ठंड का मौसम शायरी – ठंडी शायरी – Thand Mausam Shayari – सर्दी शायरी – Shayari On Winter

ठंडी शायरी

हमारे देश में तीन ऋतुएँ पायी जाती है शीत ऋतु, ग्रीष्म ऋतु, तथा वर्षा ऋतु वैसे तो हर ऋतु का अपने में ही अलग महत्व होता है और हर ऋतु अपने अनुसार ही इंसान के जीवन में लाभ तथा हानि लाती है | इसीलिए इसमें शीत ऋतु यानि की ठण्ड का मौसम यह मौसम हमारे लिए ठण्ड लेकर आता है जिसमे की हमें बहुत परेशानी होती है और ठण्ड अधिक होने लगती है जिस कारणवश यह मौसम बहुत सुहाना सा भी हो जाता है इसीलिए हमारे कुछ महान शायरों ने शीत ऋतु के ऊपर शायरियां लिखी है जो की हमारे लिए महत्वपूर्ण होती है |

सर्दी रोमांटिक शायरी

फूलों की सुगंध, मूँगफली की बहार सर्दी का मौसम आने को तैयार रजाई,स्वेटर रखो तैयार हैप्पी सर्दी का मौसम मेरे यार. Happy Winter Click To Tweet
सर्दी के मौसम का मजा अलग सा है, रात मे रजाई का मजा अलग सा है, धुंध ने आकर छिपा लिया सितारों को, आपकी जुदाई का ऐहसास अब अलग सा है। Click To Tweet
ठण्ड का बहाना हैं, व्हाट्सऐप करके आपको सताना हैं, मौसम भी दीवाना हैं, आपभी दो-चार व्हाट्सऐप कर दो, क्या.. नेट पैक का बैलेंस बचा के नया स्वेटर लाना हैं. Click To Tweet
सर्द रातों को सताती है जुदाई तेरी, आग बुझती नहीं सीने में लगाई तेरी, जब भी चलती हैं हवाऐं.. दिल को आ जीती है फिर से याद तेरी। Click To Tweet
हर कामयाबी पर आपका नाम हो, आपके हर क़दम पर सफलता का मुकाम हो, ध्यान रखना, ठण्ड आ गयी हैं, मैं नही चाहता आपको जुकाम हो. Click To Tweet
कितना दर्द हैं दिल में दिखाया नही जाता, गंभीर हैं किस्सा सुनाया नही जाता, विडियो कॉल मत कर पगली, रजाई में से मुहँ निकाला नही जाता. Click To Tweet
सीतल-सीतल वायु चली, आकाश हुआ सुहाना, जोकर भी व्हाट्सऐप पढ़ने लगे, शिक्षित हुआ ज़माना. Click To Tweet
क्यूँ किसी की यादों को सोच कर रोया जाए, क्यूँ किसी के ख्यालों में यूँ खोया जाए, बाहर मौसम बहुत ख़राब हैं, क्यूँ न रजाई तानकर सोया जाए. Click To Tweet
ख़ुदा करे कि तुमको “जुदाई” न मिले, कभी भी तुमको “तन्हाई” ना मिले, मुझे “Message” ना करो तो कुछ ऐसा हो, कि मौसम हो सर्दी का और तुमको “रजाई” ना मिले… Happy Winter Click To Tweet

Shayari Thandi Hawa

पहन लो आप स्वेटर आपसे यही हैं हमारी गुज़ारिश, मुबारक हो आपको सर्दी की पहली बारिश. Click To Tweet
ठण्ड में वादा नही करते कि दोस्ती निभायेंगे, जरूरत पड़ी तो सब कुछ ले लो, पर रजाई न दे पायेंगे. Click To Tweet
आ जा अभी सर्दी का मौसम नही गुजरा, पहाड़ो में अभी भी बर्फ जमी है.. सब कुछ है मेरे पास मगर.. सिर्फ इक तेरी ही कमी है... Click To Tweet
बैठ कर टॉयलेट में नबाब की जैसे, ठंडी के मौसम में सोचता हूँ ऐसे, कि बेटा, कर तो ली हैं तूने, अब ठंडे पानी से धोएगा कैसे. Click To Tweet
अपना समझो या बेगाना, हमारा आपका हैं रिश्ता पुराना, इसलिए मेरा फ़र्ज हैं आपको बताना, ठंड आ गयी हैं, कृपया रोज मत नहाना. Click To Tweet
“Thund aur Insult” जितनी महसूस करोगे उतनी ज्यादा लगेगी… Be Careful…Be Beshram… Happy Winter Click To Tweet
जब भी विंटर सीजन आती हैं, कसम से तेरी याद बहुत आती हैं, दिल सोचता है मेरा बार-बार मेरा इनर कब लौटाओगे यार… Happy Happy Winter Season Click To Tweet
सर्द मौसम का मज़ा कितना अलग सा हैं, तन्हा रात में इंतजार कितना अलग सा हैं, धुंध बनी नक़ाब और छुपा लिया सितारों को, उनकी तन्हाई का अब एहसास कितना अलग सा हैं… Happy Winter Season Click To Tweet
ना मुस्कुराने को जी चाहता हैं, ना कुछ खाने-पीने को जी चाहता हैं, अब ठंड बर्दास्त नही होती, सब कुछ छोडकर रजाई में घुस जाने को जी चाहता हैं. Click To Tweet
ठंड का मौसम शायरी

सर्द मौसम शायरी – सर्दी शायरी फेसबुक

उसको चाहा पर इजहार करना नही आया, कट गयी उम्र हमें प्यार करने नही आया, उसने कुछ माँगा भी तो मागी रजाई, और हमे इंकार करना नही आया. Click To Tweet
आज एक स्वेटर और पहन लो, आज एक रज़ाई और ओढ़ लो, आज एक मफ़लर और लपेट लो, आज दो मोज़े और पहन लो, आज एक कहवा और पी लो, आज एक हीटर और चला लो, क्या पता… कल ठण्ड हो न हो…!!! Happy Winter Click To Tweet
दिल की धड़कन रूक सी गई, साँसे मेरी थम सी गई, पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला कि सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जब सी गई… हैप्पी विंटर Click To Tweet
सूरज लिहाफ़ ओढ़ के सोया तमाम रात सर्दी से इक परिंदा दरीचे में मर गया Click To Tweet
मिरे सूरज आ! मिरे जिस्म पे अपना साया कर बड़ी तेज़ हवा है सर्दी आज ग़ज़ब की है Click To Tweet
अब उदास फिरते हो सर्दियों की शामों में इस तरह तो होता है इस तरह के कामों में Click To Tweet
'अल्वी' ये मो'जिज़ा है दिसम्बर की धूप का सारे मकान शहर के धोए हुए से हैं Click To Tweet
वो सर्दियों की धूप की तरह ग़ुरूब हो गया लिपट रही है याद जिस्म से लिहाफ़ की तरह Click To Tweet
वो गले से लिपट के सोते हैं आज-कल गर्मियाँ हैं जाड़ों में Click To Tweet

सर्दी शीत ऋतु पर शायरी

अगर आप सर्दी के ऊपर 2 lines thandi shayari, thand shayari hindi, ठंडी की शायरी, ठंडी पर शायरी तथा ठंडी शायरी हिंदी के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आप यहाँ से इसकी जानकारी पा सकते है तथा इन विंटर्स की शायरियो को आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप्प जैसी वेबसाइट पर भी शेयर कर सकते है :

सर्दी में दिन सर्द मिला हर मौसम बेदर्द मिला Click To Tweet
थोड़ी सर्दी ज़रा सा नज़ला है शायरी का मिज़ाज पतला है Click To Tweet
बड़ी बेवफ़ा हो जाती है ग़ालिब, ये घड़ी भी सर्दियों में, 5 मिनट और सोने की सोचो तो, 30 मिनट आगे बढ़ जाती है. Click To Tweet
कतराते हैं बल खाते हैं घबराते हैं क्यूँ लोग सर्दी है तो पानी में उतर क्यूँ नहीं जाते Click To Tweet
लबों में आ के क़ुल्फ़ी हो गए अशआर सर्दी में ग़ज़ल कहना भी अब तो हो गया दुश्वार सर्दी में Click To Tweet
जब चली ठंडी हवा बच्चा ठिठुर कर रह गया माँ ने अपने ला'ल की तख़्ती जला दी रात को Click To Tweet
बहुत ही सर्द है अब के दयार-ए-शौक़ का मौसम, चलो गुज़रे दिनों की राख में चिंगारियाँ ढूँडें. Click To Tweet
लड़की रो-रो कर लड़के से कह रही हैं, हाथ छोड़ो, मेरी नाक बह रही हैं. Click To Tweet
गर्मी लगी तो ख़ुद से अलग हो के सो गए सर्दी लगी तो ख़ुद को दोबारा पहन लिया Click To Tweet

Thandi Shayari SMS

मत ढूढ़ना मुझे इस जहाँ की तन्हाई में, ठण्ड बहुत हैं मैं हूँ अपनी रजाई में. Click To Tweet
इक बर्फ़ सी जमी रहे दीवार-ओ-बाम पर इक आग मेरे कमरे के अंदर लगी रहे Click To Tweet
इस बरसाती ठण्ड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े, चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति. Click To Tweet
काश तुझे सर्दी के मौसम मे लगे मुहब्बत की ठंड, और तू तड़प कर माँगे मुझे कम्बल की तरह. Click To Tweet
कतराते हैं बल खाते हैं घबराते हैं क्यूँ लोग सर्दी है तो पानी में उतर क्यूँ नहीं जाते Click To Tweet
ऐ सर्दी इतना न इतरा अगर हिम्मत है तो जून में आ. Click To Tweet
शायरी सर्दी की ठिठुरती रात में फुटपाथ पर अरमान है दिलबर मुझे छोड़के किसी और पे मेहरबान है. Click To Tweet
जाड़े की रुत है नई तन पर नीली शाल तेरे साथ अच्छी लगी सर्दी अब के साल. Click To Tweet
समझ में नही आता, सारी रात गुजर जाती हैं, रजाई में हवा किधर से घुस जाती हैं. Click To Tweet
[su_spoiler title=”Related Search:”]सर्दी पर कवितायेँ,
ठंड पर हास्य कविता,
सर्दी ऋतु पर कविता,
सर्दी पर कविता इन हिंदी[/su_spoiler]

About the author

admin