Eid mubarak 2021: जैसा की हम सब जानते ही है की ईद उल फितर का पर्व इस्लामिक धर्म का त्यौहार है| इसका इस्लामिक धर्म में बहुत महत्व है| इसको पूरे विश्व के सभी इस्लामिक धर्म के अनुयाइयों द्वारा बड़े अच्छे से मनाया जाता है| ईद के त्यौहार का सभी पूरे वर्ष इंतज़ार करते है क्युकी यह एक बहुत ही भव्य त्यौहार है| ईद उल फितर का त्यौहार रमज़ान के पावन महीने के ख़तम होने के बाद आता है| यह एक भाईचारे का त्यौहार है| इस दिन सब नए कपडे पहनकर एकजुट होकर सुबह की नमाज़ पढ़ते है और एक दुसरे के गले मिलकर भाईचारा बढ़ाते है| आजके इस पोस्ट में हम आपको ईद मुबारकबाद सन्देश, ईद की बधाई संदेश, chand raat mubarak, eid mubarakbad in hindi, ईद की मुबारकबाद, ईद मुबारकबाद एसएमएस, साहरी, स्टेटस, एसएमएस हिंदी फॉण्ट, हिंदी और उर्दू शायरी आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं|
ईद की मुबारकबाद 2021
When is eid 2021: अगर आप जानना चाहते है की Eid Kitne Tarikh Ko Hai तो हम आपको बता दे की हिन्दुस्तान में ईद 2021 (Eid al-Fitr 2021) यानी की eid mubarak 2021 13 मई 2021 को शुरू होकर 14 मई 2021 को खत्म होगी| आइये देखें eid mubarakbad, eid mubarak bad image, ईद मुबारक शायरी, shayari mubarakbad eid, id mubarakbad, Eid Mubarak WhatsApp DP, ईद की बधाई हिंदी में, ईद की बधाई दी, Eid Mubarak Status in Hindi, eid mubarakbad messages का full collection जिन्हे आप whatsapp व facebook पर share कर सकते हैं|
रात को नया चाँद मुबारक,
चाँद को चाँदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक….
अब हम आपको eid mubarakbad, eid mubarak bad image, shayari mubarakbad eid
id mubarakbad, ईद की बधाई हिंदी में, ईद मुबारक फोटो, ईद की बधाई दी, बकरा ईद की मुबारकबाद, ईद की मुबारकबाद मैसेज, ईद की मुबारकबाद संदेश, ईद उल जुहा की मुबारकबाद, चाँद रात की मुबारकबाद, चाँद रात मुबारक हो, ईद मुबारक हिंदी शायरी, ईद मुबारक मैसेज, Eid Mubarak Wishes in Hindi, ईद मुबारक हो, ईद मुबारक सन्देश, ईद मुबारक sms hindi, ईद मुबारक 2020, ईद की बधाई, ईद मुबारक शेरो शायरी, आदि की जानकारी देंगे|
ईद का चाँद जो देखा तो तमन्ना लिपटी
उन से तक़रीब-ए-मुलाक़ात का रिश्ता निकला
ईद का यह त्यौहार बहुत ही ख़ास होता है| इस पर्व के उपलक्ष में eid mubarakbad for girlfriend, eid mubarak ho wishes for lover, alvida mahe ramzan, eid mubarak wishes for my husband, Advance Eid Mubarak Sms, eid mubarak wishes in marathi, eid mubarak shayri 2 line, eid mubarak bad images free download, advance eid mubarak pics, eid mubarak gift, Ramzan Mubarak Shayari, eid mubarakbad in urdu, eid mubarak ho 2020 आदि की जानकारी के लिए इस पोस्ट की मदद ले सकते हैं|
आग़ाज़ ईद है, अंजाम ईद है;
सच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है;
जिसने भी रखे रोज़े;
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।
ईद मुबारक़!
तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह;
फूलों में होती है खुशबु जिस तरह;
अल्लाह तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियाँ दे;
ज़मीन पर होती है बारिश जिस तरह।
ईद मुबारक!
आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी;
करदे माफ़ हम लोगो की सारी नाफ़रमानी;
ईद का दिन आज आओ मिलकर करें यही वादा;
खुदा की ही राहों में हम चलेंगे सदा यही है हमारा वादा।
ईद मुबारक!
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो…
कोई तुम्हे इतना चाहे हो बताना,
कोई तुम्हारी फिकर करे तो बताना,
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा,
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा,
कोई मेरे अंदाज में कहे तो बताना…
इन ईद की मुबारकबाद को आप Hindi, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Kannada, Malayalam, Nepali के Language व Font के अनुसार बधाई सन्देश, alvida mahe ramzan, Poem के Image, Wallpapers, स्पेशल ईद 2020, Photos, इस साल के साथ वर्ष 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 के लिए Message, SMS, Sayings, Slogans, Quotes, Pictures अपने परिवार, दोस्तों, friends, girlfriend, boyfriend, पति-पत्नी, अम्मी, अब्बू, शोहर, बेगम, रिश्तेदार, बॉस, टीचर आदि को विशेष पिक्स, shubecchha, शुभेच्छा, फोटो, इमेजेज, वॉलपेपर आदि जिसे आप whatsapp, facebook व instagram पर अपने groups में share कर सकते हैं|
आज के दिन क्या घटा छाई है,
चारों और खुशियों की क्या फिज़ा छाई हैं,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
तुम भी करलो बंदगी आज ईद आई है….
ऐ चाँद तुम उनको मेरा पैगाम कह देना,
ख़ुशी का दिन और हसी की शाम देना,
जब वो देखे तुझे बहार आकर,
जब वो देखे तुझे बहार आकर,
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना…
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को
|| ईद मुबारक ||
ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन
आपके आँगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चाँद
और मेहेकता रहे फूलों का चमन ईद के एक दिन
|| ईद की हार्दिक शुभकामनाएँ ||
चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते हैं मिल जाये वोह आपको..
|| ईद सन्देश ||
यह दिन Jammu Kashmir, Hyderabad, Lucknow, Agra, Uttar Pradesh, Uttarakhand, Dehradun, Arunachal, Meghalaya, Mizoram, Mussorie, West Bengal,Kerala, Jharkhand, Karnataka, mumbai, pune, Noida, Jaipur, Maharashtra, Haryana, Himachal Pradesh, Bihar, Chhattisgarh, Delhi, Gujarat, Haryana, Tripura, Manipur, Sikkim, Gangtok, Nagaland, UP, Punjab, Bhutan, Dehradun, Madhya pradesh, Punjab, Rajasthan, Tamil Nadu सहित अन्य राज्यों में मनाया जाता है|
यूँ तो इबादत बहुत की तुमने,
रोजे में खुदा से मोहब्बत की तुमने,
चलो अब वक्त आया है की इबादत का सिला पाए,
चाँद निकल आया है चाँद निकल आया है,
मुबारक को चाँद, चलो ईद का जश्न मनाएं||
हर पल अल्लाह को याद हो तुम,
हर लम्हा अल्लाह की पन्नाह में हो तुम,
हर वक़्त अल्लाह के अमान में हो तुम,
क्यूंकि मेरी दुआओं में हो तुम..
|| उल-फितर ईद मुबारक ||