Time Pass Kaise Kare | खाली समय में क्या करे

खाली समय में क्या करे

अक्सर अपने देखा होगा कई बार आपके पास करने के लिए कुछ काम नहीं होता आपका समय बिल्कुल फ्री होता है यानि की आपको कुछ भी नहीं करना होता और उसी समय आप बोर होने लगने लगते हो | बोर होने पर क्या करे जिससे की अच्छी तरह से टाइम पास हो जाये और किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े | इसीलिए हम आपको बताते है की जब आपके पास खली समय हो और आपका टाइम पास नहीं हो रहा हो तो उस समय आपको क्या करना होगा ? किस प्रकार अपना टाइम पास करना होगा ? इसके बारे में जानकारी पाने के लिए आप इस जानकारी को पढ़ सकते है |

Khali Baithe Kya Karu

वीडियो गेम खेल सकते है
जब आपका टाइम पास नहीं हो तो आप उस समय वीडियो गेम खेल सकते है अधिकतर लोग करते भी यही है | वीडियो गेम खेलने से आपका टाइम अच्छी तरह से कट जाता है और गेम अच्छा होने की वजह से आपको आपका वक़्त भी जल्दी निकल जाता है |

घूमने के लिए बाहर जा सकते है
यदि किसी कारणवश आप घर में बैठे बोर हो रहे है और करने के लिए कोई कार्य भी आपके पास नहीं है तो आप अपने टाइमपास करने के लिए घर के बाहर भी घूमने जा सकते है इससे आप जहाँ जायेंगे उस जगह के बारे में जानकारी तो होगी ही साथ ही साथ टाइमपास भी अच्छा हो जायेगा |

किताबे पढ़ सकते है
फ्री टाइम में आप अन्य महान लोगो की कहानियां पढ़ सकते है उनके बारे में जान सकते है या किताबे पढ़ सकते है इसके माध्यम से आपका ज्ञान तो बढ़ेगा ही इसके साथ-2 उस समय आपका टाइम पास भी हो जायेगा |

Time Pass Kaise Kare

समय का सही उपयोग कैसे करे

अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए उस पर विचार करे
हमारा माइंड हर समय अलग-2 प्रकार से कार्य करता है इसीलिए आप उस समय अपने दिमाग को यूज कर सकते है जब आप पर किसी तरह का प्रेशर न हो क्योकि अगर आपके ऊपर किसी तरह का प्रेशर नहीं होगा तो आप सही फैसले और फलदायी विचार सोच पाएंगे इसीलिए हो सके तो अपने विचारो को अपने खाली समय में प्रयोग करे उसका फायदा उठाये |

मेडिटेशन कर सकते है
आजकल की इस भागदौड़ भरी लाइफ में हर इंसान हद से ज्यादा थका हुआ महसूस करता है जिससे की उसे शारीरिक थकावट के साथ मानसिक थकावट भी होने लगती है | शारीरिक थकावट को तो हम सोकर पूरा कर लेते है लेकिन मानसिक थकावट को नहीं कर पाते इसीलिए जब आप फ्री हो तो मेडिटेशन कर सकते है यह आपके समय का सदुपयोग भी कहलायेगा |

Free Bethe Kya Kare

घर में अधूरे काम पूरे कर सकते है
कई बार ऐसा होगा की हम घर के किसी काम को बहुत दिनों से टालते रहते है की बाद में कर लेंगे इसीलिए जब आपका टाइम पास न हो रहा हो तो उस समय आप घर के उन अधूरे कामो को भी पूरा कर सकते है |

अपने दोस्तों से फ़ोन पर बात कर सकते है
कई बार ऐसा होता है जो हमारे जो दोस्त हमारे पास होते है हम उनसे तो मिल लेते है या उनसे बात कर लेते है लेकिन जो लोग हमसे दूर होते है उनसे बात नहीं कर पाते इसीलिए अपने फ्री टाइम में आप उन लोगो से फ़ोन पर बात कर सकते है जिससे की आपका टाइमपास भी हो जायेगा और उनको भी अच्छा लगेगा की अपने उन्हें कॉल किया |

मूवी देख सकते है
अक्सर लोग अपने खाली समय में कोई मूवी ही देखते है इसीलिए अगर आप चाहे तो अपने घर पर मूवी दे सकते है इससे आपका टाइमपास भी हो जायेगा और अगर आप प्रेरणादायक मूवी देखते यही तो आपको काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा |

About the author

admin