Republic day 2023: गणतंत्र दिवस पूरे भारत में मनाया जाता है | इस साल हम अपना 74th Republic Day मनाने जा रहे है । इस दिन को हमारे देश के आत्मगौरव व सम्मान से भी जोड़ा जाता है |15 अगस्त 1947 में जब भारत को ब्रिटिश शाशन से आज़ादी मिली थी उस समय भारत का कोई स्थायी संविधान नहीं था | इसकी शुरुआत 26 जनवरी 1950 को हुई थी जब भारत सरकार अधिनियम को हटाकर भारत के संविधान को लागू किया तभी से इस दिन को देश के संविधान एवं गणतंत्र के प्रति सम्मान प्रकट करने के के उपलक्ष में इस दिन हर साल गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं |
Republic day quote in hindi
74th Republic Day | गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है: भारत में गणतंत्र और संविधान की स्थापना के उपलक्ष में यह दिन मनाया जाता है |आप रिपब्लिक डे कोट्स, मैसेज, शायरी एवं विशेष की जानकारी देंखे|
ए बंदे
ना हिन्दू बन, ना मुस्लिम,
न भ्रस्टाचार का गुलाम,
बस एक इंसान बन
कुछ ऐसे कर्म कर
कि खुद से कोई शर्म ना हो!!
हल्की सी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आपको,
गणतंत्र दिवस नए साल के बाद।
मुकुट हिमालय, हृदय में तिरंगा, आँचल में गंगा लायी है
सब पुण्य, कला और, रत्न लुटाने देखो, भारत माता आयी है भारत माता की जय
ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है ! मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है , मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है…जय हिन्द
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिस देश में पैदा हुए हो तुम… उस देश के अगर तुम भकत नहीं… नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं… वन्देमातरम !! गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
हम लोग परिवार के साथ चैन से सो सके… चैन से जी सके… इसलिए हमारे जवान रोज़ बॉर्डर पर मरते हैं… वन्देमातरम !! जय हिन्द !!
अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत, पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।
दिल दिया है जान भी देंगे , ऐ वतन तेरे लिए मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना
Republic day status in hindi
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा , हम बुलबुले हैं इसके ,
ये गुलिस्तान हमारा… वन्देमातरम !! जय हिन्द !!
आज सलाम है उनको, जिनके कारण ये दिन आता है, खुशनसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है। गणतंत्र दिवस मुबारक होभूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें
!!गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!!
Quotes in english
“We are winning the war on corruption
and nepotism – Happy Republic Day.”” India has been built to last, we have to move it from
‘arriving’ to ‘Have Arrived’. Happy Republic Day. “” Thousands Laid Down Their Lives So That Our Country Breath This Day
!!Never Forget Their Sacrifice!! “
Happy republic day quote
हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह… दुश्मनों से सीधी बात करती है…
Wishing you all a very Happy Republic day
न सर झुका है कभी..और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें…
सच में ज़िन्दगी है वही… जिओ सच्चे भारतीय बन कर Happy Republic Day
Republic day quotes india
“याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा हैं
हमको तो हैं जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा हैं।”” कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत मा का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में । “
Republic day thought
On this day let us make a promise to strive for justice, freedom and equal rights for every Indian and for peace and unity among all who are fortunate enough to live in this glorious nation. Wish you a very Happy Republic Day 2023 Share on X The celebration of the 74th Republic day is in our minds, may it strengthen our body, sharpen our mind and fill our souls. Let us all stand proud today and give respect to our nation on Republic day. Wish you a very Happy Republic Day Share on X You should always be proud that you are Indian because not everyone gets the honour and privilege of being born in this amazing country. Happy Republic Day Share on XStatus in marathi
“आनंदी भारत गणित दिवस – विचारांच्या वेगाने
आपण भारताला घडू देऊ.”” भारतात तयार करणे हे भारताची निर्मिती सुनिश्चित
करीत आहे. एक नवीन भारत होत आहे. आनंदी गणतंत्र दिवस. “
Status in english
“We cheat, we evade and still call India great.
Seriously? Let us truly make India happen.”” May our actions demonstrate our love for
the nation. Happy Republic Day. “
Republic day status images
Status for fb
” मेरा जूता है जापानी; पतलून है इंग्लिश तानी,
सर पर लाल टोपी रुसी; फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी। “” इतना ही कहना काफी नही भारत हमारा मान है,
अपना फ़र्ज़ निभाओ देश कहे हम उसकी शान है | “
Status in tamil Status for whatsapp
“இந்தியா இந்த உலகத்தை ஒரு சிறந்த இடமாக மாற்ற போதுமானது. அதை செய்வோம்!”
” நம் கலாச்சாரம் மற்றும் மரியாதையை நமது பலவீனம் என்று உலகத்தை அனுமதிக்காதே. இனிய குடியரசு தினம். “
रिपब्लिक डे स्टेटस
“अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत,
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।”” किसकी राह देख रहा, तुम खुद सिपाही बन जाना,
सरहद पर ना सही, सीखो आंधियारो से लढ पाना । “
Status download
” ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.. “
” वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये, रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये, दिल एक है जान एक है हमारी, हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी…गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें..”
Indian republic day quote
” जिस देश में पैदा हुए हो तुम… उस देश के अगर तुम भकत नहीं… नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं… वन्देमातरम !! गणतंत्र दिवस मुबारक हो “
” देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम… कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम.. गणतंत्र दिवस मुबारक हो! “
Quotes by great personalities
““A nation’s culture resides in the hearts and
in the soul of its people.” » Mahatma Gandhi”“Long years ago, we made a tryst with destiny and now the time comes when we shall redeem our pledge… At the stroke of the midnight hour, when the world sleeps, India will awake to life and freedom. – Jawaharlal Nehru”
Quotes images
रिपब्लिक डे कोट्स इन हिंदी
ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा
सा नाम मेरा है ! मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है , मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है…जय हिन्द
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में buy facebook followers
” आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें, बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें!गणतंत्र दिवस मुबारक हो! “
Republic day best quote
” हम हाथ मिलाना भी जानते है..उखाड़ना भी… हम गांधी जी को भी पूजते है
और चंद्रशेखर आज़ाद को भी… वन्देमातरम !! जय हिन्द !! “” चलो फिर से खुद को जगाते हैं… अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं… सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से… ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं।गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं! “
रिपब्लिक डे कोट्स
लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान , सरे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान..
हम लोग परिवार के साथ चैन से सो सके… चैन से जी सके… इसलिए हमारे
जवान रोज़ बॉर्डर पर मरते हैं… वन्देमातरम !! जय हिन्द
26 january quotes
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे |
Jai Hind, हैप्पी रिपब्लिक डे.
ऊपर हमने आपको republic day quotes in marathi, in malayalam, in kannada, in hindi language, quotes for whatsapp, quotes and images, best republic day quotes in english, status video, videos download, status facebook, in hindi language, ka status, quote in english, status song, status attitude, रिपब्लिक डे स्टेटस हिंदी आदि की जानकारी दी है जिसे आप किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2016, 2023 का full collection जिसे आप अपने friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते है|