Kalinga Sikhya Sathi Yojana – Apply Online | ऑनलाइन आवेदन

कलिंग सिख्या साथी योजना की शुरुआत ओड़िसा के मुख्य मंत्री श्री नवीन पटनायक जी द्वारा 27 जून 2016 को की गयी थी | यह योजना इसलिए निकाली गयी है जिससे उन विद्यार्थियों के परिजनों के आर्थिक भार को कम किया जा सके जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं | इस योजना के जरिये जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, वह पढ़ाई के लिए 10 लाख रूपए तक का लोन सरकार द्वारा प्राप्त कर सकते हैं | Kalinga sikhya sathi yojana (kssy) के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका हमने नीचे बताया है|

Kalinga sikhya sathi yojana 2018

कलिंग सिख्या साथी योजना की सहायता से जो भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है परन्तु अपने परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारन आगे नहीं बढ़ पा रहा है,वह सरकार द्वारा निर्मित इस योजना के जरिये 10 लाख तक का लोन प्राप्त कर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकता है | आइये अब जानते हैं की इसमें हम किस ब्याज दरों पर कितने तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं और किस समय अंतराल के अंदर –

  • ब्याज दर : इस योजना के अंतर्गत आवेदक को ऋण राशि पर केवल 1 % ब्याज का भुगतान करना होगा |
  • अधिकतम लोन : इस योजना के जरिये सरकार द्वारा छात्र अधिकतम 10 लाख रूपए तक की राशि शैक्षिक ऋण के रूप में प्राप्त कर सकता है |
  • ऋण अवधि : पुनर्भुगतान की अवधि 7.5 लाख और 10 लाख तक स्वीकृत ऋण के संबंध में 10 वर्ष और 15 वर्ष तक की होगी।

Kalinga siksha sathi yojana how to apply

आइये अब हम नीचे दिए गए स्टेप्स से जानते हैं की आवेदक इस योजना के लिए किस प्रकार ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं –

  • सबसे पहले ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://dheodisha.gov.in/Higher-Education/ पर जाएं और Kalinga Sikhya Sathi Yojana(KSSY) पर क्लिक करें |Kalinga Sikhya Sathi Yojana 1
  • अब एक नया पेज ओपन होगा जहां आवेदन से संबंधित निर्देश दिए होंगे, उन्हें ध्यान पूर्वक पढ़े और “Click here to apply” पर क्लिक करें|
    Kalinga Sikhya Sathi Yojana 2
  • आइये अब हम नीचे दिए गए स्टेप्स से जानते हैं की आवेदक इस योजना के लिए किस प्रकार ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं –
  • सबसे पहले ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://dheodisha.gov.in/Higher-Education/ पर जाएं और Kalinga Sikhya Sathi Yojana(KSSY) पर क्लिक करें |
  • अब एक नया पेज ओपन होगा जहां आवेदन से संबंधित निर्देश दिए होंगे,उन्हें ध्यान पूर्वक पढ़े और “Click here to apply” पर क्लिक करें | अब आपके सामने (www.vidyalakshmi.co.in) लिंक का पोर्टल खुलेगा जहां आपको शिक्षा ऋण के पंजीकरण फॉर्म को भरने के लिए “Register” पर क्लिक करना होगा |
    Kalinga Sikhya Sathi Yojana 3
  • “Register” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी जानकारी भरनी होगी और अंत में I agree to Terms & Conditions पर क्लिक कर submit बटन पर क्लिक करें |
    Kalinga Sikhya Sathi Yojana 4
  • पंजीकरण के बाद आवेदक अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉग इन कर सकता है |
  • अब आवेदक को Kalinga Sikhya Sathi Yojana(KSSY) Form पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा, उसमे आवश्यक विवरण भरें और submit पर क्लिक करें |इस प्रकार से आप इस योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं |

Kalinga sikhya sathi yojana contact number

अगर आप Kalinga Sikhya Sathi Yojana (KSSY) से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं:

0674-2533002

2531152, 2392553

About the author

admin