फेसबुक सैड स्टेटस इन हिंदी फॉर लाइफ

फेसबुक सैड स्टेटस इन हिंदी फॉर लाइफ

फेसबुक दुनिया की सबसे मशहूर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जिस पर विश्व भर में सबसे ज़्यादा यूज़र्स है| फेसबुक पर आप अपने post, photo, dp, शेयर सकते हैं और साथ ही स्टेटस भी| इसलिए आज हम आपको बताएंगे फेसबुक सैड स्टेटस इन हिंदी २ लाइन्स यानी की फेसबुक स्टेटस हिंदी जो आप अपनी Facebook timeline पर शेयर सकते हैं साथ ही dp के caption पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं|

सैड स्टेटस इन हिंदी २ लाइन्स

तुम्हे क्या पता किस दौर से गुजर रहा हूँ मैं…कहने को तो ज़िंदा हूँ…मगर…मौत से गुज़र रहा हूँ मैं Share on X
मैं तेरे इतने क़रीब आना चाहता था, कि जब भी तेरी आखों से आँसू गिरे तो मेरे कंधे पे गिरे… Share on X
एक ही समझने वाला था मुझे , अब वो भी समझदार हो गया ? ? Share on X
उदास रातें, तन्हाई, अंधेरा, यादो की बैचेनी, मुझे हर रोज यह सब सौंप कर सूरज डूब जाता है.. Share on X
तुझे हर बात पर मेरी ज़रुरत पड़ती , काश ! मैं भी एक झूठ होता Share on X
कोई ज़मीन पर लाए ख़ुदा को गवाही के लिए… मेरे नसीब में वो नहीं ये दिल मानता नहीं अब भी… Share on X
हमें किसी से शिकायत नहीं अब , बस अपने आप से रूठे है हम ? ? Share on X
कई बार सोचता हूँ कि तुझसे सवाल करूँ…फिर ख्याल आता है कि किस हक से… Share on X
आज इतने सालों बाद उसने मुझसे कहा कि मैं अपनी ग़लती की माफ़ी माँगती हूँ, और मैं रोते हुए सिर्फ़ यही बोल पाया कि प्यार को ग़लती नहीं कहते … Share on X
इतने मशरूफ़ कहाँ हो गए तुम आजकल दिल तोड़ने ?भी नहीं आते Share on X
मोहब्बत नही थी तो एक बार समझाया तो होता.. बेचारा दिल तुम्हारी खामोशी को इश्क़ समझ बैठा…. Share on X

एफबी सैड स्टेटस

अब मेरा हाल चाल नहीं पूछते हो तो क्या हुआ, कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था.. Share on X
खैर कुछ तो किया उसने, चलो तबाह ही सही ।। Share on X
वो ढूंढ रहे हैं आशिक हमें धोखेबाज कहकर,और एक हम हैं जो उन्हें खोने के डर से उनके फरेब को देखते हुए भी अनजान बने रहे Share on X
कभी आकर देखना मेरे दिल में, कि कितनी फ़ुर्सत से टूटा है आशियाना मेरा.. Share on X
मेरे लफ़्ज़ों में ज़िंदा रहने वाली ,मैं तेरी ख़ामोशियों से मर रहा हूँ Share on X
जो नसीब में नहीं होता , वो रोने से भी नहीं मिलता ? ? Share on X
कभी-कभी दर्द इतना बड़ जाता है कि,अगर कोई गलती से भी गले लगा ले तो आंख छलक जाए Share on X
जिन्दगी भी आजकल जुदा जुदा सी लगती है, साँस भी लू तो कमबख्त जख्मो को हवा लगती है? ? Share on X
वो कहती थी कि मैं दिल का बहुत अच्छा हूँ फिर ना जाने क्यो आज बुरा बताकर छोड़ गयी …? ? Share on X
वही किस्सा वही तेरी बेरुखी और वही तुम……एक ही एहसास हम कितनी बार लिखें ….. Share on X

फेसबुक दर्द भरे स्टेटस

घाटे और मुनाफे का बाज़ार नहीं… इश्क़ एक इबादत है, कारोबार नहीं…. Share on X
पास आने की ख्वाइशें तो बहुत थी मगर पास आकर पता चला मोहब्बत फासलों में है ? ? Share on X
किसने कहा कि हम झूठ नहीं बोलते एक बार हमारी खैरियत पूछ कर तो देखो ? ? Share on X
बहुत दिनों बाद उसे देखा, दिल नहीं भरा पर आँखें भर आईं….? ? Share on X
खिलौना बन गयी हूँ उसके हाथों की , रूठता वो है टूटती मैं हूँ…? ? Share on X
तुझे भी प्यार है मुझसे मैं जानता हूं सनम, ये बात और है कि मुझसे कभी कहा तौ नहीं Share on X
मेरे अकेलेपन को मेरा शौख ना समझो यारो, बड़े ही प्यार से तोहफा दिया है किसी चाहने वाले ने. Share on X
लिखते हैं सदा उन्हीं के लिए, जिन्होंने हमें कभी पढ़ा ही नहीं. Share on X
बस एक दुआ है खुदा से, तू हमेशा मेरी जिंदगी में रहे. Share on X
तुम सोचते होगे की आज याद नहीं किया, कभी भूले ही नहीं तो याद क्या करे. Share on X
मिला है सब कुछ तो फरियाद क्या करे, दिल हो परेशान तो जजबात क्या करे. Share on X
जिंदगी रही तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेंगे, भूल गया तो समझ लेना खुदा ने हमें याद कर लिया| Share on X
इससे मिलते जुलते स्टेटस पढ़ने के लिए आप Whatsapp One Line Status व Attitude Status for FB Profile Pic in Hindi भी पढ़ सकते हैं|ज़्यादा जानकारी के लिए पढ़ते रहे हमारी वेबसाइट|

About the author

admin