फेसबुक दुनिया की सबसे मशहूर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जिस पर विश्व भर में सबसे ज़्यादा यूज़र्स है| फेसबुक पर आप अपने post, photo, dp, शेयर सकते हैं और साथ ही स्टेटस भी| इसलिए आज हम आपको बताएंगे फेसबुक सैड स्टेटस इन हिंदी २ लाइन्स यानी की फेसबुक स्टेटस हिंदी जो आप अपनी Facebook timeline पर शेयर सकते हैं साथ ही dp के caption पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं|
सैड स्टेटस इन हिंदी २ लाइन्स
तुम्हे क्या पता किस दौर से गुजर रहा हूँ मैं…कहने को तो ज़िंदा हूँ…मगर…मौत से गुज़र रहा हूँ मैं Share on X
मैं तेरे इतने क़रीब आना चाहता था, कि जब भी तेरी आखों से आँसू गिरे तो मेरे कंधे पे गिरे… Share on X
एक ही समझने वाला था मुझे , अब वो भी समझदार हो गया ? ? Share on X
उदास रातें, तन्हाई, अंधेरा, यादो की बैचेनी, मुझे हर रोज यह सब सौंप कर सूरज डूब जाता है.. Share on X
तुझे हर बात पर मेरी ज़रुरत पड़ती , काश ! मैं भी एक झूठ होता Share on X
कोई ज़मीन पर लाए ख़ुदा को गवाही के लिए… मेरे नसीब में वो नहीं ये दिल मानता नहीं अब भी… Share on X
हमें किसी से शिकायत नहीं अब , बस अपने आप से रूठे है हम ? ? Share on X
कई बार सोचता हूँ कि तुझसे सवाल करूँ…फिर ख्याल आता है कि किस हक से… Share on X
आज इतने सालों बाद उसने मुझसे कहा कि मैं अपनी ग़लती की माफ़ी माँगती हूँ, और मैं रोते हुए सिर्फ़ यही बोल पाया कि प्यार को ग़लती नहीं कहते … Share on X
इतने मशरूफ़ कहाँ हो गए तुम आजकल दिल तोड़ने ?भी नहीं आते Share on X
मोहब्बत नही थी तो एक बार समझाया तो होता.. बेचारा दिल तुम्हारी खामोशी को इश्क़ समझ बैठा…. Share on X
एफबी सैड स्टेटस
अब मेरा हाल चाल नहीं पूछते हो तो क्या हुआ, कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था.. Share on X
खैर कुछ तो किया उसने, चलो तबाह ही सही ।। Share on X
वो ढूंढ रहे हैं आशिक हमें धोखेबाज कहकर,और एक हम हैं जो उन्हें खोने के डर से उनके फरेब को देखते हुए भी अनजान बने रहे Share on X
कभी आकर देखना मेरे दिल में, कि कितनी फ़ुर्सत से टूटा है आशियाना मेरा.. Share on X
मेरे लफ़्ज़ों में ज़िंदा रहने वाली ,मैं तेरी ख़ामोशियों से मर रहा हूँ Share on X
जो नसीब में नहीं होता , वो रोने से भी नहीं मिलता ? ? Share on X
कभी-कभी दर्द इतना बड़ जाता है कि,अगर कोई गलती से भी गले लगा ले तो आंख छलक जाए Share on X
जिन्दगी भी आजकल जुदा जुदा सी लगती है, साँस भी लू तो कमबख्त जख्मो को हवा लगती है? ? Share on X
वो कहती थी कि मैं दिल का बहुत अच्छा हूँ फिर ना जाने क्यो आज बुरा बताकर छोड़ गयी …? ? Share on X
वही किस्सा वही तेरी बेरुखी और वही तुम……एक ही एहसास हम कितनी बार लिखें ….. Share on X
फेसबुक दर्द भरे स्टेटस
घाटे और मुनाफे का बाज़ार नहीं… इश्क़ एक इबादत है, कारोबार नहीं…. Share on X
पास आने की ख्वाइशें तो बहुत थी मगर पास आकर पता चला मोहब्बत फासलों में है ? ? Share on X
किसने कहा कि हम झूठ नहीं बोलते एक बार हमारी खैरियत पूछ कर तो देखो ? ? Share on X
बहुत दिनों बाद उसे देखा, दिल नहीं भरा पर आँखें भर आईं….? ? Share on X
खिलौना बन गयी हूँ उसके हाथों की , रूठता वो है टूटती मैं हूँ…? ? Share on X
तुझे भी प्यार है मुझसे मैं जानता हूं सनम,
ये बात और है कि मुझसे कभी कहा तौ नहीं Share on X
मेरे अकेलेपन को मेरा शौख ना समझो यारो,
बड़े ही प्यार से तोहफा दिया है किसी चाहने वाले ने. Share on X
लिखते हैं सदा उन्हीं के लिए,
जिन्होंने हमें कभी पढ़ा ही नहीं. Share on X
बस एक दुआ है खुदा से,
तू हमेशा मेरी जिंदगी में रहे. Share on X
तुम सोचते होगे की आज याद नहीं किया,
कभी भूले ही नहीं तो याद क्या करे. Share on X
मिला है सब कुछ तो फरियाद क्या करे,
दिल हो परेशान तो जजबात क्या करे. Share on X
जिंदगी रही तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेंगे,
भूल गया तो समझ लेना खुदा ने हमें याद कर लिया| Share on X
इससे मिलते जुलते स्टेटस पढ़ने के लिए आप Whatsapp One Line Status व Attitude Status for FB Profile Pic in Hindi भी पढ़ सकते हैं|ज़्यादा जानकारी के लिए पढ़ते रहे हमारी वेबसाइट|