Contents
Zameen me paani dekhna: अक्सर हमारे किसान भाई जानना चाहते हैं की धरती में पानी कैसे देखे, तो इसीलिए आज हम लाएं हैं पानी को खोजने की अनोखी विद्या यानी की जमीन के अंदर पानी देखने का सरल तरीका जिससे आप जान पाएंगे की धरती मे पानी कैसे देखे| आइये जानें जमीन के अन्दर पानी कैसे देखे|
कृपया अंधविश्वासी तरीकों को भड़ाव नहीं दें
जमीन के नीचे पानी का पता कैसे लगाये ?
आप किसी नज़दीकी बोरिंग (boring) करने वालों को बुलाएँ ओर उनसे बोरिंग करके पता कर सकते हैं की जमीन क कितने फुट नीचे पनि है |
कुछ धरती उपाय भी हैं जो की सैद्धांतिक है ओर धरती के गुरुत्वाकर्षण व पानी क चुंबकीय शक्ति के ऊपर आधारित हैं |
वो भी आपको जल्द हम बताएंगे परंतु अंधविश्वास को भधावा नई देंगे !
जमीन मे पानी देखने की विधि
जमीन से पानी खोजना: पानी खोजना – पानी खोजने का मंत्र (jamin me pani dekhne ka tarika), मशहूर साइंटिस्ट dawsing ने दिया था जिसकी मदद से जमीन के नीचे पानी का पता लगाया जा सकता है| “पानी का डाऊसिंग” सामान्य रूप से भूमिगत जल (भूमिगत जल का स्रोत), खनिज, या अन्य छिपे हुए तत्वों का पता लगाने के लिए एक कांटेदार छड़ी, रॉड, पेंडुलम (जमीन से पानी निकालने का यंत्र) या इसी तरह के उपकरण के इस्तेमाल करने से पता लगाया जाता है|
पानी खोजने की विधि – Dowsing Technique
जमीन के अंदर पानी कैसे खोजे: इस तकनीक के अंतर्गत एक Y अक्षर के आकार की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है जिसे के दोनों छोटे छोर अपने दोनों हाथो में पकड़ा जाता है|
- इसके बाद जिस जगह पर पानी की खोज करनी हो उधर लकड़ी को सीधे पकड़ते हुए चलते रहे|
- जहाँ पर भी पानी का स्त्रोत होगा ऊधजेर लकड़ी का आखिरी छोर ज़मीन की तरफ झुकने लगेगा|
- इससे आप पता लगा पाएंगे की ज़मीन में पानी हैं और वहां अपनी बोरवेल पानी,टूबवेल, समर्सिबल या मोटर लगवा पाएंगे|