाल नेहरू Click To Tweet
“मेरे शरीर पर एक-एक पड़ी लाठी ब्रिटिश साम्राज्य के कफ़न में कील सिद्ध होगी” – लाला लाजपत राय Click To Tweet

स्वतंत्रता सेनानी के नारे

“सारे जहां से अच्‍छा हिन्‍दोस्‍तां हमारा” -Iqbal इकबाल Click To Tweet
“जय जवान जय किसान” – लाल बहादुर शास्त्री Click To Tweet

स्वतंत्र संग्राम के नारे

पहले हम खुद को पहचाने फिर पहचानें अपना देश, एक दमकता सत्य बनेगा, नहीं रहेगा सपना देश | Click To Tweet
हर तूफान को मोड़ दे जो हिन्दोस्तान से टकराए, चाहे तेरा सीना हो छलनी तिरंगा उंचा ही लहराए | Click To Tweet
धरती हरी भरी हो आकाश मुस्कुराए, कुछ कर दिखाओ ऐसा इतिहास जगमगाए | Click To Tweet
दोनों ही करते है कुर्बान, माँ ममता को, जान को जवान इसीलिए तो है मेरा भारत महान | Click To Tweet
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में, भारत मा का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में | Click To Tweet
देशभक्ति के नारे

देशभक्ति पर नारा

वीर चले है देखो लड़ने, दुश्मन से सरहद पर भिड़ने | Click To Tweet
इतना ही कहेना काफी नही भारत हमारा मान है, अपना फ़र्ज़ निभाओ देश कहे हम उसकी शान है | Click To Tweet
बंद करो ये तुम आपस में खेलना अब खून की होली, उस मा को याद करो जिसने खून से चुन्नर भिगोली | Click To Tweet
बड़ा ही गहरा दाग़ है यारों जिसका ग़ुलामी नाम है, उसका जीना भी क्या जीना जिसका देश ग़ुलाम है | Click To Tweet
किसकी राह देख रहा, तुम खुद सिपाही बन जाना, सरहद पर ना सही , सीखो आंधियारो से लढ पाना | Click To Tweet

deshbhakti nare hindi me

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं, जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं. Click To Tweet
मेरे सिर पर लाठी का एक-एक प्रहार, अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा. Lala Lajpat Rai Click To Tweet
 

[su_spoiler title=”Related Search:”]हिन्दी नारा, 15 अगस्त के नारे, नारे लेखन,

जोशीले नारे
देशभक्ति slogan

देश भक्ति दोहे
देशभक्ति नारे

deshbhakti nara

देशभक्ति नारा

hindi desh bhakti nara
देशभक्ति nara

[/su_spoiler]

About the author

admin