Contents
- 1 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी
- 2 गणतंत्र दिवस पर मंच संचालन शायरी
- 2.1 Shayari for Republic Day in Hindi
- 2.2 72nd Republic Day Shayari
- 2.3 Best Shayari for Republic Day
- 2.4 Republic Day par Shayari
- 2.5 Shayari in Hindi Language
- 2.6 Republic Day ke Liye Shayari
- 2.7 Republic Day Special Shayari in Hindi
- 2.8 Republic Day Sher o Shayari
- 2.9 Republic day Sher Shayari
- 2.10 India Republic Day Shayari Hindi
- 2.11 Republic Day Shayari Status
- 2.12 Republic Day Shayari Download
- 2.13 Happy Republic Day Shayari in English
- 2.14 26 January Republic day Shayari in Urdu
- 2.15 Shayari in Kannada
- 2.16 गणतंत्र दिवस शायरी
- 3 26 जनवरी शायरी
- 4 Gantantra diwas par shayari
- 5 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी हिंदी में
- 6 Hindi Quotes on Gantantra Diwas in Hindi 2021
- 7 गणतंत्र दिवस की शायरी
- 8 26 January Shayari Image
- 9 Republic Day Best Shayari In Hindi
72nd republic day : गणतंत्र दिवस यानि की रिपब्लिक डे इस दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था और पुरे देश में इसे लागू किया गया था हमारे देश का संविधान 26 नवंबर 1949 को बन कर लागू उसके बाद 26 जनवरी 1950 में इसे पुरे राष्ट्र में लागू कर दिया गया | जिसके लिए पुरे देश में हर साल २६ जनुअरी के दिन ही गणतंत्र दिवस मनाया जाता है इसीलिए हमारे कुछ देशभक्त शायरों ने गणततंत्र दिवस के ऊपर कुछ बेहतरीन पंक्तिया लिखी है जो की आप पढ़ सकते है इन्हे पढ़ कर आप २६ जनवरी रिपब्लिक डे के बारे में जान सकते है |
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी
26 जनवरी क्यों मनाई जाती है: भारत में गणतंत्र और संविधान की स्थापना के उपलक्ष में यह दिन मनाया जाता है |
अगर आप republic day sher जानना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते है इसके अलावा अगर आप gantantra diwas ki shayari, 26 january shayari in hindi, 72nd republic day, shayari in hindi fonts, language, pdf, words तथा इनके कविता SMS या मैसेज के बारे में भी जान सकते है इसके अलावा इनकी इमेज पिक्चर्स, फोटोज़, वॉलपेपर को यहाँ से free download भी कर सकते है :
Shayari for soilders in Hindi
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को शत शत नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं।।
देश भक्तो की बलिदान से
स्वतंत्रा हुए है हम
कोई पूछे कोन हो
तो गर्व से कहेंगे
भारतीय है हम
ना सरकार मेरी है , ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है।
मुझे बस एक छोटी सी बात का अभिमान है,
मैं हिंदुस्तान का हूँ और हिंदुस्तान मेरा है।
बचपन का वो भी एक दौर था
गणतंत्र में भी खुशी का शोर था।
ना जाने क्यू में इतना बड़ा हो गया
इंसानियत में मजहबी बैर हो गया।।
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे
दिलों में नफरत है निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सब का वतन है बचालो इसे
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के….||
महान देशभक्तों के बलिदान से आजाद हुए हैं हम,
इसलिए उनके सम्मान में आज इकट्ठा हुए हैं हम।
दुश्मन की गोलियों का हम करेंगे सामना,
जो बुरी नजर रखे भारत पर, नामोनिशान है उसका मिटाना।
26 जनवरी के डायलॉग
ये आजादी की लड़ाई है, गुजरे हुए कल से आजादी, आने वाले कल के लिए।
Click To Tweet
26 जनवरी के डायलॉग शायरी
जब वहां बॉर्डर पे लोग अपनी नींद की परवाह ना करते हुए जागते हैं,
तब तुम्हे यहां शहर में चैन की नींद आती है
Click To Tweet
गणतंत्र दिवस पर मंच संचालन शायरी
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के….
Click To Tweet
तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं…
Click To Tweet
Shayari for Republic Day in Hindi
अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ।
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए ।
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियो गणतंत्र दिवस फिर आया है |
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा
Indian Republic day 2021 की शुभकामनाये
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है।
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये।
72nd Republic Day Shayari
याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है।
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुश नसीबी मिली ज़िन्दगी इस चमन में .
भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जनम में।
देश भक्तो की बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम
कोई पूछे कोन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम।
लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ।
शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो,
होठों पर गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो।
Best Shayari for Republic Day
गांधी स्वपन जब सत्य बना
देश तभी गणतंत्र बना
जरा याद करों वीरो की कुर्बानी
जिससे देश गणतंत्र बना।
Happy republic day 2021
मेरे जज़्बातों से इस कदर वाकिफ है मेरी कलम,
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इंकलाब लिख जाता है ।
चलो फिर से खुद को जागते है
अनुसासन का डंडा फिर घूमाते है
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहीदो के लहू से
ऐसे सहीदो को हम सब सर झुकाते ।
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियों वतन के नाम पर।
जिसे सींचा लहू से है वो यूँ खो नहीं सकती,
सियासत चाह कर विष बीज हरगिज बो नहीं सकती,
वतन के नाम पर जीना वतन के नाम मर जाना,
शहादत से बड़ी कोई इबादत हो नहीं सकती।
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है।
Republic Day par Shayari
तुझको नमन ऐ मेरे वतन,
महिमा तेरी मैं क्या कहूं?
तेरे गुणों का गुणगान,
मैं हरदम यूं ही करती रहूं।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
भलाई ये कि आज़ादी से उल्फ़त तुम भी रखते हो
बुराई ये कि आज़ादी से उल्फ़त हम भी रखते हैं ।
मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा
दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर करूँगा
अगर मिले मौका देश के काम आने का
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा ।
ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं ।
वतन की ख़ाक से मर कर भी हम को उन्स बाक़ी है
मज़ा दामान-ए-मादर का है इस मिट्टी के दामन में ।
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।
Shayari in Hindi Language
भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं
दें तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय ।
सभी भारत वासियों को
रिपब्लिक डे की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरी दुआ है मेरे देश पैर किसी की नज़र न लगे
ऐसे ही फूलों की तरह महेकता रहे ।
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को…
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर ।
हैप्पी रिपब्लिक डे.
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है ।
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं।
जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है।
Republic Day ke Liye Shayari
आजाद भारत में जीते हैं हम,
आगे बढ़ने का ख्वाब देखते हैं हम,
भारत फिर से सोने की चिड़िया बन जाए,
ऐसी कोशिश करते हैं हम।।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास
एक सैनिक ने क्या खूब कहा है…
किसी गजरे की खुश्बू को महकता छोड़ आया हू,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हू,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ए भारत मा,
मैं अपनी मा की बाहों को तरसता छोड़ आया हू.
गणतंत्र दिवस मुबारक हो
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिंदू है, हैं दोनो इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले क़ुरान,
अपने तो दिल में है दोस्त बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान
कर जस्बे को बुलंद जवान
तेरे पीछे खड़ी आवाम
हर पत्ते को मार गिरायेंगे
जो हमसे देश बटवायेंगे।
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है।
Republic Day Special Shayari in Hindi
तैरना है तो समंदर में तैरो नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो इस बेवफा लोगों में क्या रखा है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
आइये मिलकर लोकतंत्र का जश्न मनाएं
घर-घर तिरंगा लहराए
देश के प्रति सम्मान जताएं।
हैप्पी रिपब्लिक डे 2021
इंडियन होने पर करीए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ।
खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है।
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नही
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही।
चढ़ गये जो हँसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करे हैं, जो मिट गये देश पर
हम सब उनको सलाम करते हैं।
Republic Day Sher o Shayari
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
सारे जहाँ से अच्छा,
हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी,
यह गुलिस्ताँ हमारा।
बलिदानों का सपना सच हुआ
देश तभी आजाद हुआ
आज सलाम करें उन वीरों को
जिनकी शहादत से ये गणतन्त्र हुआ।
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब
पूछ के नहीं की जाती।
यहीं रहूँगा कहीं उम्र भर न जाउँगा,
ज़मीन माँ है इसे छोड़ कर न जाऊँगा।
ये दुनिया,एक दुल्हन
ये दुनिया,एक दुल्हन,दुल्हन के माथे पे बिंदिया
I Love My India
Republic day Sher Shayari
कोई मेरे दिल से पूछे,
जो तक़लेफ दी है उससे मूह ना मोड:
कोई आफ़त को ना दे बुलावा,
पर उसका संहार तो करे:
कोई मेरे अतीत से समझे,
नवजवानो में उत्साह का संचार हो:
आंतक जो फेला है,
आग की उज्वल्ता दाँव पे ना हो,
बचालो.. छुपालूं आओ तुम्हे अपनी गोद में।
लो धरती मा तुझे सलाम
मेरे हर कतरे-कतरे में, हिन्दुस्तान लिख देना,
और जब मोत हो, तन पे, तिरंगे का कफन देना,
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना।
मै भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
कर जज्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम ।
हर दुश्मन को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बँटवाएंगे ।
कुछ पन्ने इतिहास के
मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ,
जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ,
जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ।
अगर माटी के पुतले देह में ईमान जिन्दा हैं,
तभी इस देश की समृद्धि का अरमान जिन्दा हैं,
ना भाषण से है उम्मीदें ना वादों पर भरोसा हैं,
शहीदों की बदौलत मेरा हिन्दुस्तान जिन्दा है।
India Republic Day Shayari Hindi
तीन रंग का है तिरंगा
ये ही मेरी पहचान है
शान देश की, आन देश की
हम तो इसकी ही सन्तान हैं।
उगते सूरज और चांद में जब तक है अरुणाई,
हिन्द महासागर की लहरों में जबतक तरुणाई,
वृद्ध हिमालय जब तक सर पर श्वेत जटाएँ बाँधे,
भारत की गणतंत्र पताका रहे गगन पर छाई।
न तेरा है न मेरा है ये हिंदोस्तां सबका है,
नहीं समझी गई ये बात तो नुकसान सबका है।
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।
Republic Day Shayari Status
एक है अपना जहाँ, एक है अपना वतन
अपने सभी सुख एक हैं, अपने सभी ग़म एक हैं
आवाज़ दो हम एक हैं।
बस यह बात हवाओ को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागो को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफ़ाज़त की शहीदों ने,
उस तिरंगे को सदा दिल मे बसाए रखना।
गुलामी क्या थी ये हम क्या जानें,
हमने तो हमेशा आजादी में सांस ली है,
गुलामी क्या है ये तो वो ही बता पाएंगे,
जिन्होंने आजादी के लिए कुर्बानी दी है।
भारतमाता तुम्हें पुकारे आना ही होगा,
कर्ज अपने देश का चुकाना ही होगा,
दे करके कुर्बानी अपनी जान की,
तुम्हे मरना भी होगा मारना भी होगा
लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।
दाबोगे अगर और उभर आयेगा भारत,
हर वार पर कुछ और निखर जायेगा भारत
दस-बीस जाहिलों को ग़लतफ़हमी हुई है,
दो-चार धमाको से ही डर जायेगा भारत।
Republic Day Shayari Download
उगते सूरज और चांद में जब तक है अरुणाई,
हिन्द महासागर की लहरों में जबतक तरुणाई,
वृद्ध हिमालय जब तक सर पर श्वेत जटाएँ बाँधे,
भारत की गणतंत्र पताका रहे गगन पर छाई।
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगी।
एक सैनिक ने क्या खूब कहा है…
किसी गजरे की खुश्बू को महकता छोड़ आया हू,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हू,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ए भारत मा,
मैं अपनी मा की बाहों को तरसता छोड़ आया हू।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो
जान तो कर दी हमने वतन के नाम पर,
शान तो कर दी हमने वतन के नाम पर,
कुर्बानियो से पाई है हमने आज़ादी,
हमारा वतन तो लाखों में एक है,
आन भी कर दी हमने वतन के नाम पर।
ऐ मेरे प्यारे वतन,
ऐ मेरे पिछड़े चमन
तुझ पे दिल कुर्बान।
उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई
जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है
आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकि
सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है।
Happy Republic Day Shayari in English
This is the country of colours and faith in spirituals.
Lets this Republic day reminds us for the work and
Life given by our leaders to safe and happy life.
Happy Republic Day 2021
Let us pray for
The prosperity and unity of our country
On this republic day
As we remember those who fought
To give us the freedom.
Jai Hind, Jai Bharat
Republic Day Is the Time to Recall
The Famous Vande Mataram
The Chant That Gave Us The Freedom
May The Indian Spirit Prosper Forever
To Remember Is To Cherish.
Vande Mataram
When They Resisted The Booming
And Shelling Of The Colonial Guns,
Our Founder Fathers Wanted Nothing
But Sovereignty For This Nation,
Let Us Always Defend This Gift
From Our Predecessors.
Happy Republic Day
Some like Sunday,
Some like Monday,
But I like One Day
And that is Republic Day.
Vande Mataram
26 January Republic day Shayari in Urdu
उसे यह फिक्र है हरदम नया तर्जे जफा क्या है
हमें यह शौक हैं देखें सितम की इंतहा क्या है।
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें
अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें ।
दहर से क्यों खफा रहें, चर्ख का क्यों गिला करें
सारा जहां अदू सही आओ मुकाबला करें।
Garmi-e-hasrat-e-nakam se jal jaate hain
Hum charaghon ki tarah shaam se jal jaate hain.
Utho ye manzar-e-shab dekhne ke liye
Ki nind shart nahi khwaab dekhne ke liye.
Shayari in Kannada
ರೆಕ್ಕೆಗಳು ಹರಡುವುದನ್ನು ಹೆಚ್ಚು ಜನರು ನೋಡಿದ್ದಾರೆ,
ಆಕಾಶದಲ್ಲೂ ಅನೇಕ ತಂಡಗಳಿವೆ,
ಶಬ್ದವು ಸಹ ಸಾವಿರಾರು ಮಳೆಯನ್ನು ಕಂಡಿದೆ,
ನೀವು ಭೇಟಿಯಾದಾಗಿನಿಂದ,
ನನ್ನ ಮುಖ ಅವಸರದಿಂದ
ನಮ್ಮ ದೇಶವನ್ನು ಯಾರೂ ಈ ರೀತಿ ಬಿಡಲು ಸಾಧ್ಯವಿಲ್ಲ,
ನಮ್ಮ ಸಂಬಂಧವನ್ನು ಯಾರೂ ಮುರಿಯಲು ಸಾಧ್ಯವಿಲ್ಲ,
ನನ್ನ ಹೃದಯವು ಒಂದು, ನನ್ನ ಜೀವನವು ಒಂದು,
ಭಾರತ ನಮ್ಮದು ಎಂಬುದು ನಮ್ಮ ಹೆಮ್ಮೆ.
ಗಣರಾಜ್ಯೋತ್ಸವದ ಶುಭಾಶಯಗಳು.
ನಿಮ್ಮ ರಕ್ತದಿಂದ ರೇಖೆಯನ್ನು ಎಳೆಯಿರಿ
ಈ ಕಡೆ ಯಾರೂ ಬರಲು ಸಾಧ್ಯವಿಲ್ಲ
ಯಾರಾದರೂ ಕೈ ಎತ್ತುವುದನ್ನು ಪ್ರಾರಂಭಿಸಿದರೆ ಮುರಿಯಿರಿ
ಸೀತೆಯನ್ನು ಯಾರೂ ಮುಟ್ಟಲು ಸಾಧ್ಯವಿಲ್ಲ
ರಾಮ ಕೂಡ ನೀನು ಲಕ್ಷ್ಮಣ್ ಸಾಥಿ
ಈಗ ನೀವು ನನ್ನ ಸಹ ದೇಶವಾಸಿಗಳು
ಮೂರು ಬಣ್ಣದ ಬಟ್ಟೆಗಳಲ್ಲ, ಈ ಧ್ವಜಗಳು ದೇಶದ ಹೆಮ್ಮೆ,
ಪ್ರತಿಯೊಬ್ಬ ಭಾರತೀಯನ ಹೃದಯದ ಹೆಮ್ಮೆ
ಇದು ಗಂಗಾ, ಇದು ಹಿಮಾಲಯ, ಇದು ಹಿಂದೂಗಳ ಜೀವನ,
ಮತ್ತು ಮೂರು ಬಣ್ಣಗಳಲ್ಲಿ ಚಿತ್ರಿಸಲಾಗಿದೆ, ಇದು ತನ್ನದೇ ಆದ ಹಿಂದೂಸ್ತಾನ್.
ಇಲ್ಲ ನಾವು ಆಚರಿಸಬೇಕಾಗಿಲ್ಲ
ಇಲ್ಲ ಅದು ಅಲೆಯಲು ಮಾತ್ರ
ಶಾಹಿದೊಗೆ ಇದು ಸಾಕಾಗುವುದಿಲ್ಲ
ಈ ದೇಶಕ್ಕಾಗಿ ಯಾರು ತ್ಯಾಗ ಮಾಡಿದರು
ನಾವು ನಮಗಾಗಿ ಸಾಕಷ್ಟು ಬದುಕಿದ್ದೇವೆ
ಈಗ ಈ ದೇಶವನ್ನು ಕೊಲ್ಲಲು ಮಾತ್ರ
गणतंत्र दिवस शायरी
आओ देश का सम्मान करे शहीदो की शहादत याद करे एक बार फिर से राष्ट्रा की कमान.. हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे.. आओ.. गन्तन्त्र दिवस का मान करे
Click To Tweet
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान; दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान; सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास; इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास
Click To Tweet
26 जनवरी शायरी
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान हे सर हमेशा उँचा रखना इसका जब तक दिल मे जान हे. *हॅपी रिपब्लिक डे* भारत माता की जय
Click To Tweet
26 जनवरी पर शायरी
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे, जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे. क्योंकि भारत हमारा देश है अब दोबारा इस पर कोई आँच ना आने देंगे. जय हिंद!! हॅपी रिपब्लिक दे!
Click To Tweet
Gantantra diwas par shayari
भारत माता तेरी गाथा, सबसे उँची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकाए, दे तुझको हम सब सम्मान! हॅपी रिपब्लिक डे २०२१
Click To Tweet
26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस पर शेरो-शायरी | गणतंत्र दिवस की शायरियां
आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे शहीदो की कुर्बानी बदनाम ना होने देगे बची है जो 1 बूँद भी लहू की तो भारत मा का आँचल नीलम ना होने देगे हॅपी रिपब्लिक डे 2021
Click To Tweet
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी हिंदी में
गणतंत्र दिवस पर शेरो शायरी – Happy Republic Day Wishes in Hindi Font 2021
मैं इसका हनुमान हूँ , ये देश मेरा राम है , छाती चीर के देख लो, अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है||
Click To Tweet
Hindi Quotes on Gantantra Diwas in Hindi 2021
तिरंगा की शायरी
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है। हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है||
Click To Tweet
गणतंत्र दिवस की शायरी
आइये देखें कुछ Happy Republic Day Shayari in Hindi Language 2021, republic day shayari in english, 26 january in hindi shayari, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस शायरी, 26 जनवरी की शायरी, republic day shayari hindi, रिपब्लिक डे शायरी, republic day shayari in hindi font, republic day shayari in urdu, रिपब्लिक डे शायरी इन हिंदी, republic day shayari images, 26 january republic day shayari, Popular Poem on Republic Day in Hindi 2021, Inspirational Quotes on Republic Day in Hindi, Gantantra Diwas Shayari Hindi – Republic Day Sher o Shayari In Hindi
आज सलाम है उन वीरो को जिनके कारन यह दिन आता है वो मां खुशनसीब होती है बलिदान जिनके बच्चो का देश के काम आता है गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं।
Click To Tweet
दाग गुलामी का धोया है जान लूटा कर डीप जलाए है कितने दीप भुझा कर मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे, देश के लिए एक-दो तारीख नही, भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे गणतंत्र दिवस की बधाई!
Click To Tweet
२६ जनुअरी शायरी इन हिंदी
झंडा लहराना है, वांदे मातरम के गीत गाना है! सुन कर देश को ललकारना है, आओ मिलकर अब स्वप्न देखा जो साकार करना है! हॅपी रिपब्लिक डे राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे, देश के लिए एक-दो तारीख नही, भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे। गणतंत्र दिवस की बधाई! अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत, पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ। सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई! हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई हर धर्म की रक्षा की है; सभी वर्ग के लोगों को सम्मान देने की प्रतिज्ञा की है; ऐसा सशक्त और मज़बूत लोकतंत्र किया तैयार; जिसकी हर देशवासी ने दिल से इच्छा की है
Click To Tweet
26 January Shayari Image
वतन हमारा मिसाल मोहबत की, तोड़ता है दीवार नफ़रत की, मेरी खुश नसीबी, मिली ज़िंदगी इस चमन में भुला ना सके कोई इसकी ख़ुश्बू सातों जनम में. आओ झुक कर सलाम करे उनको, जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है, ख़ुसनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है, हॅपी रिपब्लिक दे वतन हमारा ऐसा कोई ना छोर पाए, रिश्ता हमारा ऐसा कोई ना तोड़ पाए, दिल एक है एक जान है हमारी, हिन्दुस्तान हमारा है हम इसकी शान हैं. हॅपी रिपब्लिक दे २०२१ गाँधी स्वप्ना जब सत्य बना, देश तभी जब गणतंत्र बना, आज फिर से याद करे वो मेहनत, जो की थी वीरो ने, और भारत गणतंत्र बना. हैप्पी रिपब्लिक दे. चलो फिर से खुद को जगाते हैं; अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं; याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी; जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं
Click To Tweet
Republic Day Best Shayari In Hindi
तैरना है तो समंदर में तैरो नदी नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो वतन से करो इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान; दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान; सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास; इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास। गणतंत्र दिवस की बधाई ! असली गणतंत्र तभी बनता है जब संविधान कागज से निकलकर आम लोंगो के जिंदगी में शामिल हो जाये। आओ कुछ ऐसा कर दिखाएँ कि सब को हम पर मान हो जाये। गणतंत्र दिवस की हार्दीक शुभ कामनायें! चलो फिर से खुद को जगाते हैं; अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं; याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी; जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं
Click To Tweet