धन प्राप्ति के उपाय – लक्ष्मी प्राप्ति मंत्र व टोटके

शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय

अपने जीवन में हर व्यक्ति चाहता है की उसके पास हमेशा पैसे रहे और उसके घर में कभी धन की कमी न हो | इसीलिए कई लोग ऐसे उपाय करते है जिससे की उन्हें धन की कमी न हो उसी तरह धन की प्राप्ति करने के लिए भी उपाय व टोटके होते है जिससे की आपको लक्ष्मी प्राप्ति होती है अगर आप वह उपाय जानना चाहते है तो इसके लिए हम आपको कुछ ऐसे टोटके व उपायों के बारे में बताते है जिन उपायों को अपना कर आप आराम से अपने घर में पैसे की कमी को दूर कर सकते है व धन की प्राप्ति कर सकते है जाने क्या है वह लाभदायक उपाय ?

धन वृद्धि के उपाय | धन बढ़ाने के उपाय

  1. धन संपत्ति लेने के लिए आप बुधवार के दिन खाने में हरी चीज़ो का सेवन करे व पीली चीज़ो का न करे तथा गुरुवार वाले दिन पीली वस्तु का करे तथा हरी वस्तुओं का न करे ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति ठीक बानी रहेगी |
  2. घर के वायव्य कोण में मिटटी के बर्तन में सोने व चाँदी के सिक्को को लाल कपडे में बांध ले और उस कपडे को किसी बर्तन में गेंहू और चावल के साथ रख दे इससे घर में बरकत आएगी व कभी भी धन की कमी नहीं रहेगी |
  3. घर में भगवन विष्णु जी व माँ लक्ष्मी देवी का चित्र लगाए तथा उसकी डेली विधिवत रूप से पूजा करे ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती और धन की कमी नहीं रहती |
  4. घर में लक्ष्मी जी का निवास करने के लिए आप दक्षिणावर्ती शंख में जल भरे उसके बाद उस शंख के पानी से भगवन विष्णु का अभिषेक करे ऐसा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होंगी व आपके घर में निवास करेंगी |
  5. घर में लक्ष्मी निवास व धन की प्राप्ति करने के लिए घर के द्वार रंगोली बनाये तथा मुख्य द्वार पर छोटी घंटिया लगाए और घर के अंदर गुलदस्ता रखे |

धन प्राप्ति के लिए मंत्र

धन की प्राप्ति के लिए लक्ष्मी मंत्र का जाप करना चाहिए इसके लिए आप हर शुक्रवार वाले दिन स्नान करके लाल वस्त्र धारण करके माँ लक्ष्मी जी की मूर्ति रख कर उसके सामने घी का दीपक जलाये व इस लक्ष्मी मंत्र का 108 बार जप करे |

‘ॐ श्रीं श्रीये नम:’

धन प्राप्ति के उपाय

धन प्राप्ति के सामान्य टोटके

  1. घर में धन की कमी होने पर या धन की बढ़ोत्तरी करने पर आप घर में झाड़ु ऐसी जगह पर रखे जहाँ से वह झाड़ू किसी को दिखाई न दे और झाड़ू को हमेशा लिटा कर ही रखे तथा उसे पेअर न लगाए |
  2. घर को जो सबसे बड़ा व्यक्ति को अपने घर में रत के समय में भी भी सफ़ेद चीज़ो जैसे चावल, सत्तू , दही , दूध ,मूली का सेवन न करे | इसका पलायन जिंदगी भर करना है ऐसा करने से आर्थिक पक्ष हमेशा मज़बूत रहता है व कोई समस्या भी नहीं आती |
  3. कार्य में सफलता प्राप्त करने व आर्थिक अथिति को सही करने के लिए अपने ऑफिस की टेबल के उततर पूर्व के कोने में अपने आराध्य देव की सुन्दर फोटो या तस्वीर लगाए ऐसा करने से उनका आशीर्वाद हमेशा आपके ऊपर बना रहेगी |
  4. धन प्राप्ति करने के लिए लाल अपने पास हमेशा लाल रंग का पर्स रखे तथा उस पर्स में अश्नदीत चावल मान लक्ष्मी की कौड़ी को रखे जिससे की आपके पास कभी पैसो की कमी नहीं होगी व लख्मी प्राप्ति भी होगी |

About the author

admin