करवा चौथ का पर्व हर सुहागिन स्त्री के लिए बहुत महत्व रखता है | इस दिन हर पत्नी अपने पति की लम्बी आयु व सुख-समृद्धि के लिए कामना करती है | करवा चौथ भारत में मनाए जाने वाला एक अहंम पर्व है जो की हिन्दू धर्म की सभी महिलाए मनाती है| यह पर्व हर साल अश्विन मॉस की शुकल पक्ष के पूर्ण चन्दमा के दिन आता है| यह त्यौहार उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और राजस्थान के उत्तरी राज्यों में मनाया जाता है। इस पर्व को ज्यादातर सुहागन महिलाए मनाती है| इस दिन वे अपने पति की लम्बी उम्र के लिए उपवास रखती है ओर शाम के वक्त चाँद की रौशनी में अपने पति के चेहरे को देखकर व्रत की समाप्ति करती हैं |
Karwa chauth gifts for wife – karva chauth gift to wife
आइये अब हम आपको karwa chauth gift for husband, करवा चौथ व्रत की कहानी, karva chauth gifts sarees, karwa chauth gift for wife images, karwa chauth 2017 gift ideas, 1st karva chauth gift, करवा चौथ का गिफ्ट, करवा चौथ गिफ्ट्स सरिस, आदि जानकारी अपने New girlfriend/boyfriend, पति, पत्नी, GF/BF, Husband/Wife, Hubby, Him/Her, Best Friend, Lover के लिए कुछ बेस्ट, Best, Special, Romantic, Latest, Loving, आदि को दे सकते है|
करवा चौथ वैसे तो एक पर्व है लेकिन साथ ही साथ यह पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत भी बनता है | आपने देखा होगा की करवा चौथ पर पत्नियां अपने पति को आजमाने के लिए सबसे पहले यही चीज़ देखतीं हैं की वह उन्हें क्या तोफहा देंगे | पर चिंता मत कीजिये आइये हम आपको बताएंगे की आप अपनी धर्मपत्नी को किस तरीके का गिफ्ट दे सकते हैं जिससे वह आपकी तारीफ करें और खुश हो जाएं | आप नीचे दिए गए सुझावों में से चुन सकते हैं –
ज्वेलरी – हर महिला को ज्वेलरी पेहनने का बड़ा शौक होता है | आप अपने बजट के हिसाब से उनके लिए ज्वेलरी खरीद सकते हैं | ज्वेलरी खरीदते वक्त इस बात का ख़ास ख्याल रखें की ज्वेलरी ज्यादा ओल्ड ट्रेडिशन की न हो | कोशिश करें की जिस तरह की डिज़ाइनर ज्वेलरी उन्हें पसंद हैं, वही खरीदें | आप कुछ भी खरीद सकते हैं जैसे डिज़ाइनर एयरिंग्स,मंगलसूत्र ,नेकलेस आदि |
स्टाइलिश शूज – आप अपनी पत्नी को उनकी ड्रेस के हिसाब से शूज भी गिफ्ट कर सकते हैं | आजकल हर प्रकार के पहनावे के हिसाब से बाज़ार में शोज उपलब्ध हैं | अगर आप जानते हैं की आपकी पत्नी को किस प्रकार के शोज पेहनने का शौक है तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है, आप उनके लिए उसी प्रकार के शूज लाकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं |
करवा चौथ स्पेशल गिफ्ट फॉर वाइफ – karwa chauth gifts for wife ideas
मेकअप का सामन – यह तो हर कोई जानता है की महिलाओं को मेकअप के सामान से कितना लगाव होता है | वह जब भी किसी फंक्शन में जातीं हैं तोह उनके पासस मेकअप का सामान होता ही है | इसलिए आप अपनी पत्नी को एक अच्छी क्वालिटी की ब्रांडेड मेकअप किट भी गिफ्ट कर सकते हैं |
ट्रेवल वाउचर – यह भी एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है आप की पत्नी के लिए | अगर आपकी पत्नी को घूमने का शौक है तो उनकी मनपसंद जगह के ट्रेवल वाउचर आप उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं जिसमे वह किन्ही दो लोगों को अपने साथ लेजा सकें | आशा है की यह आपके द्वारा अपनी पत्नी को दिया गया एक अनोखा गिफ्ट होगा |
Karva chauth gift for fiance
फिटनेस प्रोडक्ट्स – अगर आपकी पत्नी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सचेत रहतीं हैं तो आप उन्हें उसी के हिसाब से कोई भी अच्छी क्वालिटी का फिटनेस प्रोडक्ट गिफ्ट कर सकते हैं | यह उनके लिए एक बेहतर और आकर्षक गिफ्ट साबित होगा |
स्पा और ब्यूटी सलून वाउचर – आप अपनी पत्नी को आपके घर के नज़दीक और अच्छे सलून का एक साल वाला वाउचर भी गिफ्ट कर सकते हैं | यह गिफ्ट पाकर वह काफी खुश हो जाएंगी क्यूंकि यह चीज़ हर महिला की इच्छा होती है और समय-समय पर उनके काम में भी आती है |
Karva chauth gift to girlfriend
टैटू– आप अपनी पत्नी के नाम का या फिर उसे जैसा टैटू पसंद है उस प्रकार का टैटू बनवा कर उसे खुश कर सकते हैं | यह एक अलग तरीके का गिफ्ट होगा जो की आपकी पत्नी को बेहद पसंद आएगा |
स्टाइलिश बैग – आप अपनी पत्नी को उनके पसंदीदा डिज़ाइन का हैंड बैग भी गिफ्ट कर सकते हैं | अगर वह अपनी किसी ड्रेस के हिसाब से बैग लेना चाह रहीं हैं तो आप उस प्रकार का भी स्टाइलिश बैग गिफ्ट कर सकते हैं | आजकल बाजार में बहुत से डिज़ाइनर और स्टाइलिश बैग उपलब्ध हैं जिसमे से आप आसानी से चुन सकते हैं |
फोटो फ्रेम – वैसे तो यह एक आम गिफ्ट है लेकिन इसका महत्व बहुत होता है, आप एक अच्छा सा फोटो फ्रेम लें और उसमे अपने और अपनी पत्नी के यादगार लम्हों की तस्वीर लगा कर गिफ्ट कर सकते हैं | यह गिफ्ट आम तो होगा लेकिन बहुत मन भावुक होगा |